ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर पलटा यूटिलिटी वाहन, 13 मजदूर घायल - ROAD ACCIDENT IN HARIDWAR

हरिद्वार में रोड हादसे में 13 मजदूर घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

Haridwar road accident
हरिद्वार में सड़क पर पलटा यूटिलिटी वाहन (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 10, 2025 at 7:09 AM IST

2 Min Read

हरिद्वार: सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी करने जा रहे मजदूरों का यूटिलिटी वाहन हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में भूमानंद हॉस्पिटल के पास हाईवे पर पलट गया. जिससे यूटिलिटी में सवार 13 मजदूर घायल हो गए, यूटिलिटी के पलटने की सूचना पर तत्काल ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल मजदूरों को उपचार के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसों में घायल एक मजदूर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

कर्णप्रयाग मजदूरी करने जा रहे थे सभी: बीती शाम सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के रहने वाले करीब 13 मजदूर एक यूटिलिटी में सवार होकर मजदूरी करने के लिए कर्णप्रयाग जा रहे थे, यूटिलिटी वाहन भूमानंद हॉस्पिटल के पास अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. यूटिलिटी के पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा. घायलों में एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अचानक अनियंत्रित होकर पलटा वाहन: हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार के भोमानंद हॉस्पिटल के पास मजदूरों से भरी यूटिलिटी पलटने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया. बताया कि यूटिलिटी में 13 मजदूर मौजूद थे, जिनकी हालत फिलहाल सही है. कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

चकराता में वाहन दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत: चकराता क्षेत्र के सिचार-खुराड भंडाराथात मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर करीब पचास मीटर गहरी खाई मे गिर गई. सूचना पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और चालक कर रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-

हरिद्वार: सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी करने जा रहे मजदूरों का यूटिलिटी वाहन हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में भूमानंद हॉस्पिटल के पास हाईवे पर पलट गया. जिससे यूटिलिटी में सवार 13 मजदूर घायल हो गए, यूटिलिटी के पलटने की सूचना पर तत्काल ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल मजदूरों को उपचार के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसों में घायल एक मजदूर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

कर्णप्रयाग मजदूरी करने जा रहे थे सभी: बीती शाम सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के रहने वाले करीब 13 मजदूर एक यूटिलिटी में सवार होकर मजदूरी करने के लिए कर्णप्रयाग जा रहे थे, यूटिलिटी वाहन भूमानंद हॉस्पिटल के पास अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. यूटिलिटी के पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा. घायलों में एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अचानक अनियंत्रित होकर पलटा वाहन: हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार के भोमानंद हॉस्पिटल के पास मजदूरों से भरी यूटिलिटी पलटने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया. बताया कि यूटिलिटी में 13 मजदूर मौजूद थे, जिनकी हालत फिलहाल सही है. कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

चकराता में वाहन दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत: चकराता क्षेत्र के सिचार-खुराड भंडाराथात मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर करीब पचास मीटर गहरी खाई मे गिर गई. सूचना पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और चालक कर रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.