शहडोल: अभी हाल ही में विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स के लिए स्टेट लेवल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसका आयोजन भोपाल में किया गया और इस राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी हिस्सा लिया. जिसमें स्टेट लेवल में हुए इस कंपटीशन में आदिवासी अंचल के पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के छात्रों का जलवा बरकरार रहा, इस यूनिवर्सिटी के फिशरीज डिपार्टमेंट ने तो ऐसा स्टार्टअप मॉडल तैयार कर दिया. जिसे प्रदेश भर में पहला स्थान मिला.
मध्य प्रदेश में शंभूनाथ यूनिवर्सिटी का बजा डंका
पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के फिशरीज डिपार्टमेंट के एचओडी अमित निगम बताते हैं की "मध्य प्रदेश शासन की ओर से सृजन के तहत स्टार्टअप बेस्ड मॉडल बनाने थे, जिसमें कई कैटेगरी थी और हर कैटेगरी में प्रदेश भर के हर इंस्टीट्यूट से तीन-तीन मॉडल भेजे जाने थे. हमारे पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी से भी सभी कैटेगरी में मॉडल भेजे गए थे. इस तरह से पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के बच्चों ने भी इस कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया था. जहां उन्होंने अपना परचम लहराया. यूनिवर्सिटी का नाम रोशन कर दिया और इस आदिवासी अंचल के यूनिवर्सिटी का डंका बजा दिया.
प्रदेश में ये स्टार्टअप मॉडल बना नंबर वन
शहडोल में पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी की जो फिशरीज डिपार्टमेंट है. उसने स्टेट लेवल कंपटीशन में कमाल कर दिखाया है. आर्नामेंटल फिश कल्चर का स्टार्टअप बेस्ड मॉडल भेजा था, जो कि पूरे मध्य प्रदेश में काफी सराहा गया और प्रथम स्थान हासिल किया. ये स्टार्टअप बेस्ड मॉडल मत्स्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर वंदना राम के निर्देशन में भेजा गया था. रूरल टेक्नोलॉजी कैटेगरी में इस स्टार्टअप बेस्ड मॉडल को फर्स्ट प्राइज मिला. इस मॉडल को हर देखने वाले ने खूब सराहा.
- महू के अनीश ने CBSE में किया टॉप, 500 में से 497 अंक किए हासिल
- शासकीय कॉलेज में लाखों का स्कॉलरशिप घोटाला, शिकायत के बाद जिम्मेदारों के फूले हाथ-पैर
इसके अलावा कंप्यूटर साइंस विभाग को हेल्थ साइंस और लाइफ साइंस श्रेणी में पूरे स्टेट लेवल में तीसरा पुरस्कार मिला. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक विभाग का जो मॉडल था. थर्ड आई फॉर ए ब्लाइंड पर्सन टॉपिक पर उन्हें विशेष सराहना मिली और इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट को मॉडल को पेटेंट कराने का सजेशन भी दिया गया.