पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी में टॉप कमांडर शशिकांत गंझू को बड़ी जिम्मेवारी मिली है. एक महीने पहले टीएसपीसी के टॉप कमांडर आक्रमण गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आक्रमण गंझू टीएसपीसी में दूसरा सबसे बड़ा कमांडर और 15 लाख का इनामी था.
आक्रमण ही टीएसपीसी की सारी जिम्मेवारी को संभालता था. आक्रमण की गिरफ्तारी के बाद शशिकांत को टीएसपीसी में बड़ी जिम्मेवारी मिली है. शशिकांत पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के नागद का रहने वाला है. शशिकांत पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा है.
शशिकांत टीएसपीसी का जोनल कमांडर है. जबकि आक्रमण रीजनल कमांडर रहा है. शशिकांत पलामू, लातेहार और चतरा में टीएसपीसी के कमान को संभाल रहा है. इस पर झारखंड के विभिन्न इलाकों में 40 से अधिक नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप हैं.
आक्रमण और शशिकांत ने टीएसपीसी को किया था मजबूत
आक्रमण गंझू और शशिकांत गंझू तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के गठन के दौरान से जुड़े हुए हैं. आक्रमण टीएसपीसी में एरिया कमांडर और शशिकांत कैडर सदस्य के रूप में शामिल हुआ था. बाद में दोनों ने पलामू, चतरा और लातेहार सीमा पर संगठन को मजबूत किया. जिसके बाद आक्रमण गंझू टीएसपीसी का सेकंड इन कमांड बन गया था.
टीएसपीसी का प्रभाव पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, रांची और रामगढ़ में रहा है. फिलहाल संगठन का प्रभाव पलामू, लातेहार, रांची, हजारीबाग के सीमावर्ती इलाकों में है. टीएसपीसी का सबसे बड़ा टॉप कमांडर ब्रजेश गंझू है, जिस पर 25 लाख का इनाम है. 2005-06 में माओवादी से अलग होकर टीएसपीसी बना था.
टीएसपीसी में कितने बचे हैं कमांडर ?
2021-22 के बाद से पुलिस एवं सुरक्षाबलों के अभियान में टीएसपीसी के कई कमांडर पकड़े गए और मुठभेड़ में मारे गए हैं. टीएसपीसी में ब्रजेश गंझू, शशिकांत गंझू, मुखदेव यादव समेत आधा दर्जन इनामी नक्सली कमांडर है. पुलिस सभी को टारगेट कर अभियान चला रही है.
पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि सभी नक्सल संगठनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस लगातार आत्मसमर्पण करने की अपील भी कर रही है. साथ ही कार्रवाई भी कर रही है. टीएसपीसी, माओवादी समेत अन्य नक्सली संगठनों के कमांडरों को टारगेट पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: नक्सल विरोधी अभियान में खुफिया सूचना को किया जाएगा मजबूत, अभियान में की जाएगी SAT की तैनाती
नक्सली आक्रमण गंझू टीएसपीसी के हथियार और पैसे का रखता था हिसाब! पत्नी के पास जाता था लेवी का पैसा
नक्सली संगठन टीएसपीसी का चतरा पुलिस को खुला चैलेंजः आक्रमण गंझू को कोर्ट में करें पेश नहीं तो...!
चतरा पुलिस ने तोड़ी नक्सलियों की कमर, दबोचा गया 18 लाख का इनामी आक्रमण गंझू