ETV Bharat / state

यमुनानगर में ब्रिज की रेलिंग तोड़ यमुना नहर में समाई स्कॉर्पियो, पहले हवा में झूली, फिर छपाक से गिरी - YAMUNANAGAR SCORPIO FELL IN CANAL

हरियाणा के यमुनानगर में स्कॉर्पियो गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए यमुना नहर में समा गई. ड्राइवर ने ऐन मौके पर छलांग लगाकर जान बचाई.

Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
यमुनानगर में ब्रिज की रेलिंग तोड़ यमुना नहर में समाई स्कॉर्पियो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 8, 2025 at 3:20 PM IST

3 Min Read

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में दादूपुर हेड के पास पुल की रेलिंग तोड़कर सफेद रंग की स्कॉर्पियो गहरे पानी में समा गई. हादसे से पहले स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने ऐन मौके पर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. गाय के आगे आने से हादसा हुआ है.

यमुना नहर में समा गई स्कॉर्पियो : यमुनानगर जिले के छछरौली थाने के अंतर्गत आने वाले दादूपुर हेड पर देर रात एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो यमुना नहर में समा गई. गनीमत ये रही कि वक्त रहते कार का ड्राइवर कार से छलांग मारकर अपनी जान बचा पाया. स्कॉर्पियो ड्राइवर की माने तो वो देर रात जगाधरी से अपने गांव बेगमपुर आ रहा था, जैसे ही वो दादूपुर हेड पर बने पुल के पास पहुंचा तो उसके सामने से एक गाय आ गई जिसके बाद स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई. जब तक वो स्कॉर्पियो को कंट्रोल करता तब तक गाड़ी रेलिंग तोड़ चुकी थी और वो पुल के किनारे लटक गई. इस दौरान स्कॉर्पियो ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्कॉर्पियो से छलांग मार कर अपनी जान बचाई.

यमुनानगर के यमुना नहर में समाई स्कॉर्पियो (Etv Bharat)

गोताखोरों की मदद से स्कॉर्पियो को निकाला गया : हादसे के बाद गाड़ी के ड्राइवर ने अपने साथी को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद बेगमपुर के सरपंच पंकज को कॉल की गई. फिर आज सुबह गोताखोरों की मदद से स्कॉर्पियो को यमुना नहर से ढूंढ कर बाहर निकाला गया. गोताखोर राजीव को स्कॉर्पियो की तलाश में काफी परेशानी आई क्योंकि जिस जगह स्कॉर्पियो पानी में समाई थी, उससे कई मीटर दूर जाकर वो स्कॉर्पियो मिली है क्योंकि पानी का बहाव काफी तेज था.

Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
नहर से निकाली गई स्कॉर्पियो (Etv Bharat)

पुल की रेलिंग कमजोर : स्कॉर्पियो के मालिक पंकज गुर्जर ने बताया कि ड्राइवर ने हमें फोन कर जानकारी दी कि दादूपुर हेड पर स्कॉर्पियो पानी में बह गई है. इसके बाद हमने प्रशासन की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला लेकिन गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर की जान बच गई. उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुल की रेलिंग बहुत कमजोर है और यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं. ऐसे में प्रशासन को पुल की रेलिंग को मजबूत करना चाहिए ताकि हादसे टल सके

Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
स्कॉर्पियो को ढूंढते गोताखोर (Etv Bharat)
Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
यमुना नहर से निकालने के बाद स्कॉर्पियो की कंडीशन (Etv Bharat)
Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
स्कॉर्पियो को नहर से निकालने का सीन (Etv Bharat)
Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
रेलिंग तोड़कर यमुना नहर में गिरी थी (Etv Bharat)
Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
काफी मशक्कत के बाद ढूंढा गया (Etv Bharat)
Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
ड्राइवर की बच गई जान (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : यमुनानगर की यमुना नदी में डूबने लगे UP के 8 लोग, मौके पर मची चीख पुकार, महिला बोली - देखो-देखो सब डूब गए

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में मौत के जबड़े से "ज़िंदगी" को निकाला, घंटों तक गूंजती रही चीख-पुकार

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सिरसा में गला काटकर बीवी का मर्डर, पुलिस को फोन करके पति बोला - हत्या कर डाली है, आ जाओ

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में दादूपुर हेड के पास पुल की रेलिंग तोड़कर सफेद रंग की स्कॉर्पियो गहरे पानी में समा गई. हादसे से पहले स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने ऐन मौके पर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. गाय के आगे आने से हादसा हुआ है.

यमुना नहर में समा गई स्कॉर्पियो : यमुनानगर जिले के छछरौली थाने के अंतर्गत आने वाले दादूपुर हेड पर देर रात एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो यमुना नहर में समा गई. गनीमत ये रही कि वक्त रहते कार का ड्राइवर कार से छलांग मारकर अपनी जान बचा पाया. स्कॉर्पियो ड्राइवर की माने तो वो देर रात जगाधरी से अपने गांव बेगमपुर आ रहा था, जैसे ही वो दादूपुर हेड पर बने पुल के पास पहुंचा तो उसके सामने से एक गाय आ गई जिसके बाद स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई. जब तक वो स्कॉर्पियो को कंट्रोल करता तब तक गाड़ी रेलिंग तोड़ चुकी थी और वो पुल के किनारे लटक गई. इस दौरान स्कॉर्पियो ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्कॉर्पियो से छलांग मार कर अपनी जान बचाई.

यमुनानगर के यमुना नहर में समाई स्कॉर्पियो (Etv Bharat)

गोताखोरों की मदद से स्कॉर्पियो को निकाला गया : हादसे के बाद गाड़ी के ड्राइवर ने अपने साथी को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद बेगमपुर के सरपंच पंकज को कॉल की गई. फिर आज सुबह गोताखोरों की मदद से स्कॉर्पियो को यमुना नहर से ढूंढ कर बाहर निकाला गया. गोताखोर राजीव को स्कॉर्पियो की तलाश में काफी परेशानी आई क्योंकि जिस जगह स्कॉर्पियो पानी में समाई थी, उससे कई मीटर दूर जाकर वो स्कॉर्पियो मिली है क्योंकि पानी का बहाव काफी तेज था.

Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
नहर से निकाली गई स्कॉर्पियो (Etv Bharat)

पुल की रेलिंग कमजोर : स्कॉर्पियो के मालिक पंकज गुर्जर ने बताया कि ड्राइवर ने हमें फोन कर जानकारी दी कि दादूपुर हेड पर स्कॉर्पियो पानी में बह गई है. इसके बाद हमने प्रशासन की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला लेकिन गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर की जान बच गई. उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुल की रेलिंग बहुत कमजोर है और यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं. ऐसे में प्रशासन को पुल की रेलिंग को मजबूत करना चाहिए ताकि हादसे टल सके

Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
स्कॉर्पियो को ढूंढते गोताखोर (Etv Bharat)
Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
यमुना नहर से निकालने के बाद स्कॉर्पियो की कंडीशन (Etv Bharat)
Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
स्कॉर्पियो को नहर से निकालने का सीन (Etv Bharat)
Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
रेलिंग तोड़कर यमुना नहर में गिरी थी (Etv Bharat)
Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
काफी मशक्कत के बाद ढूंढा गया (Etv Bharat)
Scorpio broke the railing of the bridge and fell into the Yamuna canal in Yamunanagar
ड्राइवर की बच गई जान (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : यमुनानगर की यमुना नदी में डूबने लगे UP के 8 लोग, मौके पर मची चीख पुकार, महिला बोली - देखो-देखो सब डूब गए

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में मौत के जबड़े से "ज़िंदगी" को निकाला, घंटों तक गूंजती रही चीख-पुकार

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सिरसा में गला काटकर बीवी का मर्डर, पुलिस को फोन करके पति बोला - हत्या कर डाली है, आ जाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.