ETV Bharat / state

शहडोल के वेदांत और निशा सेपक टकरा में दिलाएंगे पदक, नेशनल गेम्स के लिए हुए सेलेक्ट - SEPAK TAKRAW GAME SHAHDOL

स्कूल नेशनल के लिए सेलेक्ट हुए शहडोल के वेदांत मिश्रा और निशा कोल. वे सेपक टकरा गेम में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : March 28, 2025 at 1:18 PM IST

2 Min Read

शहडोल: आदिवासी बाहुल्य शहडोल खेलों की दुनिया में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराता है. यहां के खिलाड़ी खेल की विधा में बहुत आगे हैं. सेपक टकरा जैसे नए गेम में भी यहां के युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए नेशनल गेम्स तक अपनी पकड़ बना रहे हैं. शहडोल जिले से दो खिलाड़ियों का स्कूल नेशनल गेम्स के लिए सेलेक्शन हुआ है.

नेशनल के लिए सेलेक्ट हुए खिलाड़ी

सेपक टकरा गेम्स के कोच रामकिशोर चौरसिया ने बताया "स्कूल नेशनल के लिए सेपक टकरा गेम्स में शहडोल के वेदांत मिश्रा और निशा कोल का सेलेक्शन हुआ है. इन दोनों खिलाड़ियों का चयन 17 वर्ष के मुकाबले के लिए हुआ है. अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्कूल लेवल का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेला गया था, जिसमें शहडोल के वेदांत मिश्रा और निशा कोल ने शानदार खेल दिखाया था. वेदांत शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 के छात्र हैं, वहीं निशा कोल राजपूत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरहा की कक्षा 9 की छात्रा हैं."

कब और कहां होंगे नेशनल गेम्स

बता दें कि मणिपुर के इंफाल में स्कूल नेशनल गेम्स होने हैं. यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक चलेगी. और सेपक टकरा में चयनित खिलाड़ियों का प्री-नेशनल कोचिंग कैंप 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक इंदौर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी शामिल होंगे.

खिलाड़ियों से मुलाकात कर भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

सेपक टकरा मुकाबले के नेशनल के लिए सेलेक्ट इन दोनों खिलाड़ियों से कलेक्टर केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव ने मुलाकात कर चर्चा की. साथ ही उनके बेहतरीन खेल के लिए और आगे भी मेडल जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं.

क्या है सेपक टकरा गेम

सेपक टकरा को किक वॉलीबॉल के नाम से भी जाना जाता है. यह दक्षिण-पूर्व एशिया का एक खेल है, जो वॉलीबॉल से मिलता-जुलता है. इसे पैर, घुटने, सिर और छाती से खेला जाता है. एक मैच दो टीमों द्वारा खेला जाता है, जिनमें से प्रत्येक में तीन खिलाड़ी होते हैं.

शहडोल: आदिवासी बाहुल्य शहडोल खेलों की दुनिया में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराता है. यहां के खिलाड़ी खेल की विधा में बहुत आगे हैं. सेपक टकरा जैसे नए गेम में भी यहां के युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए नेशनल गेम्स तक अपनी पकड़ बना रहे हैं. शहडोल जिले से दो खिलाड़ियों का स्कूल नेशनल गेम्स के लिए सेलेक्शन हुआ है.

नेशनल के लिए सेलेक्ट हुए खिलाड़ी

सेपक टकरा गेम्स के कोच रामकिशोर चौरसिया ने बताया "स्कूल नेशनल के लिए सेपक टकरा गेम्स में शहडोल के वेदांत मिश्रा और निशा कोल का सेलेक्शन हुआ है. इन दोनों खिलाड़ियों का चयन 17 वर्ष के मुकाबले के लिए हुआ है. अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्कूल लेवल का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेला गया था, जिसमें शहडोल के वेदांत मिश्रा और निशा कोल ने शानदार खेल दिखाया था. वेदांत शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 के छात्र हैं, वहीं निशा कोल राजपूत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरहा की कक्षा 9 की छात्रा हैं."

कब और कहां होंगे नेशनल गेम्स

बता दें कि मणिपुर के इंफाल में स्कूल नेशनल गेम्स होने हैं. यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक चलेगी. और सेपक टकरा में चयनित खिलाड़ियों का प्री-नेशनल कोचिंग कैंप 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक इंदौर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी शामिल होंगे.

खिलाड़ियों से मुलाकात कर भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

सेपक टकरा मुकाबले के नेशनल के लिए सेलेक्ट इन दोनों खिलाड़ियों से कलेक्टर केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव ने मुलाकात कर चर्चा की. साथ ही उनके बेहतरीन खेल के लिए और आगे भी मेडल जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं.

क्या है सेपक टकरा गेम

सेपक टकरा को किक वॉलीबॉल के नाम से भी जाना जाता है. यह दक्षिण-पूर्व एशिया का एक खेल है, जो वॉलीबॉल से मिलता-जुलता है. इसे पैर, घुटने, सिर और छाती से खेला जाता है. एक मैच दो टीमों द्वारा खेला जाता है, जिनमें से प्रत्येक में तीन खिलाड़ी होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.