ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रि पर ह्रदयविदारक घटना, नवजात को झाड़ियों में फेंका - SHAMEFUL INCIDENT IN JASHPUR

चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान यह हृदयविदारक घटना सामने आई है.

JASHPUR ON CHAITRA NAVRATRI
जशपुर में दिल दहला देने वाली घटना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 31, 2025 at 2:53 PM IST

Updated : March 31, 2025 at 8:06 PM IST

2 Min Read

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक नवजात बच्ची मिली है. राजपुरी नदी के किनारे झाड़ियों में इस बच्ची को किसी ने फेंक दिया था. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस की टीम पहुंची और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राहगीरों ने दी सूचना: यह घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है, जहां राजपुरी नदी के किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली. राहगीरों ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी, तो उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बगीचा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला.

जशपुर की दिल दहला देने वाली घटना (ETV BHARAT)

बच्ची अस्पताल में भर्ती: थाना प्रभारी ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. बगीचा के खंड चिकित्सा अधिकारी सुनील लकड़ा ने बताया कि पुलिस के माध्यम से झाड़ियों में नवजात बच्ची के मिलने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद बच्ची को बगीचा के अस्पताल लाया गया.

बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ठंड की वजह से बच्ची को हाइपोथर्मिया हो रहा था, लेकिन उसका इलाज चल रहा है. बेहतर इलाज के लिए इस बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा-सुनील लकड़ा,बीएमओ, बगीचा

जांच में जुटी पुलिस: बगीचा थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्ची को छोड़ने वाली महिला की तलाश जारी है.

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 25 लाख की इनामी महिला नक्सली का मिला शव

रेणुका सिंह और अमर अग्रवाल ने सदन में नहीं पूछा एक भी सवाल, जानिए आपके विधायक विधानसभा में कितने एक्टिव

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक नवजात बच्ची मिली है. राजपुरी नदी के किनारे झाड़ियों में इस बच्ची को किसी ने फेंक दिया था. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस की टीम पहुंची और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राहगीरों ने दी सूचना: यह घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है, जहां राजपुरी नदी के किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली. राहगीरों ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी, तो उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बगीचा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला.

जशपुर की दिल दहला देने वाली घटना (ETV BHARAT)

बच्ची अस्पताल में भर्ती: थाना प्रभारी ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. बगीचा के खंड चिकित्सा अधिकारी सुनील लकड़ा ने बताया कि पुलिस के माध्यम से झाड़ियों में नवजात बच्ची के मिलने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद बच्ची को बगीचा के अस्पताल लाया गया.

बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ठंड की वजह से बच्ची को हाइपोथर्मिया हो रहा था, लेकिन उसका इलाज चल रहा है. बेहतर इलाज के लिए इस बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा-सुनील लकड़ा,बीएमओ, बगीचा

जांच में जुटी पुलिस: बगीचा थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्ची को छोड़ने वाली महिला की तलाश जारी है.

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 25 लाख की इनामी महिला नक्सली का मिला शव

रेणुका सिंह और अमर अग्रवाल ने सदन में नहीं पूछा एक भी सवाल, जानिए आपके विधायक विधानसभा में कितने एक्टिव

Last Updated : March 31, 2025 at 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.