गाजीपुर: शिलांग हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने सोमवार की सुबह यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने सोनम को गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा है. ढाबे में सोनम किस हाल में है उसका एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सोनम बदहवास दिख रही है. वह बेहद मायूस और गुमसुम सी बैठी दिख रही है.
बता दें कि 21 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर के नए-नवेले शादीशुदा कपल राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने मेघालय गए थे. वहां कामाख्या देवी के दर्शन के बाद राजा और सोनम शिलांग चले गए थे. शिलांग में दोनों ने घूमने के लिए स्कूटर किराए पर लिया था. स्कूटर पर घूमते हुए एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है.
इसके बाद सोनम और राजा रघुवंशी लापता हो गए थे. दोनों का कोई सुराग नहीं लग रहा था. इस बीच 2 जून को शिलांग की ही एक घाटी में राजा रघुवंशी का शव मिला था. लेकिन, सोनम का कुछ पता नहीं चल रहा था. शिलांग पुलिस के साथ राजा रघुवंशी और सोनम के परिवार वाले उसकी तलाश में जुटे थे.
राजा का शव मिले एक सप्ताह हो जाने के बाद भी सोनम के नहीं मिलने पर परिवार वाले सीबीआई जांच की मांग करने लगे. इस बीच रविवार की रात शिलांग पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से 2 आरोपी राज कुशवाहा और विशाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, तीसरे आरोपी आकाश राजपूत को यूपी के ललितपुर से पकड़ा.
#WATCH | Shillong: On the Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi case, Vivek Syiem, Superintendent of Police, East Khasi Hills, says, " once the team reaches there, they will arrest her and take transit remand... yes, it appears so (sonam had a boyfriend)... two teams of meghalaya… pic.twitter.com/tVRL3S8g1V
— ANI (@ANI) June 9, 2025
इस कार्रवाई के कुछ ही घंटे बाद यानी सोमवार की सुबह यूपी के गाजीपुर में सोनम रघुवंशी अचानक सामने आ गई. गाजीपुर के एक ढाबे में वह बदहवास हालत में मिली. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह किस तरह से मायूस और गुमसुम सी बैठी है.
वहीं, मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम का कहना है कि राज कुशवाहा सोनम का प्रेमी है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही सोनम सामने आई है. पुलिस सभी पकड़े गए लोगों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. जल्द ही हनीमून मर्डर की कहानी सामने आएगी.
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री में राज कुशवाहा का क्या कनेक्शन; भाई बोला- सोनम का हो सकता है हत्या में हाथ