ETV Bharat / state

आखिर करोड़ों का गांजा किसका था, क्या यहां चलता है नशे का बड़ा कारोबार - SHAHDOL GANJA SMUGGLE ACCUSE CAUGHT

शहडोल में बीते दिन जब्त किया गया था 3 करोड़ का गांजा, जांच करते हुए पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार.

SHAHDOL GANJA SMUGGLING 2 ACCUSED ARRESTED
गांजा तस्करी के 2 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2025 at 4:42 PM IST

2 Min Read

शहडोल: जयसिंहनगर थाना की पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते दिन गिरूई खुर्द गांव के जंगल में स्थित झोपड़ी से 121 बोरियों में करीब 3 करोड़ से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया गया था. जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. अब करीब एक सप्ताह बाद पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

गिरफ्तारी के दौरान 61 किलो गांजा बरामद

जांच के दौरान मिले तथ्य के आधार पर ब्यौहारी निवासी कन्हैया गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कन्हैया कुख्यात अपराधी है, गांजा का पुराना विक्रेता रहा है और कई पुराने अपराध के मामले उस पर दर्ज हैं. वहीं, दूसरा आरोपी राजेश तिवारी, उर्फ राजू पकड़ा गया है, जो शहडोल-रीवा रोड पर ढाबा चलाता है. गिरफ्तारी के दौरान राजू के पास से 61 किलो गांजा भी बरामद किया गया है.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दूसरे राज्यों से गांजा लाया जा रहा था और कन्हैया लाल गुप्ता उसे अलग-अलग लोगों से संपर्क कर गांजा खपाता था. फिलहाल विवेचना जारी है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

आरोपियों से पूछताछ जारी

एसपी रामजी श्रीवास्तव बताते हैं कि "19 मई को थाना जयसिंहनगर में सूचना मिली थी कि गिरुई खुर्द गांव के जंगल के बीच बने खेत में गांजा पड़ा हुआ है. इस सूचना पर जयसिंहनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से लगभग 38 क्विंटल 26 किलो गांजा जब्त किया. इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी. जांच के दौरान 2 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ जारी है."

शहडोल: जयसिंहनगर थाना की पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते दिन गिरूई खुर्द गांव के जंगल में स्थित झोपड़ी से 121 बोरियों में करीब 3 करोड़ से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया गया था. जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. अब करीब एक सप्ताह बाद पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

गिरफ्तारी के दौरान 61 किलो गांजा बरामद

जांच के दौरान मिले तथ्य के आधार पर ब्यौहारी निवासी कन्हैया गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कन्हैया कुख्यात अपराधी है, गांजा का पुराना विक्रेता रहा है और कई पुराने अपराध के मामले उस पर दर्ज हैं. वहीं, दूसरा आरोपी राजेश तिवारी, उर्फ राजू पकड़ा गया है, जो शहडोल-रीवा रोड पर ढाबा चलाता है. गिरफ्तारी के दौरान राजू के पास से 61 किलो गांजा भी बरामद किया गया है.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दूसरे राज्यों से गांजा लाया जा रहा था और कन्हैया लाल गुप्ता उसे अलग-अलग लोगों से संपर्क कर गांजा खपाता था. फिलहाल विवेचना जारी है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

आरोपियों से पूछताछ जारी

एसपी रामजी श्रीवास्तव बताते हैं कि "19 मई को थाना जयसिंहनगर में सूचना मिली थी कि गिरुई खुर्द गांव के जंगल के बीच बने खेत में गांजा पड़ा हुआ है. इस सूचना पर जयसिंहनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से लगभग 38 क्विंटल 26 किलो गांजा जब्त किया. इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी. जांच के दौरान 2 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ जारी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.