ETV Bharat / state

शहडोल में बड़ा एक्सीडेंट, बरातियों से भरी पिकअप और बाइक की टक्कर, 4 की मौत - SHAHDOL ROAD ACCIDENT

शहडोल में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी पिकअप पलटी, चार लोगों की हुई मौत.

SHAHDOL ROAD ACCIDENT
बरातियों से भरी पिकअप और बाइक की टक्कर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 21, 2025 at 8:23 PM IST

2 Min Read

शहडोल: जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. जिसमें बरातियों से भरी एक पिकअप वाहन की टक्कर बाइक से ऐसी हुई कि पिकअप पलट गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं कई लोग घायल हैं.

एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत

घटना शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र की है, जहां करौंदिया गड़ा रोड पर यह बड़ा एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही थी, जो बारातियों से भरे पिकअप वाहन से टकरा गई. टक्कर ऐसी हुई की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल रेफर किया गया है. करीब 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बरात लेकर लौट रही थी पिकअप

बताया जा रहा है कि यह पिकअप वाहन सीधी जिले के बहेरा डोल के मझौली से बारात लेकर लौट रही थी, जो की देवलोंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव जा रही थी. ये बारात बैगा समाज के एक परिवार की थी. जहां लौटते समय करौंदिया गड़ा रोड पर बाइक से टकराने के बाद पिकअप और बाइक का एक्सीडेंट हुआ है. इस घटना के बाद करौंदिया गांव और मझौली क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही देवलोंद थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल पास के ही अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि "हादसे में चार लोगों की मौत और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. मामले में कार्रवाई की जा रही है."

शहडोल: जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. जिसमें बरातियों से भरी एक पिकअप वाहन की टक्कर बाइक से ऐसी हुई कि पिकअप पलट गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं कई लोग घायल हैं.

एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत

घटना शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र की है, जहां करौंदिया गड़ा रोड पर यह बड़ा एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही थी, जो बारातियों से भरे पिकअप वाहन से टकरा गई. टक्कर ऐसी हुई की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल रेफर किया गया है. करीब 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बरात लेकर लौट रही थी पिकअप

बताया जा रहा है कि यह पिकअप वाहन सीधी जिले के बहेरा डोल के मझौली से बारात लेकर लौट रही थी, जो की देवलोंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव जा रही थी. ये बारात बैगा समाज के एक परिवार की थी. जहां लौटते समय करौंदिया गड़ा रोड पर बाइक से टकराने के बाद पिकअप और बाइक का एक्सीडेंट हुआ है. इस घटना के बाद करौंदिया गांव और मझौली क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही देवलोंद थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल पास के ही अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि "हादसे में चार लोगों की मौत और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. मामले में कार्रवाई की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.