ETV Bharat / state

सोफिया कुरैशी पर बदले विजय शाह, सवाल का तपाक से यूं दिया जवाब - VIJAY SHAH STAGE WITH MOHAN YADAV

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद पहली बार मंच पर नजर आएंगे विजय शाह, शहडोल में बिरसा मुंडा पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल.

VIJAY SHAH STAGE WITH MOHAN YADAV
सोफिया कुरैशी विवाद के बाद पहली बार मंच पर नजर आए विजय शाह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 9, 2025 at 5:35 PM IST

Updated : June 9, 2025 at 5:56 PM IST

3 Min Read

शहडोल: बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि पर शहडोल के ब्यौहारी में 'कोल जनजातीय सम्मेलन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम कोल समाज के द्वारा आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे. उनके साथ प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह भी रहेंगे. बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद से कुंवर विजय शाह पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर दिखाई देंगे.

मंत्री विजय शाह ने कहा, नो कमेंट

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने जब से कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया है, उसके बाद से ही विवादों से घिरे हुए हैं. तभी से विजय शाह कैबिनेट बैठकों से भी नदारद थे. हालांकि अब वे शहडोल के ब्यौहारी में आयोजित बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. इसी सिलसिले में शहडोल पहुंचे हैं. जहां उनके सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा, "नो कमेंट, कुछ और हो तो बोलिए".

विजय शाह ने कहा, नो कमेंट्स (ETV Bharat)

हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर के दिए थे आदेश

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुंवर विजय शाह ने एक कार्यक्रम में मंच से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बता दिया था. जिसके बाद से उनके बयान पर विवाद शुरू हो गया था. जबलपुर हाईकोर्ट ने बीती 14 मई को स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके खिलाफ मंत्री विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.

Vijay Shah stage with Mohan Yadav
मोहन यादव के साथ सामिल होंगे विजय शाह (ETV Bharat)

कब और कहां दिया था विवादित बयान

विजय शाह ने बीती 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "उन्होंने (पाकिस्तान) कपड़े उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने के उनके घर भेजा.

Shahdol Vijay Shah attended program
कोल समाज द्वारा आयोजित किया गया है कार्यक्रम (ETV Bharat)

अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा की तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. देश का मान सम्मान हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति-समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं."

शहडोल: बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि पर शहडोल के ब्यौहारी में 'कोल जनजातीय सम्मेलन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम कोल समाज के द्वारा आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे. उनके साथ प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह भी रहेंगे. बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद से कुंवर विजय शाह पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर दिखाई देंगे.

मंत्री विजय शाह ने कहा, नो कमेंट

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने जब से कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया है, उसके बाद से ही विवादों से घिरे हुए हैं. तभी से विजय शाह कैबिनेट बैठकों से भी नदारद थे. हालांकि अब वे शहडोल के ब्यौहारी में आयोजित बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. इसी सिलसिले में शहडोल पहुंचे हैं. जहां उनके सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा, "नो कमेंट, कुछ और हो तो बोलिए".

विजय शाह ने कहा, नो कमेंट्स (ETV Bharat)

हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर के दिए थे आदेश

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुंवर विजय शाह ने एक कार्यक्रम में मंच से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बता दिया था. जिसके बाद से उनके बयान पर विवाद शुरू हो गया था. जबलपुर हाईकोर्ट ने बीती 14 मई को स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके खिलाफ मंत्री विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.

Vijay Shah stage with Mohan Yadav
मोहन यादव के साथ सामिल होंगे विजय शाह (ETV Bharat)

कब और कहां दिया था विवादित बयान

विजय शाह ने बीती 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "उन्होंने (पाकिस्तान) कपड़े उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने के उनके घर भेजा.

Shahdol Vijay Shah attended program
कोल समाज द्वारा आयोजित किया गया है कार्यक्रम (ETV Bharat)

अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा की तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. देश का मान सम्मान हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति-समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं."

Last Updated : June 9, 2025 at 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.