ETV Bharat / state

इन्वेस्टर मीट से सिंधिया को बड़ी उम्मीदें, ग्वालियर चंबल क्षेत्र में लिखेंगे विकास की नई इबारत - Scindia on Investor Summit

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने के लिए अनुकूल माहौल तैयार हो चुका है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि 28 अगस्त को होने वाली इन्वेस्टर मीट से अंचल में नए निवेशकों को नई अधोसंरचना के मद्देनजर आकर्षित करने का मौका मिलेगा.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 3:09 PM IST

Scindia on Investor Summit
इन्वेस्टर मीट से सिंधिया को बड़ी उम्मीदें (Etv Bharat)

ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वे क्षेत्र में नए निवेशकों को लुभाने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा, '' जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई है. चाहे वह एयरपोर्ट की बात हो, रेलवे स्टेशन की बात हो, एलिवेटेड रोड हो या एक्सप्रेस वे, सभी विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, '' जिस तरह से ग्वालियर चंबल अंचल में विकास कार्य किए जा रहे हैं. इससे अब निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार हो चुका है.''

इन्वेस्टर मीट की जानकारी देते सिंधिया (Etv Bharat)

निवेशकों के लिए तैयार ग्वालियर चंबल

सिंधिया ने आगे कहा कि निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल में उन्हें इन्वेस्टर मीट के जरिए लुभाया जा सकता है और क्षेत्र में नए इन्वेस्टमेंट लाए जा सकते हैं. उन्होंने इन्वेस्टर मीट के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे सीएम से कई दिनों से ग्वालियर चंबल अंचल में नए निवेशकों को लाने के लिए आग्रह कर रहे थे. वहीं अब इन्वेस्टर मीट का यहां आयोजन होने जा रहा है, जो अपने आप में बड़ी बात है.

Read more -

1 लाख टावर से BSNL की 5G छलांग; ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐलान, होंगे नंबर 1 मोबाइल ऑपरेटर

विकास कार्यों को लेकर कही ये बात

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास कार्यों की समीक्षा के बाद अधिकारियों को खास दिशा निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे तमाम विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.

ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वे क्षेत्र में नए निवेशकों को लुभाने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा, '' जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई है. चाहे वह एयरपोर्ट की बात हो, रेलवे स्टेशन की बात हो, एलिवेटेड रोड हो या एक्सप्रेस वे, सभी विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, '' जिस तरह से ग्वालियर चंबल अंचल में विकास कार्य किए जा रहे हैं. इससे अब निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार हो चुका है.''

इन्वेस्टर मीट की जानकारी देते सिंधिया (Etv Bharat)

निवेशकों के लिए तैयार ग्वालियर चंबल

सिंधिया ने आगे कहा कि निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल में उन्हें इन्वेस्टर मीट के जरिए लुभाया जा सकता है और क्षेत्र में नए इन्वेस्टमेंट लाए जा सकते हैं. उन्होंने इन्वेस्टर मीट के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे सीएम से कई दिनों से ग्वालियर चंबल अंचल में नए निवेशकों को लाने के लिए आग्रह कर रहे थे. वहीं अब इन्वेस्टर मीट का यहां आयोजन होने जा रहा है, जो अपने आप में बड़ी बात है.

Read more -

1 लाख टावर से BSNL की 5G छलांग; ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐलान, होंगे नंबर 1 मोबाइल ऑपरेटर

विकास कार्यों को लेकर कही ये बात

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास कार्यों की समीक्षा के बाद अधिकारियों को खास दिशा निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे तमाम विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.