सरायकेला-खरसावां: जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में संविधान बचाओ रैली आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रूप से मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि तानाशाह सरकार आम लोगों के मौलिक अधिकारों को कुचलने का काम कर रही है. लिखने का अधिकार, बोलने का अधिकार, इच्छा व्यक्त करने के अधिकार का हनन किया जा रहा है. केंद्र सरकार के जन विरोधी नीति, मजदूर विरोधी नीति के चलते ही कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में संविधान बचाओ रैली के माध्यम से आम लोगों को जागरूक कर रही है.
वहीं इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा आलम ने कहा कि आज भाजपा के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पूरे देश भर में एक संकल्प लिया है कि संविधान को बचाने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी. इसके लिए संविधान बचाओ रैली आयोजित की जा रही है.
वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को डराया-धमकाया जा रहा है. संविधान के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. इसे कांग्रेस पार्टी हर हाल में रोकेगी. वहीं आयोजित संविधान बचाओ रैली को प्रदेश और जिले के वरीय नेताओं ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने की.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर संजीव श्रीवास्तव, आनंद बिहारी दुबे, सुरेश धारी, राकेश तिवारी, पर्यवेक्षक रामाश्रय, केपी सोरेन प्रसाद, जिला महासचिव रमाशंकर पांडे, उपाध्यक्ष ऋषि मिश्रा, जमाल अशरफ बबन, उपेंद्र शर्मा, रामवृक्ष गुप्ता, छोटराय किस्कू, देबू चटर्जी, जगदीश नारायण चौबे, तसलीमा मल्लिक, झरना मन्ना, अनामिका सरकार, संगीता प्रधान, मिसर बंसरीयार, सविता साव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
भाजपा संविधान खत्म कर मनुस्मृति लागू करना चाहती है: केशव महतो कमलेश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का केंद्र पर निशाना, कहा- लोगों के संवैधानिक अधिकारों का किया जा रहा हनन