यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में दादूपुर हेड के पास पुल की रेलिंग तोड़कर सफेद रंग की स्कॉर्पियो गहरे पानी में समा गई. हादसे से पहले स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने ऐन मौके पर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. गाय के आगे आने से हादसा हुआ है.
यमुना नहर में समा गई स्कॉर्पियो : यमुनानगर जिले के छछरौली थाने के अंतर्गत आने वाले दादूपुर हेड पर देर रात एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो यमुना नहर में समा गई. गनीमत ये रही कि वक्त रहते कार का ड्राइवर कार से छलांग मारकर अपनी जान बचा पाया. स्कॉर्पियो ड्राइवर की माने तो वो देर रात जगाधरी से अपने गांव बेगमपुर आ रहा था, जैसे ही वो दादूपुर हेड पर बने पुल के पास पहुंचा तो उसके सामने से एक गाय आ गई जिसके बाद स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई. जब तक वो स्कॉर्पियो को कंट्रोल करता तब तक गाड़ी रेलिंग तोड़ चुकी थी और वो पुल के किनारे लटक गई. इस दौरान स्कॉर्पियो ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्कॉर्पियो से छलांग मार कर अपनी जान बचाई.
गोताखोरों की मदद से स्कॉर्पियो को निकाला गया : हादसे के बाद गाड़ी के ड्राइवर ने अपने साथी को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद बेगमपुर के सरपंच पंकज को कॉल की गई. फिर आज सुबह गोताखोरों की मदद से स्कॉर्पियो को यमुना नहर से ढूंढ कर बाहर निकाला गया. गोताखोर राजीव को स्कॉर्पियो की तलाश में काफी परेशानी आई क्योंकि जिस जगह स्कॉर्पियो पानी में समाई थी, उससे कई मीटर दूर जाकर वो स्कॉर्पियो मिली है क्योंकि पानी का बहाव काफी तेज था.

पुल की रेलिंग कमजोर : स्कॉर्पियो के मालिक पंकज गुर्जर ने बताया कि ड्राइवर ने हमें फोन कर जानकारी दी कि दादूपुर हेड पर स्कॉर्पियो पानी में बह गई है. इसके बाद हमने प्रशासन की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला लेकिन गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर की जान बच गई. उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुल की रेलिंग बहुत कमजोर है और यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं. ऐसे में प्रशासन को पुल की रेलिंग को मजबूत करना चाहिए ताकि हादसे टल सके






हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : यमुनानगर की यमुना नदी में डूबने लगे UP के 8 लोग, मौके पर मची चीख पुकार, महिला बोली - देखो-देखो सब डूब गए
ये भी पढ़ें : यमुनानगर में मौत के जबड़े से "ज़िंदगी" को निकाला, घंटों तक गूंजती रही चीख-पुकार
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सिरसा में गला काटकर बीवी का मर्डर, पुलिस को फोन करके पति बोला - हत्या कर डाली है, आ जाओ