बहराइच: रामगांव थाना क्षेत्र में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जब की चार लोग फरार चल रहे है. इससे पहले मामले में पुलिस ने सातों लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, रामगांव थाना क्षेत्र के खसहा मोहम्मदपुर स्थित मां बागेश्वरी मंदिर में बीते शुक्रवार को अराजक तत्वों ने प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर दी थीं. जैसे ही इसकी सूचना मंदिर के पुजारी को लगी तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जिससे पूरे गांव के लोग आक्रोशित हो गए. वहीं, अराजक तत्वों द्वारा खंडित मूर्तियों को कुएं में फेंक दिया था. हालात संभालने के लिए एसडीएम, क्षेत्राधिकारी महसी मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया था.
इस मामले में पुजारी नवीन अवस्थी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को थाने पर लाकर पूछताछ शुरू की थी. जैसे ही भीम आर्मी के पदाधिकारियों को इस बारे में जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में वे थाने पहुंच गए. पकड़े गए लोगों को छुड़वा लिया गया. छूटने के बाद सात युवकों ने पाकिस्तान और भीम आर्मी जिन्दाबाद के नारे लगाए. इसकी जानकारी पर पुलिस ने वीडियो को साइबर सेल में भेजकर जांच कराई. वहीं, बुधवार को रामगांव पुलिस ने उपनिरीक्षक अजयकांत द्विवेदी की तहरीर पर सात लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
भीम आर्मी के मंडल संयोजक संतोष कुमार राज गुरु जी ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है वो उसमें भीम आर्मी जिन्दाबाद के नारे लगाए गए है. फर्जी तरीके से पदाधिकारियों को परेशान किया जा रहा है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है अगर नही छोड़ा जाता है तो आने वाले दिनो मे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
रामगांव थानाध्यक्ष सूरज राणा ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन लोग, जिनकी पहचान अविनाश, अजित व विजय प्रताप के रूप में हुई है. ये सभी अम्बेडकर गांव के रहने वाले है. जिनसे पूछताछ भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बहराइच में बाइक की चपेट में आया तेंदुआ, गर्दन में आई चोट, तड़प कर हो गई मौत, देखने उमड़ी भीड़