ETV Bharat / state

आदिवासी महिलाओं की सपनों की उड़ान पूरी, बोलीं-ऐसा तो पहले कभी नहीं सोचा था - PM MODI INAUGURATE SATNA AIRPORT

पीएम नरेंद्र मोदी ने सतना एयरपोर्ट का किया वर्चुअल लोकार्पण. 7 आदिवासी महिलाओं ने सबसे पहले की हवाई यात्रा.

PM MODI INAUGURATE SATNA AIRPORT
पीएम नरेंद्र मोदी ने सतना एयरपोर्ट का किया वर्चुअल लोकार्पण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2025 at 6:00 PM IST

3 Min Read

सतना: देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर शनिवार को सतना एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण भोपाल से किया गया. सतना एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद जिले की 7 आदिवासी महिलाओं को सबसे पहले यात्रा करवाई गई. सतना से रीवा तक की यह यात्रा की गई. महिलाओं में हवाई यात्रा को लेकर बहुत उत्साह दिखा. देश के पीएम की तारीफ करते हुए महिलाओं ने उन्हें धन्यवाद दिया.

एयरपोर्ट पर उतरेगा 19 सीटर विमान

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सतना में बनाई गई हवाई पट्टी को एयरपोर्ट का रूप दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल से इसका वर्चुअल लोकार्पण. बता दें कि 37 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट में 19 सीटर विमान उतरेगा. यहां से यह विमान भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सिंगरौली, खजुराहो एयरपोर्ट तक उड़ान भरेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहेल, राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के अलावा कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

7 आदिवासी महिलाओं ने सबसे पहले की हवाई यात्रा (ETV Bharat)

7 आदिवासी महिलाओं ने की हवाई यात्रा

सतना एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद 7 आदिवासी महिलाओं को सतना से रीवा तक हवाई यात्रा कराई गई. हवाई यात्रा करने वाली महिलाओं में छोटी बाई कोल, कैमा गांव, पार्षद बूटी कोल निवासी नगर पंचायत कोठी, संगीता कोल, सतना, सुमित्रा आदिवासी रामपुर बाघेलान, पार्षद ऋतु कोल, मैहर, भूरी कोल,सतना और मैना देवी कोल माधवगढ़ ने सतना से रीवा तक उड़ान भरी.

parshad Ritu Kol, Maihar
पार्षद ऋतु कोल, मैहर (ETV Bharat)

मैहर की ऋतु कोल ने बताया कि "कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं सामान्य महिला कभी हवाई जहाज में घूम सकूंगी. हम लोग घर के आंगन में से कभी-कभी ऊपर से जा रहे हवाई जहाज को देख कर खुश हुआ करते थे लेकिन आज प्रधानमंत्री ने हम असहाय लोगों को भी हवाई यात्रा का अवसर प्रदान किया यह बहुत बड़ी बात है."

7 tribal women first travel by plane
7 आदिवासी महिलाओं ने सबसे पहले की हवाई यात्रा (ETV Bharat)

उद्योग और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

अत्याधुनिक एयरपोर्ट से अब सतना और पूरे विंध्य क्षेत्र के लोगों का हवाई यात्रा का सपना साकार होने जा रहा है. यहां 1200 मीटर लंबा रनवे बनाया गया है. यहां 19 सीटर विमान लैंड कर सकेंगे. सतना एयरपोर्ट सभी सुविधाओं से लैस है. यहां टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, सुरक्षा बाउंड्री वॉल, वीआईपी लाउंज, फायर स्टेशन, एंबुलेंस, और विशेष जरूरतमंदों के लिए भी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहेल ने बताया कि "सतना एयरपोर्ट के शुभारंभ से न केवल शहर बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए औद्योगिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में पंख लगेंगे. जिससे यहां निवेश, उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे." इस एयरपोर्ट के शुभारंभ होने से भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट और मैहर की शारदा देवी आने वालों यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी.

सतना: देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर शनिवार को सतना एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण भोपाल से किया गया. सतना एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद जिले की 7 आदिवासी महिलाओं को सबसे पहले यात्रा करवाई गई. सतना से रीवा तक की यह यात्रा की गई. महिलाओं में हवाई यात्रा को लेकर बहुत उत्साह दिखा. देश के पीएम की तारीफ करते हुए महिलाओं ने उन्हें धन्यवाद दिया.

एयरपोर्ट पर उतरेगा 19 सीटर विमान

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सतना में बनाई गई हवाई पट्टी को एयरपोर्ट का रूप दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल से इसका वर्चुअल लोकार्पण. बता दें कि 37 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट में 19 सीटर विमान उतरेगा. यहां से यह विमान भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सिंगरौली, खजुराहो एयरपोर्ट तक उड़ान भरेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहेल, राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के अलावा कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

7 आदिवासी महिलाओं ने सबसे पहले की हवाई यात्रा (ETV Bharat)

7 आदिवासी महिलाओं ने की हवाई यात्रा

सतना एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद 7 आदिवासी महिलाओं को सतना से रीवा तक हवाई यात्रा कराई गई. हवाई यात्रा करने वाली महिलाओं में छोटी बाई कोल, कैमा गांव, पार्षद बूटी कोल निवासी नगर पंचायत कोठी, संगीता कोल, सतना, सुमित्रा आदिवासी रामपुर बाघेलान, पार्षद ऋतु कोल, मैहर, भूरी कोल,सतना और मैना देवी कोल माधवगढ़ ने सतना से रीवा तक उड़ान भरी.

parshad Ritu Kol, Maihar
पार्षद ऋतु कोल, मैहर (ETV Bharat)

मैहर की ऋतु कोल ने बताया कि "कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं सामान्य महिला कभी हवाई जहाज में घूम सकूंगी. हम लोग घर के आंगन में से कभी-कभी ऊपर से जा रहे हवाई जहाज को देख कर खुश हुआ करते थे लेकिन आज प्रधानमंत्री ने हम असहाय लोगों को भी हवाई यात्रा का अवसर प्रदान किया यह बहुत बड़ी बात है."

7 tribal women first travel by plane
7 आदिवासी महिलाओं ने सबसे पहले की हवाई यात्रा (ETV Bharat)

उद्योग और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

अत्याधुनिक एयरपोर्ट से अब सतना और पूरे विंध्य क्षेत्र के लोगों का हवाई यात्रा का सपना साकार होने जा रहा है. यहां 1200 मीटर लंबा रनवे बनाया गया है. यहां 19 सीटर विमान लैंड कर सकेंगे. सतना एयरपोर्ट सभी सुविधाओं से लैस है. यहां टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, सुरक्षा बाउंड्री वॉल, वीआईपी लाउंज, फायर स्टेशन, एंबुलेंस, और विशेष जरूरतमंदों के लिए भी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहेल ने बताया कि "सतना एयरपोर्ट के शुभारंभ से न केवल शहर बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए औद्योगिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में पंख लगेंगे. जिससे यहां निवेश, उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे." इस एयरपोर्ट के शुभारंभ होने से भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट और मैहर की शारदा देवी आने वालों यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.