ETV Bharat / state

निजी स्कूलों में किताबों पर मुनाफाखोरी, सतना कलेक्टर ने सिखाया कड़ा सबक - SATNA FINE ON PRIVATE SCHOOLS

प्राइवेट स्कूलों पर लगातार कार्रवाई के बाद भी मनमानी जारी. सतना कलेक्टर ने सख्त रुख दिखाते हुए 18 स्कूलों पर जुर्माना लगाया.

satna fine on private schools
सतना जिले के 18 स्कूलों पर लगा जुर्माना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2025 at 3:39 PM IST

2 Min Read

सतना: सतना जिले के प्राइवेट स्कूलों पर कलेक्टर का चाबुक चला. इन स्कूलों में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों को चलाया जा रहा था. जबकि नियम है कि एनसीईआरटी की पुस्तकें ही चलाई जाएं. मोटा कमीशन पाने के लिए निजी स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किताबें चलाई जाती हैं. इस मामले में पैरेंट्स की लगातार शिकायतें कलेक्टर को मिल रही थीं. कलेक्टर ने जांच करने के बाद सतना जिले के 18 स्कूलों पर भारी-भरकम जुर्माना ठोका. इससे निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप है.

पैरेंट्स की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने की जांच

गौरतलब है कि सरकार द्वारा लगातार निजी स्कूलों को नसीहत दी जा रही है कि NCRT की किताबों का संचालन करें. इसका पालन कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके बाद भी निजी स्कूलों पर कोई असर नहीं हो रहा था. अभिभावकों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए. जांच में पाया गया कि सतना जिले के 18 निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से NCERT की किताबों को दरकिनार कर निजी प्रकाशकों की किताबें चलवाई जा रही हैं.

सतना जिला शिक्षा अधिकारी तरुणेंद्र प्रताप सिंह (ETV BHARAT)

18 स्कूलों पर 2-2 लाख रुपये जुर्माना ठोका

इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी तरुणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया "सतना जिले के प्राइवेट स्कूलों की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. पैरेंट्स का कहना था कि निजी स्कूलों में NCERT की किताबों की जगह प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें चलाई जा रही हैं. ऐसे स्कूलों को शोकाज नोटिस जारी किए गए. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर जांच के लिए 30 सदस्यीय टीम बनाई गई. जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई. कलेक्टर ने इन 18 स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए 17 स्कूलों पर 2-2 लाख रुपए और एक स्कूल पर 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है."

सतना: सतना जिले के प्राइवेट स्कूलों पर कलेक्टर का चाबुक चला. इन स्कूलों में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों को चलाया जा रहा था. जबकि नियम है कि एनसीईआरटी की पुस्तकें ही चलाई जाएं. मोटा कमीशन पाने के लिए निजी स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किताबें चलाई जाती हैं. इस मामले में पैरेंट्स की लगातार शिकायतें कलेक्टर को मिल रही थीं. कलेक्टर ने जांच करने के बाद सतना जिले के 18 स्कूलों पर भारी-भरकम जुर्माना ठोका. इससे निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप है.

पैरेंट्स की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने की जांच

गौरतलब है कि सरकार द्वारा लगातार निजी स्कूलों को नसीहत दी जा रही है कि NCRT की किताबों का संचालन करें. इसका पालन कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके बाद भी निजी स्कूलों पर कोई असर नहीं हो रहा था. अभिभावकों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए. जांच में पाया गया कि सतना जिले के 18 निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से NCERT की किताबों को दरकिनार कर निजी प्रकाशकों की किताबें चलवाई जा रही हैं.

सतना जिला शिक्षा अधिकारी तरुणेंद्र प्रताप सिंह (ETV BHARAT)

18 स्कूलों पर 2-2 लाख रुपये जुर्माना ठोका

इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी तरुणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया "सतना जिले के प्राइवेट स्कूलों की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. पैरेंट्स का कहना था कि निजी स्कूलों में NCERT की किताबों की जगह प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें चलाई जा रही हैं. ऐसे स्कूलों को शोकाज नोटिस जारी किए गए. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर जांच के लिए 30 सदस्यीय टीम बनाई गई. जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई. कलेक्टर ने इन 18 स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए 17 स्कूलों पर 2-2 लाख रुपए और एक स्कूल पर 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.