ETV Bharat / state

RAS-RFS अधिकारी ने थामा एक दूसरे का हाथ, पेश की सादगी की मिसाल - EXAMPLE OF SIMPLICITY

न घोड़ी, न बाजा और न बाराती. आरएएस अधिकारी ज्योत्सना खेड़ा व आरएफएस अधिकारी योगेश वर्मा बंधे शादी के बंधन में.

RAS and RAF Officer Marriage
योगेश वर्मा और ज्योत्सना खेड़ा (Sawai Madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 4:08 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 4:16 PM IST

2 Min Read

सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय के मान टाउन क्लब में दो सरकारी अधिकारी ने बिना दहेज शादी कर एक अनूठी मिसाल पेश की है. उच्च सेवाओं में चयन के बाद समाज को फिजूलखर्ची से रोकने का उद्देश्य, सकारात्मक मैसेज देने की पहल के साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान वन सेवा के अधिकारी ने एक दूजे का हाथ थामा.

साधारण तरीके से मान टाउन क्लब में जयपुर निवासी RAS ज्योत्सना खेड़ा 2024 बैच की और अलवर के RFS 2022 योगेश वर्मा ने बुधवार को बिना दिखावा किए एक दूजे को वरमाला पहनाकर दांपत्य बंधन में बंध एक दूसरे का हाथ थामा. खास बात यह रही कि इस शादी के जरिए खर्चीले विवाह और दहेज मुक्त समाज का संदेश दिया गया. कोर्ट मैरिज के जरिए बुधवार सुबह मानटाउन क्लब में गिने चुने मेहमानों के समक्ष दोनों हमसफर बने.

किसने क्या कह,सुनिए... (ETV Bharat Sawai Madhopur)

2024 बैच की RAS ज्योत्सना खेड़ा वर्तमान में परिवीक्षा अवधि पूरी कर रहीं हैं. मलारना डूंगर के SDM का पदभार संभाल रही हैं. वहीं, 2022 बैच के RFS अधिकारी योगेश वर्मा फलोदी और पालीघाट क्षेत्र के ACF पद पर कार्यरत हैं. RAS ज्योत्सना के पिता रिटायर्ड IAS कैलाश बैरवा पूर्व में सवाई माधोपुर में पोस्टेड रह चुके हैं. उनकी सवाई माधोपुर जिले में पोस्टिंग दोनों अधिकारियों की जिंदगी में एक यादगार लम्हा बन गई. ये शादी दोनों के माता-पिता और कुछ गिने चुने मेहमानों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई.

पढ़ें : शादी बना सादगी की मिसाल! एक रुपए और नारियल में संपन्न हुआ विधायक की बहन का विवाह - UNIQUE MARRIAGE IN KUCHAMAN

आरएएस अधिकारी ज्योत्सना खेड़ा व आरएफएस योगेश वर्मा ने बताया कि समाज में सकारात्मकता ऊर्जा आए, जिसको लेकर उन्होंने इस तरीके से एक दूसरे का हाथ थामा और न घोड़ी, न बाराती और न कोई तामझाम के गिने चुने मेहमानों के बीच शादी केवल वरमाला पहनाकर की.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, एडीएम, जिला परिषद सीईओ, उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह, रणथंभोर डीएफओ रामानंद भांकर सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय के मान टाउन क्लब में दो सरकारी अधिकारी ने बिना दहेज शादी कर एक अनूठी मिसाल पेश की है. उच्च सेवाओं में चयन के बाद समाज को फिजूलखर्ची से रोकने का उद्देश्य, सकारात्मक मैसेज देने की पहल के साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान वन सेवा के अधिकारी ने एक दूजे का हाथ थामा.

साधारण तरीके से मान टाउन क्लब में जयपुर निवासी RAS ज्योत्सना खेड़ा 2024 बैच की और अलवर के RFS 2022 योगेश वर्मा ने बुधवार को बिना दिखावा किए एक दूजे को वरमाला पहनाकर दांपत्य बंधन में बंध एक दूसरे का हाथ थामा. खास बात यह रही कि इस शादी के जरिए खर्चीले विवाह और दहेज मुक्त समाज का संदेश दिया गया. कोर्ट मैरिज के जरिए बुधवार सुबह मानटाउन क्लब में गिने चुने मेहमानों के समक्ष दोनों हमसफर बने.

किसने क्या कह,सुनिए... (ETV Bharat Sawai Madhopur)

2024 बैच की RAS ज्योत्सना खेड़ा वर्तमान में परिवीक्षा अवधि पूरी कर रहीं हैं. मलारना डूंगर के SDM का पदभार संभाल रही हैं. वहीं, 2022 बैच के RFS अधिकारी योगेश वर्मा फलोदी और पालीघाट क्षेत्र के ACF पद पर कार्यरत हैं. RAS ज्योत्सना के पिता रिटायर्ड IAS कैलाश बैरवा पूर्व में सवाई माधोपुर में पोस्टेड रह चुके हैं. उनकी सवाई माधोपुर जिले में पोस्टिंग दोनों अधिकारियों की जिंदगी में एक यादगार लम्हा बन गई. ये शादी दोनों के माता-पिता और कुछ गिने चुने मेहमानों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई.

पढ़ें : शादी बना सादगी की मिसाल! एक रुपए और नारियल में संपन्न हुआ विधायक की बहन का विवाह - UNIQUE MARRIAGE IN KUCHAMAN

आरएएस अधिकारी ज्योत्सना खेड़ा व आरएफएस योगेश वर्मा ने बताया कि समाज में सकारात्मकता ऊर्जा आए, जिसको लेकर उन्होंने इस तरीके से एक दूसरे का हाथ थामा और न घोड़ी, न बाराती और न कोई तामझाम के गिने चुने मेहमानों के बीच शादी केवल वरमाला पहनाकर की.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, एडीएम, जिला परिषद सीईओ, उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह, रणथंभोर डीएफओ रामानंद भांकर सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : April 9, 2025 at 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.