ETV Bharat / state

फसल कटाई के लिए आ गई गजब मशीन, घंटों का काम होगा मिनटों में, सरकार दे रही जबरदस्त सब्सिडी - Harvesting Reaper Binder Machine

फसल को बोने के बाद उसकी कटाई सबसे मश्किल काम है. आज कल फसल को काटने की नई नई मशीने आ गई हैं. उन्हीं में से हैं स्वचलित रीपर मशीन और रीपर कंबाइंडर मशीन, जिनसे किसान अपने खेतों में धान और गेहूं की कटाई आसानी से कर सकता है. यह मशीनें 40 मजदूरों का काम खुद करने की क्षमता रखती हैं.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 11:02 AM IST

HARVESTING REAPER BINDER MACHINE
ऑटोमेटिक रीपर मशीन से फसलों की कटाई (ETV Bharat Graphics)

शहडोल: मध्य प्रदेश में तो वैसे कई फसलों का उत्पादन किया जाता है, लेकिन धान और गेंहू की फसल प्रमुखता से लगाई जाती है. ये दोनों फसल ऐसी होती हैं जिसकी कटाई के लिए किसानों को काफी परेशान भी होना पड़ता है. क्योंकि आज के समय में मजदूरी महंगी हो चुकी है और मजदूर समय पर मिलते भी नहीं है. ऐसे में अब कई ऐसी छोटी-छोटी मशीन भी आने लगी हैं जो किसानों के काफी काम की हैं, ये मशीन समय भी बचाती हैं और लागत भी कम लगती है. सबसे बड़ी बात इन मशीनों पर किसानों के लिए सरकार भी अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है.

रितेश पयासी, असिस्टेंट इंजीनियर, कृषि अभियांत्रिकी विभाग (ETV Bharat)

धान, गेंहू की कटाई के लिए गजब मशीन
कृषि अभियांत्रिकी विभाग शहडोल के असिस्टेंट इंजीनियर रितेश पयासी कहते हैं कि, ''आज के समय में धान की कटाई हो या गेहूं की, इसके लिए मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है. मजदूरों की कमी आजकल हर क्षेत्र में हो रही है. साथ ही साथ जब हार्वेस्टर से भी इन फसलों की कटाई होने के बाद उसमे खेतों में लोग नरवाई की समस्या को देखकर आग लगा देते हैं जो एक बड़ी समस्या है. ऐसे में इन सबको ध्यान में रखते हुए कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा दो मशीन एक स्वचलित रीपर मशीन और एक रीपर कम बाइंडर मशीन बनाई गई, जिनसे किसान अपने खेतों की धान और गेहूं की कटाई आसानी से कर सकता है और नरवाई जलाने की आवश्यकता भी नहीं होगी. मजदूरों की समस्या भी कृषक की दूर होगी.''

reapers used in wheat harvesting
रीपर मशीन से धान और गेहूं की कटाई (ETV Bharat)

कैसे काम करती है मशीन ?
स्वचालित रीपर मशीन में 5 एचपी का एक इंजन होता है और हाथ से चलाई जाती है. इससे धान और गेंहू के फसल की कटाई करना बहुत आसान हो जाता है. इस मशीन को कोई भी चला सकता है. रीपर कम बाइंडर मशीन इस मशीन में कृषक धान और गेहूं काट के फसल की बंधाई भी कर सकता है. जिसे लोकल भाषा में बोझा बांधना या गठान बांधना भी कहते हैं. इन दोनों मशीनों में धान, गेहूं की कटाई हार्वेस्टर के मुकाबले फसल के नीचे से होती है तो निरवाई जलाने की समस्या का भी समाधान हो जाता है.

मशीनों पर कितनी सब्सिडी
स्वचालित रीपर मशीन कि कीमत एक लाख 40 हजार से एक लाख 50 हजार तक होती है. इसमें शासन की ओर से 75 हजार तक का अनुदान भी है. इस मशीन में कृषक एक से डेढ़ घंटे में एक एकड़ की धान या गेहूं की कटाई कर सकता है. इसके अलावा रीपर कम बाइंडर मशीन 5 लाख कीमत में आती है. इस मशीन में भी शासन के माध्यम से अधिकतम ढाई लाख तक की छूट है. यह मशीन 40 मजदूरों का काम खुद करने की क्षमता रखती हैं.

Also Read:

ईटीवी भारत की खबर का असर, अमेरिकन कीट का फसलों पर कितना प्रकोप, खेत में पहुंची स्पेशल टीम

अमेरिकी कीट भारत में मचा रहा तबाही, शिकार की खोज में एक दिन में 100 किलोमीटर तक कर लेता है सफर

सब्सिडी के साथ ऐसे खरीदे
इन दोनों मशीनों को खरीदने के लिए आपको ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषक को आवेदन करना होगा. समय-समय पर अनुदान पोर्टल खोला जाता है. अभी जैसे सितंबर लास्ट या अक्टूबर के पहले सप्ताह में ई कृषि अनुदान पोर्टल में रीपर के आवेदन शासन द्वारा मांगे जाएंगे. इसमें जमीन का कागज, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, ये सभी कागज लेकर आवेदन करना होगा. इसके बाद लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया जाता है. फिर उसके पात्रता अनुसार कृषक को लाभ दिया जाएगा.

शहडोल: मध्य प्रदेश में तो वैसे कई फसलों का उत्पादन किया जाता है, लेकिन धान और गेंहू की फसल प्रमुखता से लगाई जाती है. ये दोनों फसल ऐसी होती हैं जिसकी कटाई के लिए किसानों को काफी परेशान भी होना पड़ता है. क्योंकि आज के समय में मजदूरी महंगी हो चुकी है और मजदूर समय पर मिलते भी नहीं है. ऐसे में अब कई ऐसी छोटी-छोटी मशीन भी आने लगी हैं जो किसानों के काफी काम की हैं, ये मशीन समय भी बचाती हैं और लागत भी कम लगती है. सबसे बड़ी बात इन मशीनों पर किसानों के लिए सरकार भी अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है.

रितेश पयासी, असिस्टेंट इंजीनियर, कृषि अभियांत्रिकी विभाग (ETV Bharat)

धान, गेंहू की कटाई के लिए गजब मशीन
कृषि अभियांत्रिकी विभाग शहडोल के असिस्टेंट इंजीनियर रितेश पयासी कहते हैं कि, ''आज के समय में धान की कटाई हो या गेहूं की, इसके लिए मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है. मजदूरों की कमी आजकल हर क्षेत्र में हो रही है. साथ ही साथ जब हार्वेस्टर से भी इन फसलों की कटाई होने के बाद उसमे खेतों में लोग नरवाई की समस्या को देखकर आग लगा देते हैं जो एक बड़ी समस्या है. ऐसे में इन सबको ध्यान में रखते हुए कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा दो मशीन एक स्वचलित रीपर मशीन और एक रीपर कम बाइंडर मशीन बनाई गई, जिनसे किसान अपने खेतों की धान और गेहूं की कटाई आसानी से कर सकता है और नरवाई जलाने की आवश्यकता भी नहीं होगी. मजदूरों की समस्या भी कृषक की दूर होगी.''

reapers used in wheat harvesting
रीपर मशीन से धान और गेहूं की कटाई (ETV Bharat)

कैसे काम करती है मशीन ?
स्वचालित रीपर मशीन में 5 एचपी का एक इंजन होता है और हाथ से चलाई जाती है. इससे धान और गेंहू के फसल की कटाई करना बहुत आसान हो जाता है. इस मशीन को कोई भी चला सकता है. रीपर कम बाइंडर मशीन इस मशीन में कृषक धान और गेहूं काट के फसल की बंधाई भी कर सकता है. जिसे लोकल भाषा में बोझा बांधना या गठान बांधना भी कहते हैं. इन दोनों मशीनों में धान, गेहूं की कटाई हार्वेस्टर के मुकाबले फसल के नीचे से होती है तो निरवाई जलाने की समस्या का भी समाधान हो जाता है.

मशीनों पर कितनी सब्सिडी
स्वचालित रीपर मशीन कि कीमत एक लाख 40 हजार से एक लाख 50 हजार तक होती है. इसमें शासन की ओर से 75 हजार तक का अनुदान भी है. इस मशीन में कृषक एक से डेढ़ घंटे में एक एकड़ की धान या गेहूं की कटाई कर सकता है. इसके अलावा रीपर कम बाइंडर मशीन 5 लाख कीमत में आती है. इस मशीन में भी शासन के माध्यम से अधिकतम ढाई लाख तक की छूट है. यह मशीन 40 मजदूरों का काम खुद करने की क्षमता रखती हैं.

Also Read:

ईटीवी भारत की खबर का असर, अमेरिकन कीट का फसलों पर कितना प्रकोप, खेत में पहुंची स्पेशल टीम

अमेरिकी कीट भारत में मचा रहा तबाही, शिकार की खोज में एक दिन में 100 किलोमीटर तक कर लेता है सफर

सब्सिडी के साथ ऐसे खरीदे
इन दोनों मशीनों को खरीदने के लिए आपको ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषक को आवेदन करना होगा. समय-समय पर अनुदान पोर्टल खोला जाता है. अभी जैसे सितंबर लास्ट या अक्टूबर के पहले सप्ताह में ई कृषि अनुदान पोर्टल में रीपर के आवेदन शासन द्वारा मांगे जाएंगे. इसमें जमीन का कागज, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, ये सभी कागज लेकर आवेदन करना होगा. इसके बाद लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया जाता है. फिर उसके पात्रता अनुसार कृषक को लाभ दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 14, 2024, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.