लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है. इसको देखते हुए आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, जालौन, अलीगढ़, हाथरस, बहराइच, इटावा और सीतापुर में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. वहीं आज सूबे के करीब 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पीलीभीत में जिलाधिकारी ने जिले में बारिश के चलते शुक्रवार को कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसको लेकर सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं. मैनपुरी में भी प्रशास ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. मैनपुर में 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.
इसको देखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं. शुक्रवार को मैनपुरी में पहली से 8वीं तक के सभी विद्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. औरैया जिले में भी रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने 12 वीं तक के स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है.
फिरोजाबाद में लगातार हो रही बरसात के कारण डीएम ने शुक्रवार को भी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. शाहजहांपुर में बारिश के चलते जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. मुरादाबाद में भारी बारिश के चलते 8वीं तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे.
आगरा में बारिश के चलते लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं मथुरा में दूसरे दिन हो रही लगातार बारिश के चलते जिलाधिकारी ने प्राइमरी से लेकर महाविद्यालय तक में अवकाश घोषित कर दिया है.
हापुड़ में भारी वर्षा के दृष्टिगत स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. यहां नर्सरी से कक्षा 12 तक स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. मौसम विभाग ने भारी वर्षा का जिले में अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए डीएम के निर्देश पर DIOS ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं. हाथरस में भी आज 12 वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने अगले 3 घंटे में जनपद कन्नौज के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने का अलर्ट जारी किया है. तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है.
ये भी पढ़ेंः देखें VIDEO; मथुरा के सरकारी अस्पताल में भरा पानी, मरीज किए गए शिफ्ट, झांसी-अलीगढ़ में मकान गिरे, 3 की मौत