शहडोल: जयसिंहनगर थाना की पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते दिन गिरूई खुर्द गांव के जंगल में स्थित झोपड़ी से 121 बोरियों में करीब 3 करोड़ से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया गया था. जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. अब करीब एक सप्ताह बाद पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तारी के दौरान 61 किलो गांजा बरामद
जांच के दौरान मिले तथ्य के आधार पर ब्यौहारी निवासी कन्हैया गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कन्हैया कुख्यात अपराधी है, गांजा का पुराना विक्रेता रहा है और कई पुराने अपराध के मामले उस पर दर्ज हैं. वहीं, दूसरा आरोपी राजेश तिवारी, उर्फ राजू पकड़ा गया है, जो शहडोल-रीवा रोड पर ढाबा चलाता है. गिरफ्तारी के दौरान राजू के पास से 61 किलो गांजा भी बरामद किया गया है.
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दूसरे राज्यों से गांजा लाया जा रहा था और कन्हैया लाल गुप्ता उसे अलग-अलग लोगों से संपर्क कर गांजा खपाता था. फिलहाल विवेचना जारी है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.
- खेतों में फसल नहीं ठसाठस भरी थी इस चीज की 121 बोरियां, बाजार में करोड़ों है कीमत
- मुरैना से दिल्ली भेजा चारा, ट्रक खुला तो मिला 6.20 करोड़ का बोरियों में भरभर कर गांजा
आरोपियों से पूछताछ जारी
एसपी रामजी श्रीवास्तव बताते हैं कि "19 मई को थाना जयसिंहनगर में सूचना मिली थी कि गिरुई खुर्द गांव के जंगल के बीच बने खेत में गांजा पड़ा हुआ है. इस सूचना पर जयसिंहनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से लगभग 38 क्विंटल 26 किलो गांजा जब्त किया. इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी. जांच के दौरान 2 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ जारी है."