नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है, खास तौर पर पर्यटक स्थलों और सीमा चौकियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने पुष्टि की है कि जांच के साथ-साथ निगरानी भी बढ़ा दी गई है. साथ ही कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात की आवाजाही को भी नियंत्रित किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक प्रसिद्ध घास के मैदान पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है और उन्होंने इस हमले को "हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा" बताया. यह अलर्ट अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की चल रही भारत यात्रा से भी जोड़ कर देखा जा रहा है, दिल्ली और अन्य शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
Alert in Delhi after the terrorist attack in J&K's Pahalgam. Delhi Police has also been instructed to keep a close watch on tourist places and other important places: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) April 22, 2025
कश्मीर के पहलगाम में क्या हुआ? जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ. यहां अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर घूमने आए पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत होने की खबर है. हमले में कई अन्य पर्यटक घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
वहीं, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. अधिकारियों ने बताया कि हमला बैसरन नामक घास के मैदान में हुआ, जहां सिर्फ पैदल या घोड़ों के जरिये ही पहुंचा जा सकता है. यहां पर्यटकों का एक समूह घूमने आया था. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर के जरिये घायलों को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ घायलों को स्थानीय लोगों ने घोड़ों के जरिए घास के मैदान से नीचे उतारा. कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच अपने हाथों में ले सकती है. सूत्रों के अनुसार, एनआईए की एक टीम बुधवार को पहलगाम का दौरा कर सकती है, जिससे इस मामले की गहन और व्यापक जांच की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 की मौत, कई घायल
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, बुधवार को घटनास्थल का दौरा कर सकती है टीम