ETV Bharat / state

मैदानी राज्यों में गर्मी का 'प्रहार', ठंडक पाने के लिए पर्यटक चढ़ रहे पहाड़, पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार - TOURISTS GATHERED IN HIMACHAL

मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी के चलते हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य हिल स्टेशन पर्यटकों से गुलजार है.

शिमला में पर्यटकों का लगा जमावड़ा
शिमला में पर्यटकों का लगा जमावड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 1:51 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 4:54 PM IST

3 Min Read

शिमला: इन दिनों मैदानी राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. तपती गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में चिलचिलाती धूप और हीट वेव से राहत पाने के लिए मैदानी राज्यों से पर्यटक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. वहीं, सैलानियों के जमघट लगने से इन दिनों राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य हिल स्टेशन गुलजार होने लगे हैं, जिससे एक बार फिर से पर्यटन कारोबार में तेजी देखी जा रही है.

शिमला, कुल्लू, मनाली और डलहौजी गुलजार

हालांकि, समर सीजन 15 अप्रैल से शुरू होता है, लेकिन आगामी तीन दिन की छुट्टियों के चलते पर्यटक पहाड़ो पर घूमने पहुच रहे हैं. शिमला, कुल्लू, मनाली और डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थानों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर सैलानियों को जमघट लगना शुरू हो चुका है.

शिमला में पर्यटकों का लगा जमावड़ा (ETV Bharat)

होटल कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

वहीं, इस बार सैलानियों के आने से समर सीजन में होटल कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है. दरअसल बीते 2 पर्यटन सीजन में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने मायूसी देखी जा रही थी, जिसके लिए यहां पर मौसम की मार बड़ा कारण माना जा रहा है. बीते विंटर सीजन में न के बराबर बर्फबारी हुई, यही नहीं इससे पहले भी भारी बरसात से पर्यटन कारोबार पर इसका असर देखा गया, लेकिन इस बार गर्मियों के सीजन में मैदानी इलाकों में अप्रैल के शुरुआत में ही चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगी है, जिसके चलते अभी से ही बड़ी तादाद में सैलानी पहाड़ों का रुख करने लगे हैं.

शिमला के होटलों में एडवांस बुकिंग

इस हफ्ते लॉन्ग वीकेंड पर अभी से ही एडवांस बुकिंग होने से कई होटल पैक हो गए हैं. शिमला में 60 फीसदी होटल में एडवांस बुकिंग हो गई है. ऐसे में वीकेंड पर 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी होने की उम्मीद है. समर सीजन को लेकर पर्यटन निगम के होटलों में पर्यटकों को लुभाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. होटलों में खास कर पहाड़ी व्यजंक परोसे जाएंगे.

ठंडक पाने के लिए पर्यटक चढ़ रहे पहाड़
ठंडक पाने के लिए पर्यटक चढ़ रहे पहाड़ (ETV Bharat)

टूरिस्टों के लिए होटल मेन्यू में हिमाचली व्यंजन

पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा, "पर्यटन निगम के होटलों में भी सैलानी अभी से ही एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं, जिससे करीब 60 फीसदी तक होटलों में बुकिंग हो चुकी है. राज्य भर में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए निगम के होटलों में विशेष रूप से कई आयोजन किए जा रहे हैं. इसके साथ ही हिमाचली व्यंजन का भी विशेष मेन्यू बनाया गया है. पर्यटन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस हफ्ते लॉन्ग वीकेंड से पहले ही बड़ी तादाद में पर्यटक आने लगे हैं. इस हफ्ते भी 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी देखी जा रही है".

शिमला में पर्यटकों का लगा जमावड़ा
शिमला में पर्यटकों का लगा जमावड़ा (ETV Bharat)

मैदानी क्षेत्रों में गर्मी पड़ने से शिमला गुलजार

वही होटल कारोबारी इंद्रजीत सिंह "इस बार समर सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. अभी से ही पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और एडवांस बुकिंग हो रही है. विंटर सीजन में काफी कम बर्फबारी देखने को मिली थी, जिससे पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था, लेकिन जिस तरह से मैदान में गर्मी पड़ रही है. उसकी वजह से पर्यटक अभी से ही बड़ी संख्या में शिमला पहुंचने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम ने ली करवट, बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का दौर शुरू, अलर्ट जारी

शिमला: इन दिनों मैदानी राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. तपती गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में चिलचिलाती धूप और हीट वेव से राहत पाने के लिए मैदानी राज्यों से पर्यटक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. वहीं, सैलानियों के जमघट लगने से इन दिनों राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य हिल स्टेशन गुलजार होने लगे हैं, जिससे एक बार फिर से पर्यटन कारोबार में तेजी देखी जा रही है.

शिमला, कुल्लू, मनाली और डलहौजी गुलजार

हालांकि, समर सीजन 15 अप्रैल से शुरू होता है, लेकिन आगामी तीन दिन की छुट्टियों के चलते पर्यटक पहाड़ो पर घूमने पहुच रहे हैं. शिमला, कुल्लू, मनाली और डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थानों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर सैलानियों को जमघट लगना शुरू हो चुका है.

शिमला में पर्यटकों का लगा जमावड़ा (ETV Bharat)

होटल कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

वहीं, इस बार सैलानियों के आने से समर सीजन में होटल कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है. दरअसल बीते 2 पर्यटन सीजन में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने मायूसी देखी जा रही थी, जिसके लिए यहां पर मौसम की मार बड़ा कारण माना जा रहा है. बीते विंटर सीजन में न के बराबर बर्फबारी हुई, यही नहीं इससे पहले भी भारी बरसात से पर्यटन कारोबार पर इसका असर देखा गया, लेकिन इस बार गर्मियों के सीजन में मैदानी इलाकों में अप्रैल के शुरुआत में ही चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगी है, जिसके चलते अभी से ही बड़ी तादाद में सैलानी पहाड़ों का रुख करने लगे हैं.

शिमला के होटलों में एडवांस बुकिंग

इस हफ्ते लॉन्ग वीकेंड पर अभी से ही एडवांस बुकिंग होने से कई होटल पैक हो गए हैं. शिमला में 60 फीसदी होटल में एडवांस बुकिंग हो गई है. ऐसे में वीकेंड पर 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी होने की उम्मीद है. समर सीजन को लेकर पर्यटन निगम के होटलों में पर्यटकों को लुभाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. होटलों में खास कर पहाड़ी व्यजंक परोसे जाएंगे.

ठंडक पाने के लिए पर्यटक चढ़ रहे पहाड़
ठंडक पाने के लिए पर्यटक चढ़ रहे पहाड़ (ETV Bharat)

टूरिस्टों के लिए होटल मेन्यू में हिमाचली व्यंजन

पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा, "पर्यटन निगम के होटलों में भी सैलानी अभी से ही एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं, जिससे करीब 60 फीसदी तक होटलों में बुकिंग हो चुकी है. राज्य भर में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए निगम के होटलों में विशेष रूप से कई आयोजन किए जा रहे हैं. इसके साथ ही हिमाचली व्यंजन का भी विशेष मेन्यू बनाया गया है. पर्यटन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस हफ्ते लॉन्ग वीकेंड से पहले ही बड़ी तादाद में पर्यटक आने लगे हैं. इस हफ्ते भी 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी देखी जा रही है".

शिमला में पर्यटकों का लगा जमावड़ा
शिमला में पर्यटकों का लगा जमावड़ा (ETV Bharat)

मैदानी क्षेत्रों में गर्मी पड़ने से शिमला गुलजार

वही होटल कारोबारी इंद्रजीत सिंह "इस बार समर सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. अभी से ही पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और एडवांस बुकिंग हो रही है. विंटर सीजन में काफी कम बर्फबारी देखने को मिली थी, जिससे पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था, लेकिन जिस तरह से मैदान में गर्मी पड़ रही है. उसकी वजह से पर्यटक अभी से ही बड़ी संख्या में शिमला पहुंचने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम ने ली करवट, बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का दौर शुरू, अलर्ट जारी

Last Updated : April 11, 2025 at 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.