शाहजहांपुर/एटा/उन्नाव : शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दुखद हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा नेशनल हाईवे 24 पर सड़क किनारे बेतरतीब खड़े ट्रक में कार के टकराने से हुआ. दुर्घटना में दो साल के बच्चे की भी जान चली गई है. दुर्घटना में घायल एक बच्चे और महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. परिवार गोरखपुर का रहने वाला था और वे सभी कार से गर्मियों की छुट्टियां बिताने नैनीताल जा रहे थे. वहीं एटा दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. उन्नाव में बारात से लौट रही वैन पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
कार से नैनीताल जा रहा था परिवार
गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी कुछ लोग कार से नैनीताल घूमने जा रहे थे. रोजा क्षेत्र के जमुका गांव के पास हाईवे किनारे बेतरतीब तरीके से मौरंग उतार रहे ट्रक में कार पीछे से टकरा गई. दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है. इसके अलावा कार सवार 3 लोग घायल हो गए हैं. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के सीएमएस डॉ. नेपाल सिंह के मुताबिक दुर्घटना में घायलों को लेकर पुलिस यहां पहुंची थी. जिनमें एक महिला, पुरुष और एक मासूम बच्चे की मौत हो चुकी थी. जबकि एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज चल रहा है.
एटा में सड़क हादसे में दो की मौत, 5 गंभीर
एटा रिजोर थाना क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड स्थित रामनगर गांव के समीप दो बाइकों की आमने सामने भीषण में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया. जिनमें दो लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई.
थाना प्रभारी रिजोर जितेंद्र पाल गौतम ने बताया कि रामनगर के समीप हुए सड़क हादसे में श्याम सिंह पुत्र मूलचन्द्र (40) और हरवीर पुत्र गया प्रसाद निवासी फरीदा गोकुल थाना जनपद फिरोजाबाद की मौत हुई है. बाइकसवार नगला मोड थाना सिढ़पुरा से नामकरण में शामिल होकर दावत खा कर घर वापस जा रहे थे. दूसरी बाइक पर सवार संगीता पत्नी शिशुपाल सनी पुत्र हरिश्चंद्र ऋषि पुत्र शिशुपाल पंवास अपनी बहन की शादी में शामिल होने जा रहे थे. दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए थे. इलाज के बाद सभी अपने घर चले गए हैं.
उन्नाव में बारात से लौट रही वैन पलटी, दो की मौत, नौ घायल
उन्नाव के थाना दही थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वैन पुरवा-दही मार्ग पर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी थी.
सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि हादसे में मृतकों की पहचान अर्जुन (65 वर्ष), पुत्र बजरंग निवासी सोनिक थाना दही और आरसी (4 वर्ष), पुत्री बिजेन्द्र निवासी कुमारखेड़ा थाना माखी के रूप में हुई है. घायलों में मोनू (45 वर्ष), पुत्र वीरपाल, निवासी कुमारखेड़ा थाना माखी, सोनू कुमार (34 वर्ष), पुत्र रामनारायण, निवासी छतईखेड़ा थाना अजगैन, जितेन्द्र (28 वर्ष), पुत्र रामप्रसाद, निवासी कस्बा अजगैन थाना अजगैन, आरवी (8 वर्ष) और गोलू (5 वर्ष), पुत्रियां सुभाष, निवासी सोनिक थाना दही, प्रिया (8 वर्ष) और आकांक्षा (14 वर्ष), पुत्रियां ननहक्के, निवासी किलयानी थाना अजगैन शामिल हैं. घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 2 की हालत गंभीर