बरेली: यूपी के बरेली जिले के इज्जत नगर इलाके में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की दबिश में 7 महिलाओं सहित कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की है. आरोपी किराए के मकान में सेक्स रैकेट चला रहे थे. जहां पुलिस ने छापामार कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि इज्जत नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बन्नुवाल नगर स्थित एक किराए के मकान में रोजाना बाहर की महिलाओं और पुरुषों का आना जाना लगा रहता है. मकान में खुलेआम देह व्यापार चल रहा है. इसकी सूचना पर इज्जतनगर थाने की पुलिस ने जब छापा मारा तो मकान के अंदर अलग अलग कमरों में सेक्स रैकेट चलता हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस ने मौके से आठ पुरूष और 7 महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
थाना इज्जतनगर पुलिस टीम द्वारा अनैतिक देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 08 पुरुष व 07 महिला आरोपियों की गिऱफ्तारी व पुलिस कार्यवाही के संबंध में श्री मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक नगर बरेली की बाइट।#UPPolice https://t.co/vMJyiWJfbd pic.twitter.com/FRQ8wmv9O9
— Bareilly Police (@bareillypolice) April 9, 2025
पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा तो मौके से सात महिलाओं सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार की गई महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वो अपने परिवार से अलग किराए के मकान में रहती हैं. जहां अपना खर्च चलाने के लिए और जिंदगी के बड़े-बड़े शौक पूरे करने के लिए इस धंधे में उतर गई. जहां वो व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को अपने फोटो भेजते थे और उसके बाद किराए के मकान में बुलाकर सेक्स रैकेट चलता था.
पुलिस ने आरोपियों के पास से आपत्तिजनक साम्रगी, 1 फोन क्यू आर कोड, 11 स्मार्ट फोन, 2 की पैड फोन, 28,500 रुपये नगद सहित कई अन्य साम्रगी को जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : रायबरेली में नाबालिग छात्रा को बस में अकेला पाकर दुष्कर्म करने वाला चालक गिरफ्तार