ETV Bharat / state

आतंकी संगठन बब्बर खालसा की धमकी के बाद पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी, सिरसा के डबवाली में भी अलर्ट - SIRSA DABWALI ON ALERT

Dabwali Police Post On Alert: आतंकी संगठन बब्बर खालसा की धमकी के बाद डबवाली में अलर्ट जारी किया गया है.

Dabwali Police Post On Alert
Dabwali Police Post On Alert (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 12, 2025 at 11:16 AM IST

2 Min Read

सिरसा: आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने हरियाणा की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की धमकी दी थी. जिसके बाद पंजाब सीमा से सटे जिले की पुलिस चौकियों और थानों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. पंजाब के साथ लगते डबवाली में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि डबवाली हरियाणा, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित है.

सिरसा के डबवाली में अलर्ट: सिरसा जिला का डबवाली पंजाब के बठिंडा और मलोट बॉर्डर पर स्थित है. ऐसे में डबवाली में खतरे की घंटी ज्यादा देखने को मिल रही है. डबवाली पुलिस ने इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया है. डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि बब्बर खालसा के चौकी पर हमले की धमकी के बाद एहतियात के तौर पर सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है.

आतंकी संगठन बब्बर खालसा की धमकी के बाद पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी (Etv Bharat)

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात: पुलिस अधीक्षक की ओर से पंजाब बॉर्डर से सटे डबवाली में बनी पुलिस चौकियों व थानों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंजाब सीमा की सभी चौकियों व थानों में सुरक्षा के लिहाज से अत्याधुनिक हथियारों के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो आसपास की गतिविधि की निगरानी करेंगे.

आतंकी संगठन बब्बर खालसा की धमकी के बाद बढ़ाई सुरक्षा: जिला पुलिस की तरफ से पंजाब सीमा से लगते सभी थानों के एसएचओ व डीएसपी को बॉर्डर चौकियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पुलिस को पंजाब सीमा के साथ लगते गांवों में अपना सूचना तंत्र भी अलर्ट पर करने के आदेश हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत मिल सके.

हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी: गौरतलब है कि जिला डबवाली पंजाब की सीमा से घिरा हुआ है. जो थाने बिल्कुल पंजाब क्षेत्र से सटे हुए हैं. वहां पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं. पंजाब की सीमा पर लगे नाकों पर तैनात अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं. जो किसी भी संदिग्ध गतिविधि की आशंका होने पर तुरंत प्रभाव से अपने उच्च अधिकारियों से संपर्क करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले का दावा, खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा ने केंद्र को दी धमकी - KHALISTANI TERRORISTS BABBAR KHALSA

सिरसा: आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने हरियाणा की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की धमकी दी थी. जिसके बाद पंजाब सीमा से सटे जिले की पुलिस चौकियों और थानों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. पंजाब के साथ लगते डबवाली में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि डबवाली हरियाणा, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित है.

सिरसा के डबवाली में अलर्ट: सिरसा जिला का डबवाली पंजाब के बठिंडा और मलोट बॉर्डर पर स्थित है. ऐसे में डबवाली में खतरे की घंटी ज्यादा देखने को मिल रही है. डबवाली पुलिस ने इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया है. डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि बब्बर खालसा के चौकी पर हमले की धमकी के बाद एहतियात के तौर पर सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है.

आतंकी संगठन बब्बर खालसा की धमकी के बाद पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी (Etv Bharat)

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात: पुलिस अधीक्षक की ओर से पंजाब बॉर्डर से सटे डबवाली में बनी पुलिस चौकियों व थानों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंजाब सीमा की सभी चौकियों व थानों में सुरक्षा के लिहाज से अत्याधुनिक हथियारों के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो आसपास की गतिविधि की निगरानी करेंगे.

आतंकी संगठन बब्बर खालसा की धमकी के बाद बढ़ाई सुरक्षा: जिला पुलिस की तरफ से पंजाब सीमा से लगते सभी थानों के एसएचओ व डीएसपी को बॉर्डर चौकियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पुलिस को पंजाब सीमा के साथ लगते गांवों में अपना सूचना तंत्र भी अलर्ट पर करने के आदेश हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत मिल सके.

हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी: गौरतलब है कि जिला डबवाली पंजाब की सीमा से घिरा हुआ है. जो थाने बिल्कुल पंजाब क्षेत्र से सटे हुए हैं. वहां पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं. पंजाब की सीमा पर लगे नाकों पर तैनात अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं. जो किसी भी संदिग्ध गतिविधि की आशंका होने पर तुरंत प्रभाव से अपने उच्च अधिकारियों से संपर्क करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले का दावा, खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा ने केंद्र को दी धमकी - KHALISTANI TERRORISTS BABBAR KHALSA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.