सतना: अस्पतालों में बिजली पानी नहीं हो तो कितना मुश्किल होगा इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा देने गांव-गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले लेकिन मरीजों को बिजली पानी की सुविधा नहीं मिली. बात सतना के कोटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की हो रही है यहां लगभग 10 साल में कई गांवों में 10 उप स्वास्थ्य केन्द्र खोल गए लेकिन उनमें बिजली पानी की सुविधा नहीं दी गई. स्वास्थ्य महकमे की लंबे समय के बाद नींद टूटी और उन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में बिजली पानी की अब सुविधा मुहैया कराई गई है.
मरीजों को होना पड़ता था परेशान
सतना में एक जिला अस्पताल और एक सिविल अस्पताल के अलावा करीब 195 सामुदायिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र हैं. बता दें कि कोटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 10 उप स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं. इन केंद्रों में अब तक बिजली कनेक्शन हुए नहीं थे. जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
सीएमएचओ ने लिया संज्ञान
यह मामला जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इस मामले में संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों से बिजली कनेक्शन को लेकर पूरी जानकारी ली. इसके बाद जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर बिजली की व्यवस्था मुहैया करने के लिए कहा. 15 दिनों के अंदर 10 उप स्वास्थ्य केंद्रों में से 7 उप स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली कनेक्शन कराया गया और 2 उप स्वास्थ्य केंद्र भवन विहीन संचालित हो रहे थे. जिनके लिए भवन निर्माण की कार्रवाई तेज कर दी गई है. ताकि जल्द भवन निर्माण हो सके.
- बड़वानी अस्पताल ने खोजा भीड़ का इलाज, महिलाओं से मिलने करना होगा यह काम
- छतरपुर में स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज
बिजली पानी की सप्लाई शुरू
सीएमएचओ एल के तिवारी ने बताया कि "यह खबर आपके माध्यम से हमारे संज्ञान में आई थी, जिसे प्रमुखता से लिया गया. सतना जिले में कुल 195 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं. कोटर क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली नहीं है और कुछ जगह पर भवन नहीं हैं. जबकि इसके लिए शासन स्तर पर एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर होता हैं. जिनका एक जन आरोग्य खाता होता है, जिसके लिए इन्हें निर्देश दिया गया था. कोटर के अंतर्गत आने वाले 7 उप स्वास्थ्य केंद्रों में विद्युत कनेक्शन अब हो गए हैं. अब यहां पर बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होने लगी है."