रोहतास: बिहार के रोहतास के रहने वाले एयरफोर्स में चीफ इंजीनियर सत्येंद्र नाथ मिश्रा की यूपी के प्रयागराज में अपराधियों ने आधी रात में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के एक आरोपी को जहां यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ इस कांड में अब नया मोड़ आ गया है. दरअसल, चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की हत्या के बाद उनकी धर्मपत्नी वत्सला मिश्रा ने न्याय की गुहार लगाई है.
एयरफोर्स इंजीनियर की पत्नी ने की अपील: सत्येंद्र नाथ मिश्रा की पत्नी वत्सला मिश्रा ने अपने पति की हत्या की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उनके पति ने पूरी ईमानदारी और लगन के साथ दो दशकों तक देश की सेवा की. ऐसे में उनके पति की हत्या ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है. वत्सला मिश्रा ने कहा कि इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच होनी चाहिए ताकि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिल सके.
"मेरे पति पूरी लगन ईमानदारी और सम्मान के साथ दो दशकों से देश की सेवा कर रहे थे. ऐसे में पति की हत्या ने मुझे झकझोर कर रख दिया है. पूरी घटना की जांच हाई लेवल की एजेंसी करे ताकि हमें न्याय मिल सके." - वत्सला मिश्रा, एयरफोर्स इंजीनियर पत्नी
एयरफोर्स के कॉलोनी में हुई हत्या: प्रयागराज में 29 मार्च को इंडियन एयर फोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. एयरफोर्स के वर्क इंजीनियर एसएन मिश्रा की हत्या तकरीबन सुबह के 3:30 की गई थी. जब वह एयरफोर्स के सरकारी कॉलोनी में स्थित अपने आवास पर सोए हुए थे.

कमरे में घुसकर मारी गोली: अज्ञात हमलावर ने दरवाजे पर पहुंचकर बेल बजाई तभी बाहरी कमरे में उनके आते ही खिड़की से उन्हें गोली मार दी. हाई सिक्युरिटी जोन कॉलोनी में बाहरी शख्स के द्वारा घुसकर चीफ इंजीनियर की हत्या की घटना ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए थे.
फॉरेंसिक टीम कर रही जांच: 51 साल के एसएन मिश्रा बिहार के रोहतास के कोचस रहने वाले थे और वह प्रयागराज में तैनात थे. हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के तमाम अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी.
एक आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. पुलिस टीम को अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर यूपी पुलिस ने हत्या के आरोप में सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों की माने तो पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लाल बिहार बरौली निवासी बाबू पासी के मां-बाप को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की चोरी की थी योजना: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी को मर्डर मामले में जेल में बंद अपने ही बड़े भाई को छुड़ाने के लिए बड़ी रकम की जरूरत थी. जिसकी पूर्ति के लिए सत्येंद्र नाथ मिश्रा के आवास पर चोरी की योजना बनाई गई.
आरोपी के मां-पिता भी शामिल: आरोपी के मां-बाप ने पहले रेकी की थी. जिसके बाद बेटा बाबू पासी चोरी और लूट करने के लिए वहां पहुंचा, लेकिन असफल रहने पर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस और गैस कटर भी बरामद किया गया है.
पहले भी की थी चोरी का प्रयास: आरोपी 15 दिन पहले भी अपने साथी के साथ लूट के नियत से पहुंचा था लेकिन वह सफल नहीं हो पाया था. इसके बाद वह दोबारा अकेले ही 28 मार्च यानी शुक्रवार की रात 2:30 बजे पेड़ के जरिए बाउंड्री फांद कर सत्येंद्र नाथ मिश्रा के आवास में पहुंचा था.
10 लाख की चोरी की थी उम्मीद: आरोपी को इसबार उम्मीद थी कि तकरीबन 10 लाख रुपये मिल जाएंगे. आरोपी ने पहले घर दरवाजा काटने का प्रयास किया और असफल रहा. इसके बाद उसने घंटी बजाई. जब सत्येंद्र हॉल में आए तो खिड़की का सहारा लेकर पिस्टल से गोली मारकर वह फरार हो गया.
यूपी पुलिस से मिले परिजन: पुलिस ने एयरफोर्स इंजीनियर एसएन मिश्रा मर्डर केस का खुलासा तो कर दिया है लेकिन परिवार के लोगों ने दो दिनों पहले प्रयागराज जाकर पुलिस अफसरों से मुलाकात भी की थी. प्रयागराज पुलिस ने परिजनों को जांच की प्रगति से अवगत भी कराया था. दोषियों के खिलाफ सबूत जुटाकर उन्हें कड़ी सजा दिलाने का भरोसा भी दिया है.
सीबीआई जांच की मांग: आरजेडी जिला महासचिव राम प्रवेश कुशवाहा ने बताया कि परिवार वाले पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. जिले के कोचस में भी चीफ इंजीनियर की हत्या से मर्माहत लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच की मांग की है.
"दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. एसएन मिश्रा समाज के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल थे. योगी सरकार इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार है." - राम प्रवेश कुशवाहा, जिला महासचिव, राजद