ललितपुर: इंदौर के हनीमून कपल के गायब होने और राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री में मिनट दर मिनट नए खुलासे हो रहे हैं. शिलांग पुलिस जिन 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की है दरअसल, वो तीनों मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं.
इनमें एक आकाश राजपूत को शिलांग पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर से रविवार की रात गिरफ्तार किया है. जबकि, राज कुशवाहा और एक अन्य को शिलांग पुलिस ने इंदौर के पकड़ा है. राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने खुद ही यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया है.
ललितपुर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि शिलांग पुलिस ने ललितपुर से राजा रघुवंशी हत्याकांड में आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया है. शिलांग पुलिस 4 गाड़ियों से आई थी. उनके साथ 2 आरोपी और थे जो इंदौर से गिरफ्तार किए गए थे.
बताया जा रहा है कि तीनों एक ही परिवार के हैं और इंदौर में रहते थे. इन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या क्यों और किसके कहने पर की, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. शिलांग पुलिस की पूछताछ के बाद यह बात उजागर हो सकती है.
वहीं, राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हत्याकांड में राज कुशवाह का नाम सामने आया है. इसका मतलब है कि हत्या में सोनम का हाथ हो सकता है. राज कुशवाह सोनम के परिवारिक कारोबार का कर्मचारी था. वे लगातार फोन पर बात करते थे. जब उनकी शादी तय हुई थी, तब वे दोनों खुश थे.
विपुल ने बताया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि सोनम ऐसा कुछ करेगी. मेघालय सरकार दूसरों की संलिप्तता के बारे में झूठ नहीं बोल रही है. मैंने अब तक राज कुशवाह को कभी नहीं देखा, मैंने सिर्फ उसका नाम सुना है. सोनम इसमें शामिल हो सकती है. वे केवल मां कामाख्या मंदिर में पूजा करने के लिए असम जाने वाले थे. उसके बाद, वे शिलांग चले गए.
बताया जा रहा है कि सोनम के पिता की एक माइका फैक्ट्री है, जिसमें राज कुशवाहा काम करता था. उसी फैक्ट्री में सोनम भी एचआर डिपार्टमेंट में थी. शादी से पहले सोनम का अफेयर इसी राज कुशवाहा से चल रहा था.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने इसी अफेयर के लिए सोनम ने राजा रघुवंशी की सुपारी देकर उसे मरवा दिया. वहीं, सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी का कहना है कि राज घटना से दो दिन पहले तक फैक्ट्री में काम कर रहा था.
सोनम की मां संगीता का कहना है कि उनकी बेटी मिल गई, बस इसी बात की तसल्ली है. लेकिन दिल में अब भी दर्द है. अब हम जानना चाहते हैं कि राजा की हत्या के पीछे कौन था. बेटी लौटी है, लेकिन राजा को हमने खो दिया.
आकाश राजपूत की दादी ने बताया कि उसका पूरा परिवार इंदौर में पिछले 20 साल से रह रहा है. यहां गांव में उसके चाचा और हम दादा दादी रहते हैं. आकाश 2 दिन पहले गांव आया था. घटना के संबंध में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है. आकाश ने घटना के बारे में कुछ नहीं बताया था.