नई दिल्ली: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई 'लेडी डॉन' जिकरा को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए उसकी हिरासत मांगी.
सीलमपुर में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में 'लेडी डॉन' ज़िकरा को पुलिस ने आज दिन में गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ज़िकरा के चचेरे भाई साहिल और दिलशाद, जिन्होंने कुणाल पर चाकुओं से हमला किया था, अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई 'लेडी डॉन' जिकरा को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2025
पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए उसकी हिरासत मांगी। https://t.co/q55Gvo2lnU
पूछताछ के दौरान ज़िकरा ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई साहिल पर पिछले साल नवंबर में दो लड़कों लाला और शंभू ने हमला किया था, जो कुणाल के दोस्त थे. उस समय कुणाल भी वहां मौजूद था, लेकिन चूंकि वह नाबालिग था, इसलिए उसका नाम एफआईआर में नहीं था. ज़िकरा और साहिल का मानना था कि हमले के पीछे कुणाल का हाथ है, इसलिए उन्होंने उससे बदला लेने की कोशिश की.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 'लेडी डॉन' ज़िकरा को गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/4thwu6LOvD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2025
दिल्ली पुलिस की दस टीमें हत्या के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं. पुलिस उनके भागने के रास्तों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और दिल्ली में छापेमारी कर रही है. ज़िकरा से अभी भी साहिल और दिलशाद के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि 17 वर्षीय लड़के को न्याय मिलेगा, जिस पर चाकुओं से हमला किया गया था और लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था. रेखा गुप्ता ने कहा, "मैंने 17 वर्षीय लड़के कुणाल की हत्या के बारे में पुलिस आयुक्त से बात की है. उस पर चाकुओं से हमला किया गया था और उसे जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया था, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया."
कौन है लेडी डॉन जिकराः बता दें कि जिकरा इलाके में लेडी डॉन के नाम से मशहूर है. बताया जा रहा है कि वह नाबालिग लड़कों का गैंग चलाती है . उसके गैंग में एक दर्जन से ज्यादा नाबालिक लड़के शामिल है. जिकरा लोगों में अपना ख़ौफ़ दिखाने के लिए हथियारों के साथ रील भी बनाती है. पिछले दिनों इसका हथियार लहराते हुए एक रिल वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया था. कुणाल हत्याकांड में उसका नाम आने के बाद एक बार फिर वह पुलिस की गिरफ्त में है. कुणाल की हत्या को लेकर इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ गया है, जिसके मद्देनज़र चप्पे चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है.
शुक्रवार को नाराज परिजनों ने घंटों जीटी रोड को जाम रखा. परिवार शव रखकर प्रदर्शन करना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उसे ऐसा करने नहीं दीया और पोस्टमार्टम के बाद शव को सीधे निगमबोध घाट ले जाएगा जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.
पुलिस के मुताबिक कुणाल अपने परिवार के साथ न्यू सीलमपुर इलाके के जे ब्लॉक में रहता था.उनके परिवार में पिता राजवीर, मां वंदना, तीन भाई—गोलू, लक्की और विराट—तथा एक बहन प्रवीण शामिल हैं. कुणाल के पिता ऑटो चालक हैं, जबकि कुणाल गांधी नगर की एक दुकान में काम करता था. पिता की बीमारी के कारण परिवार की जिम्मेदारी कुणाल के कंधों पर ही थी और वही पूरे परिवार का पालन-पोषण कर रहा था.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली पुलिस की तरफ से चलाया गया चेकिंग अभियान, ली गई संदिग्ध वाहनों की तलाशी
हरियाणा के करनाल से पकड़ा गया GTB एन्क्लेव मर्डर केस का आरोपी, पढ़िए कैसे रची गई थी साजिश