ETV Bharat / state

शहडोल में हाथियों का हल्ला बोल, देसी अंदाज में लोगों को ऐसे किया जा रहा सावधान - SHAHDOL ELEPHANT MOVEMENT

शहडोल के ब्यौहारी क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने मचाया आतंक. गेंहू की फसलों को किया बर्बाद. हाथियों के मूवमेंट से किसानों में दहशत.

SHAHDOL ELEPHANT MOVEMENT
हाथियों के झुंड ने मचाया आतंक (Getty Imagre)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 6:46 PM IST

3 Min Read

शहडोल: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगा हुआ हाथी और बाघों का कॉरिडोर है. ऐसे में यहां अक्सर हाथियों की दस्तक होती रहती है. पिछले कुछ समय से शहडोल में हाथियों के झुंड ने हल्लाबोला है, जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं वन विभाग हाथियों के झुंड के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. साथ ही आसपास के ग्रामीणों को हाथियों के मूमवेंट को लेकर सूचित कर दिया है.

शहडोल में गजराज का हल्लाबोल

पश्चिम ब्यौहारी वाले क्षेत्र में एक बार फिर से हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है. यह हाथी पिछले कई दिनों से जंगल में घूम रहे हैं. रात होते ही किसानों की फसलों पर हल्ला बोल देते हैं, जिससे किसानों के बीच में दहशत का माहौल बना हुआ है. इन दिनों महुआ का सीजन है और हाथी महुआ की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं. इसके अलावा रवि सीजन की फसलें भी हैं, जिसके चलते हाथी किसानों के खेतों की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं. दिन में तो हाथी जंगलों में रहते हैं, लेकिन रात होते ही फसलों पर धावा बोल देते हैं, जिससे फसलें चौपट हो रही हैं.

हाथियों के झुंड ने किसानों की उड़ाई नीदें (ETV Bharat)

हाथियों के मूवमेंट की ग्रामीणों को दी सूचना

हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर है. वनकर्मी गांव जाकर हाथियों की पहले से ही ग्रामीणों को सूचना भी दे रहे हैं. वन विभाग की टीम ने जगह-जगह जाकर माइक से अनाउंस कर बताया कि 20 से 22 हाथियों का झुंड आया हुआ है, इसलिए कोई भी रात में खेत-खलिहान और महुआ बीनने जैसे आदि कामों के लिए बाहर ना जाए. कोशिश करें कि पक्के मकान में रहें या पक्के मकान की छत पर चले जाएं."

वन विभाग की टीम ने बताया, " अब तक हाथी किसी के घर में नहीं घुसे हैं, सिर्फ फसल खाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए पैनिक न हों, परेशान न हों, हाथी दिखे तो वन विभाग की टीम को अलर्ट करें. वन विभाग की टीम सदैव आपके साथ खड़ी रहेगी, परेशान होने की जरूरत नहीं है."

Shahdol Elephant movement
मुनादी कराकर हाथियों के मूवमेंट की सूचना दी गई (ETV Bharat)

बाणसागर तक हाथियों का मूवमेंट

उत्तर वन मंडल के डीएफओ तरुणा वर्मा का कहना है कि " शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र पश्चिम ब्यौहारी में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है. पश्चिम ब्यौहारी के अलारा बीट और उसके आसपास से जो क्षेत्र लगा हुआ है, उसमें बाणसागर तक ये हाथियों का मूवमेंट रहता है. हाथी वहां से वापस आ जाते हैं, पूरी मॉनिटरिंग हो रही है. पूरा स्टाफ अलर्ट पर है, वहीं गांव वालों को पहले से ही सूचना दे दी गई है."

Shahdol Forest department alert
हाथियों के मूवमेंट पर वन विभाग की नजर (ETV Bharat)

हाथियों की पहली पसंद बना शहडोल संभाग

पिछले कुछ सालों से शहडोल संभाग हाथियों की पसंदीदा जगह बना हुआ है. 55 से 60 की संख्या में हाथी उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में परमानेंट तौर पर रहते हैं. छत्तीसगढ़ से अनूपपुर, शहडोल, उमरिया से बांधवगढ टाइगर रिजर्व तक इनका कॉरिडोर है. आए दिन शहडोल संभाग के तीनों जिलों में हाथियों के मूवमेंट की खबरें रहती हैं.

शहडोल: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगा हुआ हाथी और बाघों का कॉरिडोर है. ऐसे में यहां अक्सर हाथियों की दस्तक होती रहती है. पिछले कुछ समय से शहडोल में हाथियों के झुंड ने हल्लाबोला है, जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं वन विभाग हाथियों के झुंड के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. साथ ही आसपास के ग्रामीणों को हाथियों के मूमवेंट को लेकर सूचित कर दिया है.

शहडोल में गजराज का हल्लाबोल

पश्चिम ब्यौहारी वाले क्षेत्र में एक बार फिर से हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है. यह हाथी पिछले कई दिनों से जंगल में घूम रहे हैं. रात होते ही किसानों की फसलों पर हल्ला बोल देते हैं, जिससे किसानों के बीच में दहशत का माहौल बना हुआ है. इन दिनों महुआ का सीजन है और हाथी महुआ की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं. इसके अलावा रवि सीजन की फसलें भी हैं, जिसके चलते हाथी किसानों के खेतों की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं. दिन में तो हाथी जंगलों में रहते हैं, लेकिन रात होते ही फसलों पर धावा बोल देते हैं, जिससे फसलें चौपट हो रही हैं.

हाथियों के झुंड ने किसानों की उड़ाई नीदें (ETV Bharat)

हाथियों के मूवमेंट की ग्रामीणों को दी सूचना

हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर है. वनकर्मी गांव जाकर हाथियों की पहले से ही ग्रामीणों को सूचना भी दे रहे हैं. वन विभाग की टीम ने जगह-जगह जाकर माइक से अनाउंस कर बताया कि 20 से 22 हाथियों का झुंड आया हुआ है, इसलिए कोई भी रात में खेत-खलिहान और महुआ बीनने जैसे आदि कामों के लिए बाहर ना जाए. कोशिश करें कि पक्के मकान में रहें या पक्के मकान की छत पर चले जाएं."

वन विभाग की टीम ने बताया, " अब तक हाथी किसी के घर में नहीं घुसे हैं, सिर्फ फसल खाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए पैनिक न हों, परेशान न हों, हाथी दिखे तो वन विभाग की टीम को अलर्ट करें. वन विभाग की टीम सदैव आपके साथ खड़ी रहेगी, परेशान होने की जरूरत नहीं है."

Shahdol Elephant movement
मुनादी कराकर हाथियों के मूवमेंट की सूचना दी गई (ETV Bharat)

बाणसागर तक हाथियों का मूवमेंट

उत्तर वन मंडल के डीएफओ तरुणा वर्मा का कहना है कि " शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र पश्चिम ब्यौहारी में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है. पश्चिम ब्यौहारी के अलारा बीट और उसके आसपास से जो क्षेत्र लगा हुआ है, उसमें बाणसागर तक ये हाथियों का मूवमेंट रहता है. हाथी वहां से वापस आ जाते हैं, पूरी मॉनिटरिंग हो रही है. पूरा स्टाफ अलर्ट पर है, वहीं गांव वालों को पहले से ही सूचना दे दी गई है."

Shahdol Forest department alert
हाथियों के मूवमेंट पर वन विभाग की नजर (ETV Bharat)

हाथियों की पहली पसंद बना शहडोल संभाग

पिछले कुछ सालों से शहडोल संभाग हाथियों की पसंदीदा जगह बना हुआ है. 55 से 60 की संख्या में हाथी उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में परमानेंट तौर पर रहते हैं. छत्तीसगढ़ से अनूपपुर, शहडोल, उमरिया से बांधवगढ टाइगर रिजर्व तक इनका कॉरिडोर है. आए दिन शहडोल संभाग के तीनों जिलों में हाथियों के मूवमेंट की खबरें रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.