शिमला: देशभर में भारतीय जनता पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा द्वारा सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. शिमला में आयोजित इस सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल में जल्द और कभी भी भाजपा की सरकार बनाने की बात कही और सुखविंदर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
शिमला लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने कहा, "जिस तरह से भाजपा पूरे देश में आगे बढ़ रही है, उससे यह तय है कि बहुत जल्द ही हिमाचल प्रदेश में कभी भी फिर से भारतीय जनता पार्टी विराजमान होगी. क्योंकि वर्तमान सरकार इस प्रदेश को लगातार कर्ज में डुबाने को पूरी तरह से जुटी हुई है. सुखविंदर सरकार ने एक लाख से ज्यादा करोड़ का ऋण ले लिया है. वहीं, विकास के मामले में सुक्खू सरकार एक भी नई ईंट लगाने में नाकामयाब रही है".
सांसद सुरेश कश्यप ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है. चाहे बात महिलाओं के ऊपर हो अत्याचार हो या चाहे वन, रेत, शराब और चिट्टा माफिया हो, जो आज प्रदेश को अपने गिरफ्त में ले चुके हैं. हिमाचल प्रदेश के अधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं कि उन पर कितना प्रेशर है और सरकार उनके साथ किस प्रकार का बर्ताव कर रही है. विमल नेगी जैसे इंजीनियर को आत्महत्या करने की नौबत आ गई.
सांसद कश्यप ने कहा, वर्तमान की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रिकॉर्ड एक लाख करोड़ का लोन लिया गया है. विमल नेगी की रहस्यमई मौत हो गई, चंबा हत्याकांड हुआ, पानी महंगा हुआ, वॉटर सेस लागू हुआ, बसों में सफर महंगा हुआ. बेरोजगार रोजगार का इंतजार करते रहे हैं. महिलाएं 1500 रुपये का इंतजार कर रही हैं., लेकिन कांग्रेस सरकार ने जनहित में कुछ नहीं किया. केवल जन विरोधी निर्णय ही लिए हैं. आज प्रदेश के युवा, महिला, किसान और बागवान खुद को ठगा महसूस करते हैं. देश में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है और माफिया राज चल रहा है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा देशभर के सभी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित कर रही है. हिमाचल में भाजपा के 18 लाख मेंबर हैं और 27 हज़ार सक्रिय सदस्य है. सुरेश कश्यप ने कहा कि आज 13 राज्य में भाजपा की विशुद्ध रूप से सरकार है. हिमाचल प्रदेश में भी जल्द और कभी भी भाजपा की सरकार बन सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार राज्य को कर्ज के भविष्य चल बोझ तले डुबाने में जुटी हुई है प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है और माफिया राज चल रहा है ऐसे में प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द भाजपा की सरकार बने.
ये भी पढ़ें: एक लाख का बिजली बिल आने पर भड़की कंगना रनौत, सुक्खू सरकार को दी भेडियों की संज्ञा