ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सीनियर कांग्रेस नेताओं का डेरा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज पहुंचेंगे रायपुर - SACHIN PILOT RAIPUR VISIT

सचिन पायलट रायपुर में कई बैठकों में शामिल होंगे. विजय जांगिड ने रविवार को कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली.

SACHIN PILOT RAIPUR VISIT
सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 23, 2025 at 7:47 AM IST

3 Min Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है. एक के बाद एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट अपने दो दिवसी प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. जहां वे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में विभिन्न बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद विधायकों से विस्तार से चर्चा करेंगे.

सचिन पायलट का दौरा कार्यक्रम: मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट सोमवार की सुबह रायपुर पहुंचेंगे. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी एवं वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे. उसके बाद जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक लेंगे. मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे.

विधायकों की मीटिंग लेंगे सचिन पायलट: कांग्रेस विधायकों की एक मीटिंग रात में बुलाई गई है जिसमें सचिन पायलट उपस्थित रहेंगे. सचिन पायलट सोमवार की रात रायपुर में ही विश्राम करेंगे. दूसरे दिन मंगलवार की सुबह एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. पत्रकार वार्ता के बाद सचिन पायलट दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Congress leaders camp in Chhattisgarh
विजय जांगिड ने ली कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

सचिन पायलट का यह छत्तीसगढ़ प्रवास काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए उनका यह दौरा काफी अहम है. इस दौरान सचिन पायलट जहां एक और पार्टी को मजबूत करने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श और चर्चा करेंगे तो वहीं दूसरी ओर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने रणनीति भी तैयार करेंगे.

विजय जांगिड की बैठक: वही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभार विजय जांगिड ने पहले से ही छत्तीसगढ़ में डेरा डाल रखा है. रविवार को विजय जांगिड शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कांग्रेस भवन, गांधी मैदान में किया गया. बैठक का प्रमुख उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाना, कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करना और आगामी रणनीतियों को तय करना रहा.

जनसंपर्क, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर: बैठक को संबोधित करते हुए विजय जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं, और मजबूत संगठन ही जनहित के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठा सकता है. उन्होंने पदाधिकारियों से नियमित जनसंपर्क, बूथ स्तर पर सक्रियता और युवाओं को संगठन से जोड़ने की अपील की. बैठक में संगठन विस्तार, आगामी कार्यक्रमों की योजना, सक्रिय सदस्यता अभियान, और जन आंदोलन की तैयारियों जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

Congress leaders camp in Chhattisgarh
जनसंपर्क, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर (ETV Bharat Chhattisgarh)

बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी अपने अनुभव और सुझाव साझा किए, जिसे संगठनात्मक मजबूती के लिए सकारात्मक रूप में लिया गया. विजय जांगिड 19 जून की रात को रायपुर पहुंचे थे इसके बाद से जांगिड़ लगातार पार्टी की विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल हुए. वे 26 जून तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे.

इस वजह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा हुआ रद्द
मानसून में माओवादियों को नहीं मिलेगा चैन, बारिश में जारी रहेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन: अमित शाह
नक्सलवाद पर अमित शाह की बैठक, छत्तीसगढ़, आंध्र, तेलंगाना, एमपी, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा के DGP, ADGP हुए शामिल

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है. एक के बाद एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट अपने दो दिवसी प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. जहां वे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में विभिन्न बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद विधायकों से विस्तार से चर्चा करेंगे.

सचिन पायलट का दौरा कार्यक्रम: मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट सोमवार की सुबह रायपुर पहुंचेंगे. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी एवं वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे. उसके बाद जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक लेंगे. मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे.

विधायकों की मीटिंग लेंगे सचिन पायलट: कांग्रेस विधायकों की एक मीटिंग रात में बुलाई गई है जिसमें सचिन पायलट उपस्थित रहेंगे. सचिन पायलट सोमवार की रात रायपुर में ही विश्राम करेंगे. दूसरे दिन मंगलवार की सुबह एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. पत्रकार वार्ता के बाद सचिन पायलट दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Congress leaders camp in Chhattisgarh
विजय जांगिड ने ली कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

सचिन पायलट का यह छत्तीसगढ़ प्रवास काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए उनका यह दौरा काफी अहम है. इस दौरान सचिन पायलट जहां एक और पार्टी को मजबूत करने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श और चर्चा करेंगे तो वहीं दूसरी ओर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने रणनीति भी तैयार करेंगे.

विजय जांगिड की बैठक: वही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभार विजय जांगिड ने पहले से ही छत्तीसगढ़ में डेरा डाल रखा है. रविवार को विजय जांगिड शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कांग्रेस भवन, गांधी मैदान में किया गया. बैठक का प्रमुख उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाना, कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करना और आगामी रणनीतियों को तय करना रहा.

जनसंपर्क, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर: बैठक को संबोधित करते हुए विजय जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं, और मजबूत संगठन ही जनहित के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठा सकता है. उन्होंने पदाधिकारियों से नियमित जनसंपर्क, बूथ स्तर पर सक्रियता और युवाओं को संगठन से जोड़ने की अपील की. बैठक में संगठन विस्तार, आगामी कार्यक्रमों की योजना, सक्रिय सदस्यता अभियान, और जन आंदोलन की तैयारियों जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

Congress leaders camp in Chhattisgarh
जनसंपर्क, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर (ETV Bharat Chhattisgarh)

बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी अपने अनुभव और सुझाव साझा किए, जिसे संगठनात्मक मजबूती के लिए सकारात्मक रूप में लिया गया. विजय जांगिड 19 जून की रात को रायपुर पहुंचे थे इसके बाद से जांगिड़ लगातार पार्टी की विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल हुए. वे 26 जून तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे.

इस वजह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा हुआ रद्द
मानसून में माओवादियों को नहीं मिलेगा चैन, बारिश में जारी रहेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन: अमित शाह
नक्सलवाद पर अमित शाह की बैठक, छत्तीसगढ़, आंध्र, तेलंगाना, एमपी, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा के DGP, ADGP हुए शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.