रायपुर: छत्तीसगढ़ के खेल जगत में म्यूथाई खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की कड़ी में 2 और अंतरराष्ट्रीय पदक मिलने की संभावना है. 20 से 26 जून 2025 तक Thai Nguyen Province विएतनाम में चल रही सीनियर एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप में रायपुर के शुभम कुमार निषाद (U23yrs, -51kg) और भावजोत सिंह कोहली (U23yrs, -75kg) अपने अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए है.
म्यूथाई चैंपियनशिप में रायपुर के भावजोत और शुभम: राज्य म्यूथाई संघ के महासचिव अनीस मेमन ने बताया "भावजोत का सेमीफाइनल 23 जून 2025 को हॉन्गकॉन्ग के मींग हई यिप (Ming Hei Yip) से होगा. शुभम कुमार निषाद भी अपने वजन वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए है जो 24 जून 2025 को होगा."

अनीस मेमन ने आगे बताया कि एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप में भारत के अलावा मेजबान विएतनाम, नेपाल, हॉन्गकॉन्ग, तुरकेमिस्तान, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, थाईलैण्ड, मंगोलिया, मलेशिया, सिंगापुर, फिलीपीन्स, चीनी ताइपे, कजाखिस्तान, यू ए ई, साउथ कोरिया, इराक़, इंडोनेशिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के आमंत्रित खिलाड़ी भाग ले रहे है.

23 सदस्यीय भारतीय म्यूथाई दल में छत्तीसगढ़ से चयनित मात्र दोनों खिलाड़ी देवेन्द्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी & फिटनेश सेन्टर के संचालक अमन यादव के शिष्य है. दल्लीराजहरा निवासी शुभम वर्तमान में विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी में सहायक प्रशिक्षक है.