ETV Bharat / state

बजट पर सौरभ भारद्वाज ने उठाया सवाल कहा-ये तो बताएं एक लाख करोड़ आएगा कहां से? - SAURABH BHARDWAJ ATTACKS BJP GOVT

पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली बजट को लेकर रेखा सरकार पर हमला बोला है, भारद्वाज ने सीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

सौरभ भारद्वाज का सीएम रेखा पर  झूठ बोलने का आरोप
सौरभ भारद्वाज का सीएम रेखा पर झूठ बोलने का आरोप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : March 26, 2025 at 1:34 PM IST

Updated : March 26, 2025 at 5:23 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली : पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली बजट पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि इस बजट ने साबित कर दिया है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार झूठ बोल रही है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की BJP सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट से यह साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता झूठ बोलती हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना की राशि महिलाओं के खाते में आने के सवाल पर कहा था कि पूर्व दिल्ली सरकार या कहें केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का सरकारी खजाना खाली कर दिया था.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बजट के दौरान सीएम के मुंह से सच निकल गया. उन्होंने कहा कि बजट की शुरुआत में ओपनिंग बैलेंस 2965 करोड़ रुपये दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि AAP ने सरकारी खजाना खाली नहीं किया बल्कि 2965 हज़ार करोड़ छोड़ कर हम आए हैं. इसलिए कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को सरकार चलानी आती थी, उन्होंने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम 1 लाख करोड़ का बजट पेश कर रहे हैं लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये एक लाख करोड़ आएगा कहां से.

सौरभ भारद्वाज का सीएम रेखा पर झूठ बोलने का आरोप (ETV BHARAT)

इसके पहले AAP के कई नेताओं ने दिल्ली के बजट को हवा- हवाई और लोगों को भ्रमित करने वाला बताया. दिल्ली बजट पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "जो बजट बीजेपी ने सदन में पेश किया है, उसको अगर एक शब्द में कहा जाए तो यह हवा-हवाई बजट है. इस एक लाख करोड़ रुपए के बजट का कोई आधार नहीं है. दिल्ली सरकार को कहीं से भी एक लाख करोड़ रुपए का राजस्व नहीं मिलने वाला है इसीलिए हमने सवाल उठाया था कि आर्थिक सर्वेक्षण सदन में क्यों नहीं पेश किया गया?. उन्होंने सदन में निराधार बजट पेश किया है."

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार को खुला चैलेंज भी दिया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी बजट के इकोनॉमिक सर्वे के साथ उसमें आने वाले टैक्स और रेवेन्यू के आंकड़ों को सदन पटल पर रखें. आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी ने फर्जी बजट पेश किया. इकोनॉमिक सर्वे से इस बजट का पर्दाफाश हो जाएगा.

यूपी के बीजेपी सरकार पर हिंदुओं को शराबी बनाने का आरोप (ETV BHARAT)

"यूपी की बीजेपी सरकार पर एक बोतल पर एक फ्री शराब बांट रही" : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकार हिन्दुओं को शराबी बनाने के लिए शराब की एक बोतल पर एक फ्री बांट रही है. यूपी में शराब के ठेकों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं और दूर-दूर से लोग शराब खरीदने के लिए आ रहे हैं. यह जानकारी देते हुए ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यूपी की योगी सरकार और भाजपा से सवाल किया कि एक बोतल पर एक फ्री देने वाली दुकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है और इन दुकानों पर बुलडोजर कब चलेगा, क्या योगी सरकार भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की सलाह लेकर एक बोतल पर एक फ्री की पॉलिसी चला रही है? अगर ऐसा नहीं है तो भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चुप क्यों है और क्या वह इस योजना को रुकवाएगा ?

ये भी पढ़ें :

Delhi Budget 2025: CM रेखा गुप्ता ने पेश किया 'हवा हवाई' बजट; जानिए आतिशी ने ऐसा क्यों कहा?

जनहित से जुड़ी योजनाएं जारी रहेंगी, किसी तरह का संदेह करना गलत: कैलाश गहलोत

नई दिल्ली : पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली बजट पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि इस बजट ने साबित कर दिया है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार झूठ बोल रही है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की BJP सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट से यह साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता झूठ बोलती हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना की राशि महिलाओं के खाते में आने के सवाल पर कहा था कि पूर्व दिल्ली सरकार या कहें केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का सरकारी खजाना खाली कर दिया था.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बजट के दौरान सीएम के मुंह से सच निकल गया. उन्होंने कहा कि बजट की शुरुआत में ओपनिंग बैलेंस 2965 करोड़ रुपये दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि AAP ने सरकारी खजाना खाली नहीं किया बल्कि 2965 हज़ार करोड़ छोड़ कर हम आए हैं. इसलिए कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को सरकार चलानी आती थी, उन्होंने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम 1 लाख करोड़ का बजट पेश कर रहे हैं लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये एक लाख करोड़ आएगा कहां से.

सौरभ भारद्वाज का सीएम रेखा पर झूठ बोलने का आरोप (ETV BHARAT)

इसके पहले AAP के कई नेताओं ने दिल्ली के बजट को हवा- हवाई और लोगों को भ्रमित करने वाला बताया. दिल्ली बजट पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "जो बजट बीजेपी ने सदन में पेश किया है, उसको अगर एक शब्द में कहा जाए तो यह हवा-हवाई बजट है. इस एक लाख करोड़ रुपए के बजट का कोई आधार नहीं है. दिल्ली सरकार को कहीं से भी एक लाख करोड़ रुपए का राजस्व नहीं मिलने वाला है इसीलिए हमने सवाल उठाया था कि आर्थिक सर्वेक्षण सदन में क्यों नहीं पेश किया गया?. उन्होंने सदन में निराधार बजट पेश किया है."

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार को खुला चैलेंज भी दिया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी बजट के इकोनॉमिक सर्वे के साथ उसमें आने वाले टैक्स और रेवेन्यू के आंकड़ों को सदन पटल पर रखें. आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी ने फर्जी बजट पेश किया. इकोनॉमिक सर्वे से इस बजट का पर्दाफाश हो जाएगा.

यूपी के बीजेपी सरकार पर हिंदुओं को शराबी बनाने का आरोप (ETV BHARAT)

"यूपी की बीजेपी सरकार पर एक बोतल पर एक फ्री शराब बांट रही" : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकार हिन्दुओं को शराबी बनाने के लिए शराब की एक बोतल पर एक फ्री बांट रही है. यूपी में शराब के ठेकों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं और दूर-दूर से लोग शराब खरीदने के लिए आ रहे हैं. यह जानकारी देते हुए ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यूपी की योगी सरकार और भाजपा से सवाल किया कि एक बोतल पर एक फ्री देने वाली दुकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है और इन दुकानों पर बुलडोजर कब चलेगा, क्या योगी सरकार भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की सलाह लेकर एक बोतल पर एक फ्री की पॉलिसी चला रही है? अगर ऐसा नहीं है तो भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चुप क्यों है और क्या वह इस योजना को रुकवाएगा ?

ये भी पढ़ें :

Delhi Budget 2025: CM रेखा गुप्ता ने पेश किया 'हवा हवाई' बजट; जानिए आतिशी ने ऐसा क्यों कहा?

जनहित से जुड़ी योजनाएं जारी रहेंगी, किसी तरह का संदेह करना गलत: कैलाश गहलोत

Last Updated : March 26, 2025 at 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.