उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. शहर के बाहरी इलाके अम्बेरी स्थित प्रतिष्ठित रिसोर्ट में 'इवेंट' के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 14 युवतियों और 15 युवकों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई पर्यटन नगरी में अवैध धंधों पर बड़ी चोट है.
उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि अनैतिक गतिविधियों और देह व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के सुपरविजन और सीओ पश्चिम कैलाश चंद्र के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई. इस टीम में सुखेर थानाधिकारी रविंद्र चारण और अन्य सदस्य थे.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अम्बेरी के रिसोर्ट में संगठित देह व्यापार रैकेट चलता है. ये लोग बाहर से युवतियां बुलाते और पैसों के बदले रिसोर्ट में अनैतिक देह व्यापार करवाते थे.
बोगस ग्राहक भेजकर की पुष्टि: सूचना की सत्यता जांचने और पुख्ता सबूत जुटाने को पुलिस ने एक सदस्य को बोगस ग्राहक बनार रिसॉर्ट भेजा. पुलिसकर्मी ने रिसॉर्ट संचालक हर्षवर्धन शाह और नरगिस से संपर्क किया. उन्होंने 'इवेंट' की आड़ में युवतियां उपलब्ध कराने की बात कही. ग्राहक बने पुलिसकर्मी के सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने रिसोर्ट पर तत्काल दबिश दी. पुलिस ने रिसोर्ट में छापा मारा तो वहां बड़े पैमाने पर अनैतिक गतिविधियां हो रही थी. पुलिस ने मौके से 15 पुरुष ग्राहक और 14 युवतियों को गिरफ्तार किया.
अंतरराज्यीय नेटवर्क संभव: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान से पता चला कि रैकेट में विभिन्न राज्यों के लोग शामिल थे. माना जा रहा है कि यह अंतरराज्यीय नेटवर्क हो सकता है. गिरफ्तार पुरुषों में गुजरात के भाटिदांगार, रावत, भावनगर, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर और अमरेली जैसे जिलों के निवासी शामिल हैं. वहीं महिला आरोपियों में दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश के नीमच व इंदौर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर और राजस्थान के जयपुर व कोटा की युवतियां शामिल हैं. देह व्यापार के इस नेटवर्क की जड़ें कई राज्यों में फैली थीं. पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया. आगे की जांच जारी है. इसमें इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और रिसोर्ट संचालकों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है.