सिवनी: पेंच टाइगर रिजर्व में बुधवार को पर्यटकों को एक रोमांचकारी दृश्य देखने को मिला. जिसका वीडियो पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में जंगल के भीतर 4 टाइगर अठखेलियां करते हुए नजर आ रहे हैं. तपती धूप के बीच जंगल में टाइगर परिवार संग पानी में एक-दूसरे के साथ खेलते, गर्जना करते और पूरे मस्ती वाले मूड में नजर आ रहे हैं.
परिवार संग मस्ती करते दिखे बाघ
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने कहा, "बाघों को ठंड का मौसम और पानी काफी पसंद है, इसलिए वे गर्मी के दिनों में पानी में ज्यादा दिखाई देते हैं. पेंच टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को कोर जोन के अलावा, बफर जोन में भी खवासा और रुखड़ में बाघों के दीदार हो रहे हैं."
सफारी के दौरान दिखा मनमोहक दृश्य
बुधवार को जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को मनमोहक नजारा देखने को मिला. जहां बाघ का एक परिवार पानी में खेल रहा था. इसे कई पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन ने भी जारी किया है.
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सैर पर निकली टाइगर फैमिली, एक साथ 5 को देख पर्यटक हुए हैरान
- बांधवगढ़ के जंगल में टाइगर का हमला, चाचा-भतीजे की हिम्मत देख उल्टे पैर भागा
पेंच लैंडस्केप में सैकड़ों की संख्या में बाघ
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार ने कहा, "पेंच लैंडस्केप में पेंच टाइगर पार्क में 2022 की गणना के अनुसार 123 बाघ है. वहीं, प्रत्येक 4 वर्ष के अंतराल में बाघों की गणना की जाती है. इसीलिए 2026 में पेंच नेशनल पार्क में बाघों की गणना की जाएगी. जहां 100 से अधिक बाघों की संख्या होने की संभावना है."
लोगों को जागरूक कर रहा पेंच प्रबंधन
पेंच नेशनल पार्क में इन दिनो सैलानियों को ऐसे ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं जो अब से पहले बहुत ही कम लोगों को देखने को मिले हों. पेंच नेशनल पार्क में बुधवार सुबह जंगल सफारी में बाघ के परिवार के 4 सदस्य एक साथ दिखाई दिए. इससे पहले भी एक बाघिन अपने तीन शावक के साथ पेंच टाइगर रिजर्व में विचरण करती हुई दिखाई दी थी. बाघों की संख्या बढ़ने के कारण रिहाईशी इलाके में लोग इन बाघों का शिकार हो रहे हैं. जिसके चलते पेंच टाइगर प्रबंधन ग्रामीणों को इन बाघों से बचने की समझाइश जैसे शोर करते हुए चलना, रात्रि में आग जलाते हुए चलना, टेरिटोरियल एरिया में रात को न जाना. ऐसी चीजों के लिए जागरूक भी करता है.