ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना का ये इलाका! वर्चस्व की लड़ाई में दर्जनों राउंड फायरिंग - FIRING IN PATNA

पटना के धनरूआ में गोली चली है. वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. घटना के कारण लोग दहशत में हैं.

FIRING IN DHANARUA
पटना के धनरूआ में गोलीबारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : January 30, 2025 at 10:53 AM IST

2 Min Read

पटना: बिहार में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन हत्या-लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं. एक बार फिर पटना जिले के धनरूआ में गोली चली है. चकजोहरा गांव में दो गुटों में वर्चस्व को लेकर दर्जनों राउंड फायरिंग हुई है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे.

वर्चस्व की लडाई में ताबड़तोड़ फायरिंग: दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन इस घटना से इलाके के आम लोग डरे-सहमे हैं. वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुटों के बदमाश भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक और दो खोखा बरामद किया है. इस गांव में पहले भी दोनों गुटों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी.

FIRING IN DHANARUA
मौके पर छानबीन करते पुलिस अधिकारी (ETV Bharat)

क्या बोले थानाध्यक्ष?: धनरुआ थानाध्यक्ष शुभेन्द्र कुमार ने बताया कि मौके से जब्त की गई बाइक की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में गोलीबारी करने वाले दोनों गुटों में से किसी ने भी अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है लेकिन पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है.

"दो गुटों में गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है. मौके से दो खोखे बरामद किए गए हैं. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी."- शुभेंदु कुमार, थानाध्यक्ष, धनरूआ थाना

ये भी पढे़ं:

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना का धनरुआ, दोनों ओर से 24 राउंड हुई फायरिंग

40 से 50 राउंड फायरिंग से दहला पटना, खुसरूपुर में युवक की हत्या से दहशत

पटना में बाइक से पीछा कर बदमाशों ने मारी गोली, निशाना चूका तो दौड़ाकर की दनादन फायरिंग

पटना: बिहार में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन हत्या-लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं. एक बार फिर पटना जिले के धनरूआ में गोली चली है. चकजोहरा गांव में दो गुटों में वर्चस्व को लेकर दर्जनों राउंड फायरिंग हुई है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे.

वर्चस्व की लडाई में ताबड़तोड़ फायरिंग: दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन इस घटना से इलाके के आम लोग डरे-सहमे हैं. वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुटों के बदमाश भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक और दो खोखा बरामद किया है. इस गांव में पहले भी दोनों गुटों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी.

FIRING IN DHANARUA
मौके पर छानबीन करते पुलिस अधिकारी (ETV Bharat)

क्या बोले थानाध्यक्ष?: धनरुआ थानाध्यक्ष शुभेन्द्र कुमार ने बताया कि मौके से जब्त की गई बाइक की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में गोलीबारी करने वाले दोनों गुटों में से किसी ने भी अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है लेकिन पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है.

"दो गुटों में गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है. मौके से दो खोखे बरामद किए गए हैं. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी."- शुभेंदु कुमार, थानाध्यक्ष, धनरूआ थाना

ये भी पढे़ं:

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना का धनरुआ, दोनों ओर से 24 राउंड हुई फायरिंग

40 से 50 राउंड फायरिंग से दहला पटना, खुसरूपुर में युवक की हत्या से दहशत

पटना में बाइक से पीछा कर बदमाशों ने मारी गोली, निशाना चूका तो दौड़ाकर की दनादन फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.