ETV Bharat / state

रसोल हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, इतने महीनों से चल रहा था फरार - KULLU RASOL MURDER CASE

रसोल हत्याकांड में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था.

रसोल हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
रसोल हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2025 at 10:34 AM IST

2 Min Read

कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी के रसोल में 8 जनवरी को हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुल्लू के रसोल में आरोपी ने अपने एक साथ के साथ मिलकर होमस्टे में बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया था और मौके से फरार हो गए थे. इसमें महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हुआ था.

पुलिस के द्वारा इस मामले में पहले एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण क्षेत्र के गांव रशोल में एक ब्लाइंड मर्डर का मामला दर्ज हुआ था. इस संदर्भ में पुलिस थाना मणिकर्ण में बीएनएस की धारा 103, 109, 331(4), 311, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

सिरमा से गिरफ्तार आरोपी

मामले में पुलिस ने एक आरोपी को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हत्या में संलिप्त एक अन्य आरोपी रिंकू (उम्र 31 वर्ष) निवासी पानीपत, हरियाणा की लगातार तलाश जारी थी, जिसे पुलिस टीम ने अब हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है, जहां से उसे 2 जून तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुलचंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि 'पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है.'

ये था मामला

बता दें कि बुजुर्ग दंपत्ति का रसोल गांव में होम स्टे है. दोनों ने जनवरी में बुजुर्ग दंपत्ति के होम स्टे में कमरा लिया था. लूट को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला कर दिया था. आरोपियों ने बुजुर्ग दंपत्ति का गला घोंट दिाय था, जिसमें 65 वर्षीय गंगी देवी की मौत हो गई थी, जबकि उनके पति 70 वर्षीय धनी राम की जान बच गई थी. हमले को अंजाम देने के बाद हमलावर 70 हजार रुपये चुराकर फरार हो गए. पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में इनकी तस्वीरें दिखाई दी थी.

ये भी पढ़ें: विमल नेगी की पत्नी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र, चिट्ठी में मामले की जांच को लेकर कही ये बात

कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी के रसोल में 8 जनवरी को हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुल्लू के रसोल में आरोपी ने अपने एक साथ के साथ मिलकर होमस्टे में बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया था और मौके से फरार हो गए थे. इसमें महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हुआ था.

पुलिस के द्वारा इस मामले में पहले एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण क्षेत्र के गांव रशोल में एक ब्लाइंड मर्डर का मामला दर्ज हुआ था. इस संदर्भ में पुलिस थाना मणिकर्ण में बीएनएस की धारा 103, 109, 331(4), 311, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

सिरमा से गिरफ्तार आरोपी

मामले में पुलिस ने एक आरोपी को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हत्या में संलिप्त एक अन्य आरोपी रिंकू (उम्र 31 वर्ष) निवासी पानीपत, हरियाणा की लगातार तलाश जारी थी, जिसे पुलिस टीम ने अब हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है, जहां से उसे 2 जून तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुलचंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि 'पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है.'

ये था मामला

बता दें कि बुजुर्ग दंपत्ति का रसोल गांव में होम स्टे है. दोनों ने जनवरी में बुजुर्ग दंपत्ति के होम स्टे में कमरा लिया था. लूट को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला कर दिया था. आरोपियों ने बुजुर्ग दंपत्ति का गला घोंट दिाय था, जिसमें 65 वर्षीय गंगी देवी की मौत हो गई थी, जबकि उनके पति 70 वर्षीय धनी राम की जान बच गई थी. हमले को अंजाम देने के बाद हमलावर 70 हजार रुपये चुराकर फरार हो गए. पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में इनकी तस्वीरें दिखाई दी थी.

ये भी पढ़ें: विमल नेगी की पत्नी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र, चिट्ठी में मामले की जांच को लेकर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.