ETV Bharat / state

सीनियर एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप: विएतनाम में रायपुर के भावजोत और शुभम सेमीफाइनल में पहुंचे - ASIAN MUAY THAI CHAMPIONSHIP

23 और 24 जून को सीनियर एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप का सेमीफाइनल होगा.

Senior Asian Muay Thai Championship
सीनियर एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 23, 2025 at 7:49 AM IST

2 Min Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ के खेल जगत में म्यूथाई खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की कड़ी में 2 और अंतरराष्ट्रीय पदक मिलने की संभावना है. 20 से 26 जून 2025 तक Thai Nguyen Province विएतनाम में चल रही सीनियर एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप में रायपुर के शुभम कुमार निषाद (U23yrs, -51kg) और भावजोत सिंह कोहली (U23yrs, -75kg) अपने अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए है.

म्यूथाई चैंपियनशिप में रायपुर के भावजोत और शुभम: राज्य म्यूथाई संघ के महासचिव अनीस मेमन ने बताया "भावजोत का सेमीफाइनल 23 जून 2025 को हॉन्गकॉन्ग के मींग हई यिप (Ming Hei Yip) से होगा. शुभम कुमार निषाद भी अपने वजन वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए है जो 24 जून 2025 को होगा."

Senior Asian Muay Thai Championship
रायपुर के भावजोत और शुभम सेमीफाइनल में (ETV Bharat Chhattisgarh)

अनीस मेमन ने आगे बताया कि एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप में भारत के अलावा मेजबान विएतनाम, नेपाल, हॉन्गकॉन्ग, तुरकेमिस्तान, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, थाईलैण्ड, मंगोलिया, मलेशिया, सिंगापुर, फिलीपीन्स, चीनी ताइपे, कजाखिस्तान, यू ए ई, साउथ कोरिया, इराक़, इंडोनेशिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के आमंत्रित खिलाड़ी भाग ले रहे है.

Senior Asian Muay Thai Championship
सीनियर एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप (ETV Bharat Chhattisgarh)

23 सदस्यीय भारतीय म्यूथाई दल में छत्तीसगढ़ से चयनित मात्र दोनों खिलाड़ी देवेन्द्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी & फिटनेश सेन्टर के संचालक अमन यादव के शिष्य है. दल्लीराजहरा निवासी शुभम वर्तमान में विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी में सहायक प्रशिक्षक है.

ENG vs IND: लीड्स टेस्ट में भारत को मिली लीड, ब्रूक 99 पर हुए आउट, बुमराह ने झटके 5 विकेट
अगर सीएम की कुर्सी का ऑफर मिला तो... सौरव गांगुली की होगी राजनीति में एंट्री ?
ENG vs IND टेस्ट मैच के बीच आई बुरी खबर, पूर्व तेज गेंदबाज का हुआ निधन, वर्ल्ड क्रिकेट में पसरा मातम

रायपुर: छत्तीसगढ़ के खेल जगत में म्यूथाई खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की कड़ी में 2 और अंतरराष्ट्रीय पदक मिलने की संभावना है. 20 से 26 जून 2025 तक Thai Nguyen Province विएतनाम में चल रही सीनियर एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप में रायपुर के शुभम कुमार निषाद (U23yrs, -51kg) और भावजोत सिंह कोहली (U23yrs, -75kg) अपने अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए है.

म्यूथाई चैंपियनशिप में रायपुर के भावजोत और शुभम: राज्य म्यूथाई संघ के महासचिव अनीस मेमन ने बताया "भावजोत का सेमीफाइनल 23 जून 2025 को हॉन्गकॉन्ग के मींग हई यिप (Ming Hei Yip) से होगा. शुभम कुमार निषाद भी अपने वजन वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए है जो 24 जून 2025 को होगा."

Senior Asian Muay Thai Championship
रायपुर के भावजोत और शुभम सेमीफाइनल में (ETV Bharat Chhattisgarh)

अनीस मेमन ने आगे बताया कि एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप में भारत के अलावा मेजबान विएतनाम, नेपाल, हॉन्गकॉन्ग, तुरकेमिस्तान, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, थाईलैण्ड, मंगोलिया, मलेशिया, सिंगापुर, फिलीपीन्स, चीनी ताइपे, कजाखिस्तान, यू ए ई, साउथ कोरिया, इराक़, इंडोनेशिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के आमंत्रित खिलाड़ी भाग ले रहे है.

Senior Asian Muay Thai Championship
सीनियर एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप (ETV Bharat Chhattisgarh)

23 सदस्यीय भारतीय म्यूथाई दल में छत्तीसगढ़ से चयनित मात्र दोनों खिलाड़ी देवेन्द्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी & फिटनेश सेन्टर के संचालक अमन यादव के शिष्य है. दल्लीराजहरा निवासी शुभम वर्तमान में विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी में सहायक प्रशिक्षक है.

ENG vs IND: लीड्स टेस्ट में भारत को मिली लीड, ब्रूक 99 पर हुए आउट, बुमराह ने झटके 5 विकेट
अगर सीएम की कुर्सी का ऑफर मिला तो... सौरव गांगुली की होगी राजनीति में एंट्री ?
ENG vs IND टेस्ट मैच के बीच आई बुरी खबर, पूर्व तेज गेंदबाज का हुआ निधन, वर्ल्ड क्रिकेट में पसरा मातम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.