सतना: लंबे अंतराल के बाद सतना में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. हवाई जहाज से अपने शहर से दूसरे शहर पहुंचने का लोगों का सपना पूरा होगा. करीब 37 करोड़ रुपए की लागत से यह तैयार हुआ है. 31 मई को पीएम मोदी इस एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इसे लेकर एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरीं कर ली गई हैं. इसके अलावा मंच और सभा स्थल की तैयारी के लिए डोम टेंट लगाया जा रहा है, कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है. बता दें कि लंबे समय से इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही थी. 3 बार इस एयरपोर्ट का लोकार्पण होते-होते रह गया.
पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का लोकार्पण
सतना जिले को विकास की नई उड़ान मिलने जा रही है. करीब 37 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस अत्याधुनिक एयरपोर्ट से अब सतना और पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए हवाई यात्रा का सपना साकार होने जा रहा है. यहां 1200 मीटर लंबा रनवे बनाया गया है. इसे 19 सीटर विमानों के संचालन योग्य बनाया गया है. यह 750 वर्ग मीटर में बनाया गया है, जिसमें 100 यात्रियों की क्षमता है.
एयरपोर्ट पर हैं सभी सुविधाएं
एयरपोर्ट लग्जरी सुविधाओं से लैस है. यहां टर्मिनल बिल्डिंग के साथ एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, सुरक्षा बाउंड्री वॉल, वीआईपी लाउंज, फायर स्टेशन, एंबुलेंस और विशेष जरूरतमंदों के लिए भी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. डीजीसीए से लाइसेंस मिलने के बाद उड़ान संचालन के लिए सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र भी हासिल कर लिए गए हैं.
उद्योग और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सतना एयरपोर्ट के शुभारंभ से न केवल शहर बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए औद्योगिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में मददगार साबित होगा. यहां निवेश, उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. सतना से लगे एयरपोर्ट का शुभारंभ होने से भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट और मैहर की शारदा देवी आने वालों यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी. बड़े प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इसके साथ ही सतना और मैहर जिले में संचालित होने वाले सीमेंट उद्योग को भी बढ़वा मिलेगा.
- दतिया से फ्लाइट उड़ने को तैयार, पलक झपकते पहुंचेंगे भोपाल, किराया बेहद कम
- सिंहस्थ 2028: यात्रा सुगम बनाने मोहन सरकार का मेगा प्लान, हेलीपेड और एयरपोर्ट की सौगात
6 आदिवासी महिलाओं को हवाई यात्रा का अवसर
31 मई को सतना एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद 6 आदिवासी महिलाओं को सतना से रीवा तक हवाई यात्रा कराई जाएगी. इस बारे में भाजपा सांसद गणेश सिंह ने बताया कि 31 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से वर्चुअली सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. सतना की 6 आदिवासी महिलाओं को सतना से रीवा तक हवाई यात्रा कराई जाएगी. इस एयरपोर्ट के शुरुआत से सतना के विकास को एक नई गति मिलेगी. इससे लोग सतना से भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली, खजुराहो सहित इंदौर तक की यात्रा करीब 55 सौ रुपए में कर सकेंगे.