जयपुर: राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. मैच खत्म होने के तुरंत बाद तीन क्रिकेटप्रेमी सुरक्षा व्यवस्था को धता बता मैदान में कूद गए. तब खिलाड़ी मैदान से बाहर निकल रहे थे. तीनों युवकों को खिलाड़ियों के पास पहुंचने से पहले ही ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. उन्हें ज्योति नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ज्योतिनगर थानाधिकारी संतरा मीणा ने बताया कि तीन युवकों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि इनमें एक युवक जयपुर का तो अन्य मौजमाबाद एवं महाराष्ट्र निवासी हैं. पड़ताल में सामने आया कि ये तीनों युवक पसंदीदा क्रिकेटर्स से मिलने मैदान में कूदे थे. हालांकि इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: टाइगर की सुरक्षा में चूक: जिप्सी से नीचे उतरे सैलानी, डीएफओ ने जिप्सी चालकों को थमाए नोटिस
अलग-अलग दिशा से कूदे : गौरतलब है कि जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीचआईपीएल मुकाबला था. यह जयपुर में इस सीजन का पहला मैच था. मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी ग्राउंड से बाहर जा रहे थे, तभी अलग-अलग दिशाओं से तीन युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में कूद गए. ये युवक खिलाड़ियों के पास जाना चाह रहे थे, लेकिन ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.