ETV Bharat / state

प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा 2024: ऑनलाइन विस्तृत आवेदन और दस्तावेज सत्यापन के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी - SCHOOL LECTURER COMPETITIVE EXAM

आरपीएससी ने प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए विस्तृत आवेदन और दस्तावेज सत्यापन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Rajasthan Public Service Commission
राजस्थान लोक सेवा आयोग (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 16, 2025 at 5:28 PM IST

2 Min Read

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत सामान्य व्याकरण और हिंदी विषय की विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत ऑनलाइन आवेदन भरने एवं दस्तावेज सत्यापन के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के विषय सामान्य व्याकरण और हिंदी के लिए 9 अप्रैल को घोषित विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों को दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी. विचारित सूची में अस्थाई रुप से सम्मिलित किए गए सभी अभ्यर्थी अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी-अप्लाई नाउ का चयन कर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें. ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र भरने के लिए आयोग की ओर से 17 से 23 अप्रैल को रात्रि 11:59 मिनट तक लिंक खोला जाएगा. आवेदन-पत्र और दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग (संस्कृत शिक्षा विभाग) की ओर से ही की जाएगी.

पढ़ें: आरपीएससी: प्राध्यापक-विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर - RPSC Ajmer - RPSC AJMER

संबंधित विभाग देगा सूचना: मेहता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और सबमिट करने के बाद प्रिन्ट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को 2 प्रतियों में प्रिन्ट कर अपने पास संभाल कर रखें. संस्कृत शिक्षा विभाग की सूचना के अनुसार निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेजों और स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होवें. इसके लिए संबंधित विभाग की ओर से ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचित कराने की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: आरपीएससी: प्राध्यापक विद्यालय भर्ती परीक्षा में जयपुर के एक सेंटर में किया बदलाव - RPSC AJMER

साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अलग से कोई सूचना अभ्यर्थियों को प्रेषित नहीं की जाएगी. विभाग की ओर से दस्तावेज सत्यापन निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी को अपात्र मानते हुए परिणाम में विचारित नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग से दस्तावेज जांच, सत्यापन के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग की ओर से आयोग को भेजी जाएगी. इसके बाद आयोग की ओर से परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को भेजे जाएंगे.

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत सामान्य व्याकरण और हिंदी विषय की विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत ऑनलाइन आवेदन भरने एवं दस्तावेज सत्यापन के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के विषय सामान्य व्याकरण और हिंदी के लिए 9 अप्रैल को घोषित विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों को दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी. विचारित सूची में अस्थाई रुप से सम्मिलित किए गए सभी अभ्यर्थी अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी-अप्लाई नाउ का चयन कर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें. ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र भरने के लिए आयोग की ओर से 17 से 23 अप्रैल को रात्रि 11:59 मिनट तक लिंक खोला जाएगा. आवेदन-पत्र और दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग (संस्कृत शिक्षा विभाग) की ओर से ही की जाएगी.

पढ़ें: आरपीएससी: प्राध्यापक-विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर - RPSC Ajmer - RPSC AJMER

संबंधित विभाग देगा सूचना: मेहता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और सबमिट करने के बाद प्रिन्ट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को 2 प्रतियों में प्रिन्ट कर अपने पास संभाल कर रखें. संस्कृत शिक्षा विभाग की सूचना के अनुसार निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेजों और स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होवें. इसके लिए संबंधित विभाग की ओर से ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचित कराने की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: आरपीएससी: प्राध्यापक विद्यालय भर्ती परीक्षा में जयपुर के एक सेंटर में किया बदलाव - RPSC AJMER

साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अलग से कोई सूचना अभ्यर्थियों को प्रेषित नहीं की जाएगी. विभाग की ओर से दस्तावेज सत्यापन निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी को अपात्र मानते हुए परिणाम में विचारित नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग से दस्तावेज जांच, सत्यापन के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग की ओर से आयोग को भेजी जाएगी. इसके बाद आयोग की ओर से परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को भेजे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.