ETV Bharat / state

शत्रुघ्न सिन्हा ने की मंत्री ओपी चौधरी की सीएम से शिकायत, 'इन्हें पद से हटाइए, रोकी है शिक्षक भर्ती की फाइल' - SHATRUGHAN SINHA COMPLAIN

सुशासन तिहार में लोगों से समस्याओं को लेकर शिकायतें मांगी गई है. महासमुंद में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ शिकायत हुई है.

FINANCE MINISTER OP CHOUDHARY
सुशासन तिहार में मंत्री के खिलाफ शिकायत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 11, 2025 at 4:25 PM IST

2 Min Read

महासमुंद: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार का आयोजन किया है. जनता से उनकी समस्याओं और सरकारी योजनाओं को लेकर सुझाव और शिकायत मांगी गई है. इस दौरान महासमुंद में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां सुशासन तिहार के तहत एक शख्स ने राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने ओपी चौधरी को वित्त मंत्री के पद से हटाने की मांग की है.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ शिकायत: महासमुंद पिथौरा विकासखंड के छिबर्रा गांव के शत्रुघ्न सिन्हा ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को लेकर सीएम साय से शिकायत की है. इस कंप्लेन में उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को मंत्रीपद से हटाए जाने की मांग की है. सुशासन तिहार में शत्रुघ्न सिन्हा ने शिकायत में लिखा है कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शिक्षक भर्ती की फाइल रोकी है. इसलिए उन्हें पद से हटाया जाए.

वित्त मंत्री के खिलाफ ग्रामीण की शिकायत (ETV BHARAT)

विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 57 हजार शिक्षकों की कमी को स्वीकारते हुए भर्ती का वादा किया था. लोकसभा चुनाव से पहले 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा भी की गई थी. इसके बावजूद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शिक्षक भर्ती की फाइल को रोककर रखा है और अनुमति नहीं दे रहे हैं. अतः श्रीमान से निवेदन है कि ओपी चौधरी को वित्त विभाग से हटाने की कृपा करें- शत्रुघ्न सिन्हा, ग्रामीण, छिबर्रा गांव, पिथौरा विकासखंड

complain On Finance Minister
सुशासन तिहार में मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ शिकायत (ETV BHARAT)

सीएम ने शिकायत पर दी प्रतिक्रिया: सुशासन तिहार में आए इस शिकायत पर सीएम विष्णुदेव साय ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी के तहत सारे वादे को पूरा करने का काम कर रही है. अधिकांश घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, भर्तियां भी हो रही हैं और सुशासन स्थापित हो रहा है.

पिछली सरकार के समय हुए कई घोटालों में कुछ लोग जेल जा चुके हैं और कुछ के जाने की भी तैयारी है. अब तक 7 से 8 हजार लोगों की विभिन्न विभागों में भर्तियां हो चुकी है. शिक्षा विभाग में भी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

सीलबंद कमरे में तहव्‍वुर राणा से पूछताछ शुरू, NIA की स्‍पेशल टीम उगलवाएगी पूरा सच!

सुशासन तिहार में जगी लोगों की उम्मीद, पुरानी समस्याएं जल्द सुलझने का भरोसा

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों का अल्टीमेटम, जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन, पीएम मोदी से करेंगे शिकायत

महासमुंद: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार का आयोजन किया है. जनता से उनकी समस्याओं और सरकारी योजनाओं को लेकर सुझाव और शिकायत मांगी गई है. इस दौरान महासमुंद में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां सुशासन तिहार के तहत एक शख्स ने राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने ओपी चौधरी को वित्त मंत्री के पद से हटाने की मांग की है.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ शिकायत: महासमुंद पिथौरा विकासखंड के छिबर्रा गांव के शत्रुघ्न सिन्हा ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को लेकर सीएम साय से शिकायत की है. इस कंप्लेन में उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को मंत्रीपद से हटाए जाने की मांग की है. सुशासन तिहार में शत्रुघ्न सिन्हा ने शिकायत में लिखा है कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शिक्षक भर्ती की फाइल रोकी है. इसलिए उन्हें पद से हटाया जाए.

वित्त मंत्री के खिलाफ ग्रामीण की शिकायत (ETV BHARAT)

विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 57 हजार शिक्षकों की कमी को स्वीकारते हुए भर्ती का वादा किया था. लोकसभा चुनाव से पहले 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा भी की गई थी. इसके बावजूद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शिक्षक भर्ती की फाइल को रोककर रखा है और अनुमति नहीं दे रहे हैं. अतः श्रीमान से निवेदन है कि ओपी चौधरी को वित्त विभाग से हटाने की कृपा करें- शत्रुघ्न सिन्हा, ग्रामीण, छिबर्रा गांव, पिथौरा विकासखंड

complain On Finance Minister
सुशासन तिहार में मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ शिकायत (ETV BHARAT)

सीएम ने शिकायत पर दी प्रतिक्रिया: सुशासन तिहार में आए इस शिकायत पर सीएम विष्णुदेव साय ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी के तहत सारे वादे को पूरा करने का काम कर रही है. अधिकांश घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, भर्तियां भी हो रही हैं और सुशासन स्थापित हो रहा है.

पिछली सरकार के समय हुए कई घोटालों में कुछ लोग जेल जा चुके हैं और कुछ के जाने की भी तैयारी है. अब तक 7 से 8 हजार लोगों की विभिन्न विभागों में भर्तियां हो चुकी है. शिक्षा विभाग में भी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

सीलबंद कमरे में तहव्‍वुर राणा से पूछताछ शुरू, NIA की स्‍पेशल टीम उगलवाएगी पूरा सच!

सुशासन तिहार में जगी लोगों की उम्मीद, पुरानी समस्याएं जल्द सुलझने का भरोसा

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों का अल्टीमेटम, जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन, पीएम मोदी से करेंगे शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.