ETV Bharat / state

6 अप्रैल को चंद्रा नदी में बहे दो युवकों में से एक की मिली लाश, दूसरे की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी - SEARCH OPERATION IN CHANDRA RIVER

लाहौल में बीते 6 अप्रैल को चंद्रा नदी में बहे झारखंड के युवक की तलाश जारी है. गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं.

चंद्रा नदी में लापता तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी
चंद्रा नदी में लापता तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 1:22 PM IST

2 Min Read

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के सीसू में 6 अप्रैल को लापता हुए झारखंड के युवक की लगातार तलाश की जा रही है. सीसू में चंद्रा नदी में माइनस तापमान में गोताखोर गोता लगा रहे हैं और स्थानीय लोग भी इसमें मदद कर रहे हैं, लेकिन अभी तक लापता युवक पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार हिमाचल ट्रिप पर झारखंड से कुछ युवाओं का ग्रुप लाहौल स्पीति घूमने आए थे. 6 अप्रैल को सीसू पहुंचे ग्रुप में से दो युवक नदी के ऊपर बनी लकड़ी की पुलिया पर चढ़ रहे थे. तभी दोनों का बैलेंस बिगड़ा और दोनों नदी में गिर गए. इनमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई. जिसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, दूसरे युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस लापता युवक को तलाशने में जुटी है.

चंद्रा नदी में लापता युवक की तलाश जारी
चंद्रा नदी में लापता युवक की तलाश जारी (ETV Bharat)

लापता युवक की पहचान सामर्थ के रूप में हुई है, जो झारखंड की राजधानी रांची का रहने वाला है. युवक की तलाश के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा टीमों का गठन किया गया और सुंदर नगर से भी गोताखोर बुलाए गए हैं. गोताखोर माइनस तापमान में चंद्रा नदी में गोता लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

लाहौल स्पीति डीएसपी राजकुमार ने कहा, "पुलिस की टीम लगातार लापता युवक की तलाश में डटी हुई है. गोताखोरों की टीम भी नदी के बीच जाकर युवक की तलाश कर रही है".

झारखंड के रहने वाले थे दोनों युवक

6 अप्रैल का चंद्रा नदी में दो युवक बह गए. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर एक युवक की लाश मिली, जिसके पास से एक ATM कार्ड मिला. जांच के बाद मृतक की पहचान अमर कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई, जो झारखंड का रहने वाला था. वहीं, दूसरे लापता युवक का नाम सामर्थ है, वो भी झारखंड का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: झारखंड से हिमाचल खींच लाई मौत, खुद खतरा लिया मोल और लापरवाही पड़ गई भारी

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के सीसू में 6 अप्रैल को लापता हुए झारखंड के युवक की लगातार तलाश की जा रही है. सीसू में चंद्रा नदी में माइनस तापमान में गोताखोर गोता लगा रहे हैं और स्थानीय लोग भी इसमें मदद कर रहे हैं, लेकिन अभी तक लापता युवक पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार हिमाचल ट्रिप पर झारखंड से कुछ युवाओं का ग्रुप लाहौल स्पीति घूमने आए थे. 6 अप्रैल को सीसू पहुंचे ग्रुप में से दो युवक नदी के ऊपर बनी लकड़ी की पुलिया पर चढ़ रहे थे. तभी दोनों का बैलेंस बिगड़ा और दोनों नदी में गिर गए. इनमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई. जिसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, दूसरे युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस लापता युवक को तलाशने में जुटी है.

चंद्रा नदी में लापता युवक की तलाश जारी
चंद्रा नदी में लापता युवक की तलाश जारी (ETV Bharat)

लापता युवक की पहचान सामर्थ के रूप में हुई है, जो झारखंड की राजधानी रांची का रहने वाला है. युवक की तलाश के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा टीमों का गठन किया गया और सुंदर नगर से भी गोताखोर बुलाए गए हैं. गोताखोर माइनस तापमान में चंद्रा नदी में गोता लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

लाहौल स्पीति डीएसपी राजकुमार ने कहा, "पुलिस की टीम लगातार लापता युवक की तलाश में डटी हुई है. गोताखोरों की टीम भी नदी के बीच जाकर युवक की तलाश कर रही है".

झारखंड के रहने वाले थे दोनों युवक

6 अप्रैल का चंद्रा नदी में दो युवक बह गए. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर एक युवक की लाश मिली, जिसके पास से एक ATM कार्ड मिला. जांच के बाद मृतक की पहचान अमर कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई, जो झारखंड का रहने वाला था. वहीं, दूसरे लापता युवक का नाम सामर्थ है, वो भी झारखंड का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: झारखंड से हिमाचल खींच लाई मौत, खुद खतरा लिया मोल और लापरवाही पड़ गई भारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.