ETV Bharat / state

बीवी को लेकर कर दी गंदी बात, पड़ोसी ने डंडे से पीटकर उतार दिया मौत के घाट - SHAHDOL MURDER OF YOUTH ARREST

शहडोल में आरोपी की पत्नी पर पड़ोसी ने की आपत्तिजनकर टिप्पणी. पति ने उतारा मौत के घाट. पूछताछ में आरोपी ने किया मामले का खुलासा.

SHAHDOL MURDER OF YOUTH ARREST
शहडोल पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 6:44 PM IST

3 Min Read

शहडोल: ब्यौहारी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाले दूसरे व्यक्ति की पत्नी को लेकर ऐसी गंदी बात कर दी. जिसके बाद महिला का पति आग बबूला हो गया और गुस्से में पड़ोसी को डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया. व्यक्ति की मौत के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

पड़ोसी ने महिला पर की अभद्र टिप्पणी

दरअसल, यह मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेडरा का है. पुलिस ने सोमवार के हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जिसने पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा किया. पुलिस की जांच में पता चला कि "पड़ोसी राजेश साकेत ने नन्हे लाला सिंह गौड की पत्नी पर आपत्तीजनक टिप्पणी करते हुआ कहा कि तुम्हारी शादी को 20 साल हो गए हैं. अगर तुम कुछ नहीं कर सकते हो तो मेरे साथ भेज दो मैं बच्चे पैदा कर दूंगा."

SHAHDOL POLICE ARREST MUDRER
पड़ोसी ने बीवी से की गलत बात पति ने उतारा मौत के घाट (ETV Bharat)

आरोपी ने पीट-पीटकर किया अधमरा

ये बात नन्हे लाल को नागवार गुजरी और दोनों में जमकर विवाद हुआ. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नन्हेंलाल सिंह गुस्से में राजेश को पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया और उसे उसी हालत में पेड़ के पास फेंक दिया. इसके बाद वहां से चला गया और राजेश गंभीर हालत में रात भर वहीं पड़ा रहा. जब अगली सुबह स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में देखा तो 100 डायल को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्यौहारी में भर्ती कराया.

रीवा में इलाज के दौरान हुई मौत

डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया और राजेश को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया. जहां उसकी इलाज के दौरान उसी दिन मौत हो गई. वहीं आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना 30 मार्च की है, जब इस घटना का खुलासा हुआ, उसके बाद मौत की वजह सामने आई.

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही

पूरे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी अरुण पांडे का कहना है कि " 2 पड़ोसियों के बीच में परिवार की महिला को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर विवाद हुआ था. जिस पर एक पड़ोसी दूसरे पड़ोसी के साथ मारपीट किया और उपचार के दौरान पड़ोसी राजेश की मौत हो गई. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है."

शहडोल: ब्यौहारी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाले दूसरे व्यक्ति की पत्नी को लेकर ऐसी गंदी बात कर दी. जिसके बाद महिला का पति आग बबूला हो गया और गुस्से में पड़ोसी को डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया. व्यक्ति की मौत के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

पड़ोसी ने महिला पर की अभद्र टिप्पणी

दरअसल, यह मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेडरा का है. पुलिस ने सोमवार के हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जिसने पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा किया. पुलिस की जांच में पता चला कि "पड़ोसी राजेश साकेत ने नन्हे लाला सिंह गौड की पत्नी पर आपत्तीजनक टिप्पणी करते हुआ कहा कि तुम्हारी शादी को 20 साल हो गए हैं. अगर तुम कुछ नहीं कर सकते हो तो मेरे साथ भेज दो मैं बच्चे पैदा कर दूंगा."

SHAHDOL POLICE ARREST MUDRER
पड़ोसी ने बीवी से की गलत बात पति ने उतारा मौत के घाट (ETV Bharat)

आरोपी ने पीट-पीटकर किया अधमरा

ये बात नन्हे लाल को नागवार गुजरी और दोनों में जमकर विवाद हुआ. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नन्हेंलाल सिंह गुस्से में राजेश को पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया और उसे उसी हालत में पेड़ के पास फेंक दिया. इसके बाद वहां से चला गया और राजेश गंभीर हालत में रात भर वहीं पड़ा रहा. जब अगली सुबह स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में देखा तो 100 डायल को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्यौहारी में भर्ती कराया.

रीवा में इलाज के दौरान हुई मौत

डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया और राजेश को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया. जहां उसकी इलाज के दौरान उसी दिन मौत हो गई. वहीं आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना 30 मार्च की है, जब इस घटना का खुलासा हुआ, उसके बाद मौत की वजह सामने आई.

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही

पूरे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी अरुण पांडे का कहना है कि " 2 पड़ोसियों के बीच में परिवार की महिला को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर विवाद हुआ था. जिस पर एक पड़ोसी दूसरे पड़ोसी के साथ मारपीट किया और उपचार के दौरान पड़ोसी राजेश की मौत हो गई. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.