जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 6 स्थित एक दुकान में एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. एसडीओ को सूचना मिली थी कि मानगो केएक दुकान में फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं. और उन फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए लोगों को विदेश में नौकरी दिलाई जा रही है.
धालभूम एसडीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए. जबकि कंप्यूटर में कई ऐसे डाटा भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में किया जा रहा था. देर शाम तक की गई छापेमारी में एसडीओ ने दुकान के संचालक से विस्तार से पूछताछ की है. इस दौरान कई दस्तावेज और कंप्यूटर जब्त किए गए हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी तत्कालीन एसडीओ के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र में इस तरह के मामले में कार्रवाई की गई थी. मामले की जानकारी देते हुए धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने बताया कि जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि मानगो के दुकान में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का काम चल रहा है.
उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि इस तरह का नेटवर्क कितने बड़े पैमाने पर काम कर रहा था. जांच आगे भी जारी रहेगी. फिलहाल मानगो थाने में संचालक मो इलियास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें:
वन जमीन घोटाला: फर्जी कागजात के आधार पर बेचे गए जमीन, निर्माण कार्य रोकने की कवायद शुरू
जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक के नहीं मिले साक्ष्य, फर्जी कागज पर ठग लिए गए लाखों
चतरा के रैयतों के अधिकारों पर डाका, 22 फर्जी कोल कर्मियों पर गिरी गाज, जांच में खुलासा