ETV Bharat / state

बीजापुर में एक दो नहीं 5 IED की सीरीज, डीमाइनिंग ड्यूटी पर निकले जवानों ने किया नष्ट - BIJAPUR IED DESTROYED

बीजापुर में माओवादियों के नापाक मंसूबों को जवानों ने विफल कर दिया.

BIJAPUR IED DESTROYED
बीजापुर आईईडी (BIJAPUR IED DESTROYED)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 14, 2025 at 4:09 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 4:28 PM IST

2 Min Read

बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर पुलिस, बीडीएस, जैतालुर कैंप 13वीं वाहिनी की टीम आज एरिया डॉमिनेशन और डीमाइनिंग ड्यूटी पर गोरना मनकेली की ओर निकली थी. इसी दौरान सुबह 9.00 बजे मनकेली गांव से आगे कच्चे मार्ग पर जवानों ने नक्सलियों के लगाए 5 IED को Detect किया.

बीजापुर में 5 आईईडी की सीरीज: बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि माओवादियों ने सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने कच्चे मार्ग पर आईईडी प्लांट किया था. 2-2 किलो के 3 आईईडी बीयर बॉटल में और तीन से 5 किलो के 2 आईईडी टिफिन में रखा हुआ था. सभी IED 3 से 5 मीटर की दूरी पर सीरीज में लगाए गए थे. सभी आईईडी कमांड स्वीच से जुड़े हुए थे.

बीजापुर आईईडी किया नष्ट (BIJAPUR IED DESTROYED)

जवानों ने आईईडी किया नष्ट: एएसपी ने बताया कि बीडीएस बीजापुर की टीम ने बीयर बॉटल और टिफिन में रखे आईईडी को सुरक्षित रूप से निकाला औक कुछ दूरी पर जंगल में ले जाकर नष्ट कर दिया. सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने में कामयाबी मिली.

साल 2025 में बस्तर में आईईडी ब्लास्ट और आईईडी मिलने की घटनाएं

13 अप्रैल 2025: बीजापुर रानीबोदली कत्तूर मार्ग में 20 किलो का IED डिफ्यूज किया.

10 अप्रैल 2025: बीजापुर में एरिया डोमिनेशन पर निकली कोबरा टीम बाल बाल नक्सलियों के आईईडी से बाल बाल बची.

9 अप्रैल 2025- बीजापुर में प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ के 196 बटालियन का 1 जवान घायल.

7 अप्रैल 2025: अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हुआ.

4 अप्रैल 2025: नारायणपुर में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल

30 मार्च 2025: बीजापुर में नक्सल एनकाउंटर के दूसरे दिन IED ब्लास्ट, एक महिला की मौत

28 मार्च 2025: नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बस्तर फाइटर्स का जवान घायल

24 मार्च 2025: बीजापुर में एसटीएफ की गाड़ी IED ब्लास्ट की चपेट में आई, जवान घायल

20 मार्च 2025: कांकेर नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में माओवादियों से मुठभेड़ से पहले आईईडी ब्लास्ट भी हुआ जिसकी चपेट में आकर दो जवान घायल हुए.

7 मार्च 2025: नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, 1 मजदूर की मौत, दूसरा मजदूर घायल

सीवरेज टैंक के गड्ढे ने ली बच्चे की जान, सीएम साय के निर्देश पर मृत बच्चे के परिजनों को सहायता राशि
मंत्रालय के दो कर्मचारी नहर में बहे, SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन
बालोद में मर्डर मिस्ट्री, पति नाचा गम्मत दिखाने गया इधर पत्नी की हो गई हत्या

बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर पुलिस, बीडीएस, जैतालुर कैंप 13वीं वाहिनी की टीम आज एरिया डॉमिनेशन और डीमाइनिंग ड्यूटी पर गोरना मनकेली की ओर निकली थी. इसी दौरान सुबह 9.00 बजे मनकेली गांव से आगे कच्चे मार्ग पर जवानों ने नक्सलियों के लगाए 5 IED को Detect किया.

बीजापुर में 5 आईईडी की सीरीज: बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि माओवादियों ने सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने कच्चे मार्ग पर आईईडी प्लांट किया था. 2-2 किलो के 3 आईईडी बीयर बॉटल में और तीन से 5 किलो के 2 आईईडी टिफिन में रखा हुआ था. सभी IED 3 से 5 मीटर की दूरी पर सीरीज में लगाए गए थे. सभी आईईडी कमांड स्वीच से जुड़े हुए थे.

बीजापुर आईईडी किया नष्ट (BIJAPUR IED DESTROYED)

जवानों ने आईईडी किया नष्ट: एएसपी ने बताया कि बीडीएस बीजापुर की टीम ने बीयर बॉटल और टिफिन में रखे आईईडी को सुरक्षित रूप से निकाला औक कुछ दूरी पर जंगल में ले जाकर नष्ट कर दिया. सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने में कामयाबी मिली.

साल 2025 में बस्तर में आईईडी ब्लास्ट और आईईडी मिलने की घटनाएं

13 अप्रैल 2025: बीजापुर रानीबोदली कत्तूर मार्ग में 20 किलो का IED डिफ्यूज किया.

10 अप्रैल 2025: बीजापुर में एरिया डोमिनेशन पर निकली कोबरा टीम बाल बाल नक्सलियों के आईईडी से बाल बाल बची.

9 अप्रैल 2025- बीजापुर में प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ के 196 बटालियन का 1 जवान घायल.

7 अप्रैल 2025: अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हुआ.

4 अप्रैल 2025: नारायणपुर में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल

30 मार्च 2025: बीजापुर में नक्सल एनकाउंटर के दूसरे दिन IED ब्लास्ट, एक महिला की मौत

28 मार्च 2025: नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बस्तर फाइटर्स का जवान घायल

24 मार्च 2025: बीजापुर में एसटीएफ की गाड़ी IED ब्लास्ट की चपेट में आई, जवान घायल

20 मार्च 2025: कांकेर नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में माओवादियों से मुठभेड़ से पहले आईईडी ब्लास्ट भी हुआ जिसकी चपेट में आकर दो जवान घायल हुए.

7 मार्च 2025: नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, 1 मजदूर की मौत, दूसरा मजदूर घायल

सीवरेज टैंक के गड्ढे ने ली बच्चे की जान, सीएम साय के निर्देश पर मृत बच्चे के परिजनों को सहायता राशि
मंत्रालय के दो कर्मचारी नहर में बहे, SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन
बालोद में मर्डर मिस्ट्री, पति नाचा गम्मत दिखाने गया इधर पत्नी की हो गई हत्या
Last Updated : April 14, 2025 at 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.