पाकुड़: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किये जाने के खिलाफ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के समर्थकों ने प्रदर्शन किया. सदर प्रखंड के चांचकी में आयोजित विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष हंजला शेख ने किया.
एसडीपीआई समर्थक और कार्यकर्ताओं की ओर से वक्फ संशोधन बिल को संविधान और मुस्लिम विरोधी करार देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ न केवल नारेबाजी की बल्कि वक्फ संशोधन बिल को वापस नहीं लिये जाने पर चरणवद्ध तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा चाहती है मोदी सरकार: हंजला शेख
देर शाम सैकड़ों की संख्या में एसडीपीआई समर्थक अपने प्रदेश अध्यक्ष हंजला शेख के नेतृत्व में सड़क पर उतरे और संसद में पेश किये गये वक्फ संशोधन बिल पर आपत्ति जताई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ की संपत्ति को कब्जे में लेकर मोदी सरकार पर अपने मित्रों को सौंपना चाहती है. प्रदर्शन में शामिल एसडीपीआई समर्थक सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे.
वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को जोड़ना संवैधानिक मूल्यों को रौंदने जैसा है: हंजला शेख
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष हंजला शेख ने बताया कि वक्फ पूरी तरह से मुस्लिमों से जुड़ी हुई चीज है और इसमें अन्य समुदाय के लोगों को नहीं जोड़ा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि इस बिल के जरिये बीजेपी की हूकुमत, वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को जोड़कर संवैधानिक मूल्यों को रौंदने का काम कर रही है. जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.
इस बिल के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन: SDPI
एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संविधान और मुस्लिम विरोधी वक्फ संशोधन बिल हम किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि एसडीपीआई इस मुद्दे को लेकर आगे भी आंदोलन करेगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान एसडीपीआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबुर रहमान, जिलाध्यक्ष अमीर हमजा, उपाध्यक्ष अहेदुल शेख, ओवैदुर रहमान, इस्माइल हक सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़े: वक्फ संशोधन विधेयक को कांग्रेस ने बताया असंवैधानिक, वन अधिकार अधिनियम की उपेक्षा का भी लगाया आरोप
वक्फ बिल पर एआईएमआईएम प्रवक्ता शोएब जमई का बयान, कहा- देश भर में करेंगे आंदोलन
काली पट्टी बांधकर अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज, जानिए, क्या है इसके पीछे की वजह?