ETV Bharat / state

शकूर खान 10 जून तक रिमांड पर, 7 बार गया पाकिस्तान, कई गोपनीय जानकारियां भेजी - SHAKOOR KHAN REMAND

शकूर खान पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को गोपनीय जानकारी भेजने का आरोप, वह 15 वर्षों में सात बार पाकिस्तान गया और दूतावास से जुड़ा रहा.

जासूसी का आरोपी शकूर खान
जासूसी का आरोपी शकूर खान (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 4, 2025 at 5:32 PM IST

3 Min Read

जयपुर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हैंडलर्स को राजस्थान के सरहदी इलाकों की गोपनीय और संवेदनशील जानकारियां भेजने के आरोपी शकूर खान को 10 जून तक इंटेलिजेंस रिमांड पर रखा गया है. इंटेलिजेंस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं और पूरे जासूसी नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी हैं. अधिकारियों ने अब पासपोर्ट कार्यालय से शकूर के विदेश मूवमेंट की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. इसके साथ ही उसकी कॉल डिटेल्स और लोकेशन का भी गहन विश्लेषण किया जा रहा है, जिससे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.

दानिश से संपर्क और ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन: आईजी (इंटेलिजेंस) विष्णुकांत गुप्ता ने बताया कि शकूर खान को 10 जून तक रिमांड पर लिया गया है. अब तक की जांच में सामने आया है कि जैसलमेर जिला रोजगार कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात शकूर खान पिछले 15 वर्षों में सात बार पाकिस्तान जा चुका है. वहां वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हैंडलर्स से मुलाकात करता था और उनके निर्देशों पर भारत से गोपनीय जानकारियां इकट्ठा कर उन्हें भेजता था.

इसे भी पढ़ें- शकूर खान के तीन मोबाइल ने उगले जासूसी के राज, पाकिस्तानी दूतावास के पूर्व अधिकारी का भी निकला खास

उसके संबंध यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी सामने आए हैं, जिसे जासूसी के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मल्होत्रा, पाकिस्तान दूतावास के पूर्व कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी. जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि शकूर खान की दानिश से लगातार बातचीत होती थी. दानिश ने ही शकूर की पाकिस्तान यात्राओं की व्यवस्था कई बार करवाई थी.

बिना अनुमति गया पाकिस्तान, कई संपर्कों के सबूत: विष्णुकांत गुप्ता ने बताया कि शकूर खान को इंटेलिजेंस टीम ने जैसलमेर से हिरासत में लिया था. पांच दिन की संयुक्त पूछताछ के बाद 3 जून को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 जून तक इंटेलिजेंस की रिमांड पर भेजा गया. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने कभी भी विभाग को पाकिस्तान जाने की जानकारी नहीं दी. जांच एजेंसियों को यह भी पता चला है कि उसका पाकिस्तानी दूतावास के दर्जनभर कर्मचारियों और अधिकारियों से सीधा संपर्क रहा है.

इसे भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारी शकूर से हो रही पूछताछ, एसपी सुधीर चौधरी की अपील- संदिग्ध व्यक्ति के बारे में दें जानकारी

सहायक कर्मचारी के रूप में भर्ती, तीन बार हुआ प्रमोशन: जांच में सामने आया है कि शकूर खान वर्ष 2000 में जैसलमेर जिला रोजगार कार्यालय में सहायक कर्मचारी के रूप में भर्ती हुआ था. इसके बाद उसे तीन बार प्रमोशन मिला और वह सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद तक पहुंचा. इस दौरान वह लगातार पाकिस्तान दूतावास के संपर्क में रहा. उसके प्रमुख संपर्क दानिश को हाल ही में भारत में अवांछनीय गतिविधियों में शामिल होने के चलते वापस पाकिस्तान भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के पूर्व पीए पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप, खुफिया एजेंसियों ने जैसलमेर से पकड़ा

जयपुर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हैंडलर्स को राजस्थान के सरहदी इलाकों की गोपनीय और संवेदनशील जानकारियां भेजने के आरोपी शकूर खान को 10 जून तक इंटेलिजेंस रिमांड पर रखा गया है. इंटेलिजेंस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं और पूरे जासूसी नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी हैं. अधिकारियों ने अब पासपोर्ट कार्यालय से शकूर के विदेश मूवमेंट की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. इसके साथ ही उसकी कॉल डिटेल्स और लोकेशन का भी गहन विश्लेषण किया जा रहा है, जिससे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.

दानिश से संपर्क और ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन: आईजी (इंटेलिजेंस) विष्णुकांत गुप्ता ने बताया कि शकूर खान को 10 जून तक रिमांड पर लिया गया है. अब तक की जांच में सामने आया है कि जैसलमेर जिला रोजगार कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात शकूर खान पिछले 15 वर्षों में सात बार पाकिस्तान जा चुका है. वहां वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हैंडलर्स से मुलाकात करता था और उनके निर्देशों पर भारत से गोपनीय जानकारियां इकट्ठा कर उन्हें भेजता था.

इसे भी पढ़ें- शकूर खान के तीन मोबाइल ने उगले जासूसी के राज, पाकिस्तानी दूतावास के पूर्व अधिकारी का भी निकला खास

उसके संबंध यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी सामने आए हैं, जिसे जासूसी के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मल्होत्रा, पाकिस्तान दूतावास के पूर्व कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी. जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि शकूर खान की दानिश से लगातार बातचीत होती थी. दानिश ने ही शकूर की पाकिस्तान यात्राओं की व्यवस्था कई बार करवाई थी.

बिना अनुमति गया पाकिस्तान, कई संपर्कों के सबूत: विष्णुकांत गुप्ता ने बताया कि शकूर खान को इंटेलिजेंस टीम ने जैसलमेर से हिरासत में लिया था. पांच दिन की संयुक्त पूछताछ के बाद 3 जून को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 जून तक इंटेलिजेंस की रिमांड पर भेजा गया. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने कभी भी विभाग को पाकिस्तान जाने की जानकारी नहीं दी. जांच एजेंसियों को यह भी पता चला है कि उसका पाकिस्तानी दूतावास के दर्जनभर कर्मचारियों और अधिकारियों से सीधा संपर्क रहा है.

इसे भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारी शकूर से हो रही पूछताछ, एसपी सुधीर चौधरी की अपील- संदिग्ध व्यक्ति के बारे में दें जानकारी

सहायक कर्मचारी के रूप में भर्ती, तीन बार हुआ प्रमोशन: जांच में सामने आया है कि शकूर खान वर्ष 2000 में जैसलमेर जिला रोजगार कार्यालय में सहायक कर्मचारी के रूप में भर्ती हुआ था. इसके बाद उसे तीन बार प्रमोशन मिला और वह सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद तक पहुंचा. इस दौरान वह लगातार पाकिस्तान दूतावास के संपर्क में रहा. उसके प्रमुख संपर्क दानिश को हाल ही में भारत में अवांछनीय गतिविधियों में शामिल होने के चलते वापस पाकिस्तान भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के पूर्व पीए पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप, खुफिया एजेंसियों ने जैसलमेर से पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.