मंडी: हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी के मामले थमने के नाम ले रहे हैं. आये दिन पुलिस चिट्टा तस्करों को सलाखों को पीछे भेजने के काम कर रही है. वहीं, अब नशा तस्करी मामले के तार सरकारी कर्मचारियों से भी जुड़ने लगे हैं. ताजा मामला मंडी जिले के सराज का है, जहां चिट्टा तस्करी मामले में पुलिस ने दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले मं पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मंडी जिला के जंजैहली थाना क्षेत्र के तहत इसी साल 15 फरवरी को दर्ज हुए 38 ग्राम चिट्टा तस्तरी मामले में पुलिस ने दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. अभी तक इस मामले में कुल 10 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इन दोनों कर्मचारियों को पुलिस ने इस मामले में फॉरवर्ड लिंक के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिट्टा तस्करी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से कर्मचारी बिजली बोर्ड में टी-मेट के पद पर कार्यरत हैं. दूसरा आरोपी बीडीओ कार्यालय जंजैहली में जूनियर अकाउंटेंट हैं. पुलिस ने जांच के दौरान फारवर्ड लिंक के आधार पर दोनों की भूमिका स्पष्ट होने पर गिरफ्तारी किया है. पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने दोनों कर्मचारियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने कहा, "चिट्टा तस्करी मामले में पुलिस ने बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के आधार पर 10 लोगों की गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें पड़ोसी राज्य पंजाब के मां-बेटा भी शामिल हैं. इस मामले में आगे और भी महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं".
ये भी पढ़ें: हिमाचल में डेली नीड की दुकान की आड़ में बेची जा रही थी चरस, दुकानदार समेत दो आरोपी गिरफ्तार