ETV Bharat / state

सीहोर में जादू से गायब हुए बिजली के खंभे! आला अधिकारियों को भनक तक नहीं - SEHORE ELECTRICITY POLE SHIFTED

सीहोर में सड़क चौड़ीकरण के दौरान बिजली के खंभे को बिना अनुमति किया शिफ्ट. अधिकारियों का ठेकेदार के साथ मिलीभगत का लग रहा है आरोप.

Electricity pole shifted without permission
बिजली के खंभे को बिना अनुमति किया शिफ्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 10:55 AM IST

Updated : April 10, 2025 at 11:54 AM IST

2 Min Read

सीहोर: जिले में सड़क निर्माण कार्य के दौरान बिना किसी अनुमति के बिजली खंभे को हटाए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है. जिससे बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और कर्मचारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सड़क चौड़ीकरण का चल रहा है काम

दरअसल, ये पूरा मामला बिलकिसगंज वितरण केंद्र का है. जहां बडझिपरी से बिलकिसगंज जोड़ तक रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर 33 हजार वोल्ट बिजली तार, 11 हजार वोल्ट बिजली तार और अन्य छोटी बिजली वायर शिफ्ट की जानी है. जिसका स्टीमेट तैयार कर बिजली विभाग द्वारा स्वीकृति लेनी है, जो अभी नहीं मिली है. आरोप है कि नियमों की अवहेलना कर कुछ बिजली अधिकारी मनमानी कर रहे हैं.

बिजली के खंभे को बिना अनुमति किया शिफ्ट (ETV Bharat)

आला अधिकारियों को भी नहीं है सूचना

आरोप लगाया जा रहा है कि ठेकेदार से मिलीभगत कर बिजली खंभे का शिफ्टिंग कार्य किया जा रहा है. बिलकिसगंज मार्ग पर ग्राम किशनपुरा और ग्राम भंडेली में 2 खंभे और लाइन शिफ्टिंग कर दी गई है. जबकि आला अधिकारियों को इसकी सूचना तक नहीं है.

Electricity poles removed without approval
बिना स्वीकृति के हटाए गए बिजली पोल (ETV Bharat)

इस संबंध में बिलकिसगंज के वितरण केन्द्र प्रभारी शिवराम पाली ने बताया कि "अभी स्टीमेट स्वीकृत नहीं हुआ है. लेकिन ये बिजली के खंभे सड़क निर्माण में बाधित बन रहे थे, इसलिए इन्हें हटाया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल, सीहोर के अधीक्षण यंत्री सुधीर कुमार शर्मा का कहना है कि "इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है, पता करवाता हूं."

सीहोर: जिले में सड़क निर्माण कार्य के दौरान बिना किसी अनुमति के बिजली खंभे को हटाए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है. जिससे बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और कर्मचारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सड़क चौड़ीकरण का चल रहा है काम

दरअसल, ये पूरा मामला बिलकिसगंज वितरण केंद्र का है. जहां बडझिपरी से बिलकिसगंज जोड़ तक रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर 33 हजार वोल्ट बिजली तार, 11 हजार वोल्ट बिजली तार और अन्य छोटी बिजली वायर शिफ्ट की जानी है. जिसका स्टीमेट तैयार कर बिजली विभाग द्वारा स्वीकृति लेनी है, जो अभी नहीं मिली है. आरोप है कि नियमों की अवहेलना कर कुछ बिजली अधिकारी मनमानी कर रहे हैं.

बिजली के खंभे को बिना अनुमति किया शिफ्ट (ETV Bharat)

आला अधिकारियों को भी नहीं है सूचना

आरोप लगाया जा रहा है कि ठेकेदार से मिलीभगत कर बिजली खंभे का शिफ्टिंग कार्य किया जा रहा है. बिलकिसगंज मार्ग पर ग्राम किशनपुरा और ग्राम भंडेली में 2 खंभे और लाइन शिफ्टिंग कर दी गई है. जबकि आला अधिकारियों को इसकी सूचना तक नहीं है.

Electricity poles removed without approval
बिना स्वीकृति के हटाए गए बिजली पोल (ETV Bharat)

इस संबंध में बिलकिसगंज के वितरण केन्द्र प्रभारी शिवराम पाली ने बताया कि "अभी स्टीमेट स्वीकृत नहीं हुआ है. लेकिन ये बिजली के खंभे सड़क निर्माण में बाधित बन रहे थे, इसलिए इन्हें हटाया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल, सीहोर के अधीक्षण यंत्री सुधीर कुमार शर्मा का कहना है कि "इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है, पता करवाता हूं."

Last Updated : April 10, 2025 at 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.