ETV Bharat / state

हिमाचल में SDM को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर कहा- "ऑफिस में आकर ठोक दूंगा" - DEATH THREAT TO HIMACHAL SDM

मंडी जिले में एसडीएम पधर को फोन पर जान से मारने का धमकी भरा फोन आया. एसडीएम ने दर्ज करवाई शिकायत.

SDM Padhar received death threat
एसडीएम पधर को मिली (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 5, 2025 at 10:48 AM IST

3 Min Read

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल पधर के एसडीएम को जान से मारने की धमकी मिली है. एक व्यक्ति ने एसडीएम पधर को फोन करके जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर अब एसडीएम पधन ने पुलिस थाना पधर में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

एसडीएम को फोन पर मिली धमकी

पुलिस को दी शिकायत में एसडीएम पधर ने बताया कि शुक्रवार को दिन के समय ऑफिस में उन्हें मोबाइल नंबर 70180 00045 से अजय राणा नामक किसी व्यक्ति का फोन आया. व्यक्ति ने बताया कि वो कोटली से है और नशा मुक्त भारत पर जिला स्तरीय किसान मेला पधर में प्रस्तुति देना चाहता है. एसडीएम पधर ने उसे आवेदन करने को कहा. इस दौरान एसडीएम पधर ऑफिस में काम कर रहे थे और डलाह के पूर्व प्रधान केहर सिंह ठाकुर और रिटायर्ड नायब तहसीलदार बुद्धि सिंह से मेले को लेकर बात कर रहे थे.

बार-बार फोन कर SDM को किया तंग

इसके बाद एसडीएम पधर को दोबारा उसी व्यक्ति का फोन आता है. जिसपर एसडीएम ने अजय राणा से कहा कि मेले के संबंध में आपसे बात हो गई है. मैं ऑफिस के किसी काम में व्यस्त हूं. समय आने पर आपके आवेदन पर विचार किया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि इसके बाद भी व्यक्ति नहीं रुका और बार-बार फोन करके उन्हें परेशान करने लगा और फोन पर एसडीएम को मारने की धमकी दी.

SDM को दी ये धमकी

एसडीएम पधर ने बताया कि व्यक्ति ने उन्हें फोन पर धमकी दी, "तू एसडीएम है तो क्या हो गया, इतना भी व्यस्त क्या हो गया, मैं तुम्हें कार्यालय में आकर ठोक दूंगा". एसडीएम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने धमकी का रिकॉर्डिंग फोन में सेव कर दिया है. ये व्यक्ति पहले भी ब्लैक पैंथर नाम के ग्रुप से पधर मेले में प्रस्तुति दे चुका है. इस दौरान भी वो असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहा था. इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने दूसरे मोबाइल नंबर से उन्हें फोन करना चाहा, लेकिन एसडीएम ने उसे अटेंड नहीं किया.

SDM ने की पुलिस सुरक्षा की मांग

एसडीएम पधर ने कहा कि इस धमकी भरे फोन के बाद उनकी जान को खतरा है. इसके अलावा ये व्यक्ति मेला पधर की गतिविधियों को भी प्रभावित कर सकता है. वहीं, इस धमकी से उनके सरकारी काम करने में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है. एसडीएम ने मामले की उचित कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस सुरक्षा की मांग भी उठाई है.

"एसडीएम पधर को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस थाना पधर में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है." - सौरभ कुमार, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: अब कमर्शियल गाड़ियों में रखनी होगी ये खास चीज, वरना लगेगा भारी जुर्माना, जान ले RTO का आदेश

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल पधर के एसडीएम को जान से मारने की धमकी मिली है. एक व्यक्ति ने एसडीएम पधर को फोन करके जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर अब एसडीएम पधन ने पुलिस थाना पधर में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

एसडीएम को फोन पर मिली धमकी

पुलिस को दी शिकायत में एसडीएम पधर ने बताया कि शुक्रवार को दिन के समय ऑफिस में उन्हें मोबाइल नंबर 70180 00045 से अजय राणा नामक किसी व्यक्ति का फोन आया. व्यक्ति ने बताया कि वो कोटली से है और नशा मुक्त भारत पर जिला स्तरीय किसान मेला पधर में प्रस्तुति देना चाहता है. एसडीएम पधर ने उसे आवेदन करने को कहा. इस दौरान एसडीएम पधर ऑफिस में काम कर रहे थे और डलाह के पूर्व प्रधान केहर सिंह ठाकुर और रिटायर्ड नायब तहसीलदार बुद्धि सिंह से मेले को लेकर बात कर रहे थे.

बार-बार फोन कर SDM को किया तंग

इसके बाद एसडीएम पधर को दोबारा उसी व्यक्ति का फोन आता है. जिसपर एसडीएम ने अजय राणा से कहा कि मेले के संबंध में आपसे बात हो गई है. मैं ऑफिस के किसी काम में व्यस्त हूं. समय आने पर आपके आवेदन पर विचार किया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि इसके बाद भी व्यक्ति नहीं रुका और बार-बार फोन करके उन्हें परेशान करने लगा और फोन पर एसडीएम को मारने की धमकी दी.

SDM को दी ये धमकी

एसडीएम पधर ने बताया कि व्यक्ति ने उन्हें फोन पर धमकी दी, "तू एसडीएम है तो क्या हो गया, इतना भी व्यस्त क्या हो गया, मैं तुम्हें कार्यालय में आकर ठोक दूंगा". एसडीएम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने धमकी का रिकॉर्डिंग फोन में सेव कर दिया है. ये व्यक्ति पहले भी ब्लैक पैंथर नाम के ग्रुप से पधर मेले में प्रस्तुति दे चुका है. इस दौरान भी वो असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहा था. इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने दूसरे मोबाइल नंबर से उन्हें फोन करना चाहा, लेकिन एसडीएम ने उसे अटेंड नहीं किया.

SDM ने की पुलिस सुरक्षा की मांग

एसडीएम पधर ने कहा कि इस धमकी भरे फोन के बाद उनकी जान को खतरा है. इसके अलावा ये व्यक्ति मेला पधर की गतिविधियों को भी प्रभावित कर सकता है. वहीं, इस धमकी से उनके सरकारी काम करने में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है. एसडीएम ने मामले की उचित कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस सुरक्षा की मांग भी उठाई है.

"एसडीएम पधर को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस थाना पधर में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है." - सौरभ कुमार, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: अब कमर्शियल गाड़ियों में रखनी होगी ये खास चीज, वरना लगेगा भारी जुर्माना, जान ले RTO का आदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.