मेरठ: पल्लवपुरम के अंसल टाउन कॉलोनी में पुलिस ने एक फ्लैट से 6 युवक और 6 युवतियों को नशे की हालत में पकड़ा है. सभी एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. फ्लैट में शराब और नशे की सामग्री के अलावा आपत्तिजक सामान भी मिला है. फ्लैट के मालिक और उसके बेटे को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद बुधवार देर रात को अंसल टाउन के लोटस टावर बिल्डिंग में पुलिस ने रेड की. स्थानीय लोगों आरोप है कि पॉश कॉलोनी मे बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर दिन जोड़े यहां आते हैं, जिससे उनके परिवार के बच्चों पर गलत असर पड़ता है. जिस वजह से तंग आकर कुछ लोगों ने पुलिस को शिकायत कर दी. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने फ्लैट को कुंडी लगाकर बाहर से बंद भी कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने फ्लैट में अंदर प्रवेश किया तो शिकायतकर्ताओं की बात सच साबित हुई. सभी आपत्तिजनक स्थिति में थे.
कॉलोनी वासियों का आरोप है कि अंसल टाउन कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर विकास गुप्ता ने अपने मकान से कुछ दूरी पर एक फ्लैट ले रखा है. इस फ्लैट में आए दिन कॉलेज-इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले लड़के-लड़कियां आते हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर का बेटा वैभव काफी समय से सेक्स रैकेट चला रहा है. उसके पिता से भी कई बार आपत्ति दर्ज कराई लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जैसे ही जानकारी मिली तत्काल सीओ को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया था. वहां से आपत्तिजनक सामान के अलावा शराब आदि भी बरामद हुई है. पुलिस ने सभी युवतियों के परिजनों को सूचना दी. यह बात भी सामने आ रही है कि फ्लैट एयर बीएनबी के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा रहा था. इस मामले में सामूहिक तौर से कालोनी वासियों ने तहरीर दी है. मकान मालिक और उसके बेटे से पूछताछ की जा रही है.
वहीं, फ्लैट में मिले लड़के-लड़कियां का कहना है कि वे लोग अपने दोस्त की शादी की पार्टी कर रहे थे. घर वालों ने भी यह बात कही है कि उनको मालूम था कि ये लोग पार्टी कर रहे हैं. फिलहाल परिजनों के ऐसा कहने पर पुलिस ने युवक युवतियों को छोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें-बरेली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, किराये के मकान में चल रहा था 'गंदा' धंधा, लेकिन अचानक पहुंची पुलिस फिर..