सतना: देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर शनिवार को सतना एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण भोपाल से किया गया. सतना एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद जिले की 7 आदिवासी महिलाओं को सबसे पहले यात्रा करवाई गई. सतना से रीवा तक की यह यात्रा की गई. महिलाओं में हवाई यात्रा को लेकर बहुत उत्साह दिखा. देश के पीएम की तारीफ करते हुए महिलाओं ने उन्हें धन्यवाद दिया.
एयरपोर्ट पर उतरेगा 19 सीटर विमान
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सतना में बनाई गई हवाई पट्टी को एयरपोर्ट का रूप दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल से इसका वर्चुअल लोकार्पण. बता दें कि 37 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट में 19 सीटर विमान उतरेगा. यहां से यह विमान भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सिंगरौली, खजुराहो एयरपोर्ट तक उड़ान भरेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहेल, राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के अलावा कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
7 आदिवासी महिलाओं ने की हवाई यात्रा
सतना एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद 7 आदिवासी महिलाओं को सतना से रीवा तक हवाई यात्रा कराई गई. हवाई यात्रा करने वाली महिलाओं में छोटी बाई कोल, कैमा गांव, पार्षद बूटी कोल निवासी नगर पंचायत कोठी, संगीता कोल, सतना, सुमित्रा आदिवासी रामपुर बाघेलान, पार्षद ऋतु कोल, मैहर, भूरी कोल,सतना और मैना देवी कोल माधवगढ़ ने सतना से रीवा तक उड़ान भरी.

मैहर की ऋतु कोल ने बताया कि "कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं सामान्य महिला कभी हवाई जहाज में घूम सकूंगी. हम लोग घर के आंगन में से कभी-कभी ऊपर से जा रहे हवाई जहाज को देख कर खुश हुआ करते थे लेकिन आज प्रधानमंत्री ने हम असहाय लोगों को भी हवाई यात्रा का अवसर प्रदान किया यह बहुत बड़ी बात है."

- PM मोदी ने पाकिस्तान को ललकारा- उधर से गोली चलेगी तो यहां से गोले चलेंगे
- कोलकाता मेट्रो के 41 साल बाद मध्य प्रदेश को तोहफा, इंदौर बना 16वां मेट्रो ट्रेन दौड़ाने वाला शहर
उद्योग और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
अत्याधुनिक एयरपोर्ट से अब सतना और पूरे विंध्य क्षेत्र के लोगों का हवाई यात्रा का सपना साकार होने जा रहा है. यहां 1200 मीटर लंबा रनवे बनाया गया है. यहां 19 सीटर विमान लैंड कर सकेंगे. सतना एयरपोर्ट सभी सुविधाओं से लैस है. यहां टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, सुरक्षा बाउंड्री वॉल, वीआईपी लाउंज, फायर स्टेशन, एंबुलेंस, और विशेष जरूरतमंदों के लिए भी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहेल ने बताया कि "सतना एयरपोर्ट के शुभारंभ से न केवल शहर बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए औद्योगिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में पंख लगेंगे. जिससे यहां निवेश, उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे." इस एयरपोर्ट के शुभारंभ होने से भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट और मैहर की शारदा देवी आने वालों यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी.